scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिपंजाब में जीत के बाद AAP का देशभर में विस्तार पर काम शुरू, 9 राज्यों के लिए नये पदाधिकारी बनाए

पंजाब में जीत के बाद AAP का देशभर में विस्तार पर काम शुरू, 9 राज्यों के लिए नये पदाधिकारी बनाए

पार्टी ने एक बयान में नौ राज्यों के लिए नियुक्त नए पदाधिकारियों के नाम जारी करते हुए कहा, 'आने वाले दिनों में' पार्टी अन्य राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों के नामों की 'जल्द' घोषणा करेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब में अपनी शानदार जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को अपने देशव्यापी विस्तार की दिशा में पहला कदम उठाया और नौ राज्यों के लिए नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की. इन राज्यों में वो भी शामिल हैं, जहां इस साल और 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

पार्टी ने एक बयान में नौ राज्यों के लिए नियुक्त नए पदाधिकारियों के नाम जारी करते हुए कहा, ‘आने वाले दिनों में’ पार्टी अन्य राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों के नामों की ‘जल्द’ घोषणा करेगी.

बयान में कहा गया, ‘आप जिन राज्यों को अब लक्षित करना चाहती है उनमें अपना अभियान चलाने और उन राज्यों में पार्टी के आधार का विस्तार करने के लिए उसने अपने अनुभवी नेताओं पर भरोसा किया है. पूर्व में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके कई वरिष्ठ नेताओं को चुनाव प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है.’

पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, 31 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आज दिन में पंजाब विधान सभा परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले संदीप पाठक को गुजरात में आप के राजनीतिक मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जहां इस वर्ष चुनाव होना है.

उन्हें पंजाब में पार्टी के राजनीतिक मामलों के सह-प्रभारी के रूप में भी नियुक्त किया गया है. आईआईटी-दिल्ली के संकाय सदस्य पाठक को आप का ‘चाणक्य’ कहा जाता है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह कई वर्षों से ‘पर्दे के पीछे से’ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और उन्होंने पंजाब में ‘संपूर्ण संगठन कैडर’ बनाया है.

उन्होंने कहा, ‘राज्य में सटीक और वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने, उम्मीदवारों के चयन और पंजाब में आप की शानदार जीत के लिए पूरी रणनीति तय करने के पीछे का किरदार वही थे.’

उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की जीत में पाठक की अहम भूमिका है, ऐसे में पार्टी भाजपा शासित गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की सफलता के लिए उन पर भरोसा कर रही है.

आप ने दिल्ली से अपने विधायक जरनैल सिंह को पंजाब में पार्टी के राजनीतिक मामलों के प्रभारी के रूप में बरकरार रखा है.

पाठक दिल्ली से ही आप विधायक राघव चड्ढा की जगह लेंगे, जिन्होंने अब तक पंजाब में पार्टी के राजनीतिक मामलों के सह-प्रभारी के रूप में कार्य किया और आज दिन में राज्य से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

गुजरात में वह दिल्ली से आप के विधायक गुलाब सिंह की जगह लेंगे. गुजरात में पार्टी के राजनीतिक मामलों के प्रभारी रहे सिंह अब राज्य में चुनाव प्रभारी के रूप में काम करेंगे.

आप ने इस साल भाजपा शासित हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों पर भी अपना ध्यान समान रूप से केंद्रित कर रखा है. पार्टी ने अपनी राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दुर्गेश पाठक को पहाड़ी राज्य में आप के राजनीतिक मामलों का प्रभारी नियुक्त किया है. राज्य में इसी साल चुनाव होने हैं.

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राज्य के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जैन ने हाल ही में घोषणा की थी कि पार्टी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए आप ने दिल्ली के बुराड़ी से अपने विधायक संजीव झा को जनजातीय बहुल राज्य में पार्टी के राजनीतिक मामलों का प्रभारी नियुक्त किया है.

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को फिलहाल कांग्रेस शासित इस राज्य में पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

हरियाणा के लिए आप के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता को राज्य में पार्टी के राजनीतिक मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को हरियाणा के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे और दिल्ली के द्वारका से आप विधायक विनय मिश्रा को पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी बनाया है, जहां अगले साल चुनाव होने हैं.

आप ने अपने नेता ए राजा को केरल में पार्टी के राजनीतिक मामलों का प्रभारी नियुक्त किया है और दिल्ली के मालवीय नगर से विधायक, सोमनाथ भारती को दक्षिणी राज्य में चुनाव प्रभारी बनाया है.

पार्टी द्वारा जारी नए पदाधिकारियों की सूची के अनुसार, आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी के संस्थापकों में से एक राजेश शर्मा असम में पार्टी के राजनीतिक मामलों के प्रभारी के रूप में काम करते रहेंगे.

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments