scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमराजनीतिचुनाव से पहले केरल में BJP ने अपनी 'एंटी मुस्लिम' छवि तोड़ने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया

चुनाव से पहले केरल में BJP ने अपनी ‘एंटी मुस्लिम’ छवि तोड़ने के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू किया

केरल भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि टीमें मुस्लिम घरों में जाकर उन्हें राज्य के लिए पार्टी के विकासात्मक दृष्टिकोण से अवगत कराएंगी, जिसमें धर्म से परे सभी लोग शामिल हैं.

Text Size:

तिरुवनंतपुरम: दो अहम चुनावों से पहले केरल बीजेपी ने शुक्रवार को राज्य में बड़ा मुस्लिम संपर्क अभियान शुरू करने की घोषणा की. केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह अभियान पार्टी के मुस्लिम सदस्यों द्वारा संचालित होगा, जिनमें उपाध्यक्ष डॉ. एम. अब्दुल सलाम और समुदाय के अन्य सदस्य शामिल हैं. सलाम 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के एकमात्र मुस्लिम उम्मीदवार थे.

चंद्रशेखर ने कहा कि टीम मुस्लिम परिवारों के घर जाकर पार्टी का विकासवादी दृष्टिकोण बताएगी, जिसमें धर्म के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि यह अभियान पार्टी की “एंटी-मुस्लिम” छवि तोड़ने की कोशिश भी है.

उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी सरकार का विज़न सबका साथ, सबका विकास रहा है. लेकिन यहां सीपीआई(एम) और कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों के मन में ज़हर भरा है. यह कार्यक्रम सच दिखाने के लिए है कि हम हर किसी के साथ काम करेंगे, चाहे वह कोई भी हो और उसकी समस्याएं कुछ भी हों. इसमें राजनीति नहीं है और यह वोटों के लिए नहीं है.” चंद्रशेखर ने कहा कि टीम सभी मुस्लिम घरों में जाकर ‘विकसित केरल’ का विज़न बताएगी.

बीजेपी, जिसके पास केरल में एक भी विधायक नहीं है, यह कार्यक्रम ऐसे समय शुरू कर रही है जब राज्य में एक महीने बाद स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. इसके तुरंत बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

यह रणनीति ऐसे समय आई है जब 2024 लोकसभा चुनाव में ईसाई समुदाय के घरों में व्यक्तिगत संपर्क अभियान ने पार्टी को समुदाय के वोटों का बड़ा हिस्सा दिलाया था. पार्टी ने 2024 में त्रिशूर से अपनी पहली लोकसभा सीट जीती, जहां सुरेश गोपी विजेता बने. त्रिशूर में ईसाई आबादी बड़ी है.

बीजेपी का वोट शेयर 2024 लोकसभा चुनाव में 16.68 प्रतिशत रहा, जो 2019 के 13 प्रतिशत से अधिक है. 2021 विधानसभा चुनाव में यह 11.3 प्रतिशत था. मार्च से पार्टी की कमान संभाल रहे राजीव चंद्रशेखर के नेतृत्व में पार्टी का कैंपेन विकास और केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार पर केंद्रित है.

2011 की जनगणना के अनुसार, केरल में हिंदू आबादी 54.7 प्रतिशत, मुस्लिम 26.6 प्रतिशत और ईसाई 18.4 प्रतिशत है. पार्टी ने 2023 में ईद पर भी एक संपर्क अभियान चलाया था, जिसमें कार्यकर्ता मुस्लिम घरों में गए थे.

दिप्रिंट से बात करते हुए केरल बीजेपी नेता जीजी जोसेफ ने कहा कि यह पहल पार्टी को “एंटी-मुस्लिम” कहे जाने की छवि से बाहर निकालने के लिए है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में मुस्लिम समुदाय के कई लोग पार्टी में शामिल हुए हैं और बीजेपी हमेशा सभी समुदायों तक पहुंचती रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी का वोट शेयर लगातार बढ़ रहा है और आगामी चुनावों में बड़े नतीजों की उम्मीद है. “बीजेपी अब जीतने वाली पार्टी बन गई है.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: सूडान साबित करता है कि जब दुनिया ख़ूनी शासकों पर लगाम नहीं लगाती, तो नतीजे कितने भयानक होते हैं


 

share & View comments