scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिउद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गुट की बैठकें शुरू, जारी है आगे की रणनीति पर तैयारी

उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी और एकनाथ शिंदे के गुट की बैठकें शुरू, जारी है आगे की रणनीति पर तैयारी

गुवाहाटी से एक चार्टर्ड विमान बागी विधायकों को लेकर बुधवार रात गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचा. वे दोना पावला में एक आलीशान होटल में ठहरे हुए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उद्धव ठाकरे के सीएम पद के इस्तीफा देने के बाद से यह लगभग तय है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम हो सकते हैं. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद से बीजेपी और शिवसेना के बागी गुट में खुशियां मनाई गईं और महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने आगे की रणनीति को लेकर कहा कि आगे क्या करना है, यह देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे तय करेंगे.

आज एकनाथ शिंदे ने अपने गुटों के साथ मीटिंग करेंगे और देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की.

अभी गोवा में डेरा डाले हुए इन विधायकों के महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने की संभावना है.

गुवाहाटी से एक चार्टर्ड विमान विधायकों को लेकर बुधवार रात गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पहुंचा. वे दोना पावला में एक आलीशान होटल में ठहरे हुए हैं.

बागी गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘हम भविष्य की कार्रवाई पर फैसला लेने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक करेंगे.’

उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद शिंदे फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए गोवा से कब रवाना होना है, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है.

केसरकर ने कहा, ‘बृहस्पतिवार को रवाना होना है या शुक्रवार को, इसका फैसला अभी नहीं किया गया है.’

उच्चतम न्यायालय के बुधवार को आए फैसले के बारे में पूछने पर केसरकर ने कहा कि इसमें खुश होने की कोई बात नहीं है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने शिवसेना के लोगों को आपस में लड़ा दिया.

उच्चतम न्यायालय ने उद्धव ठाकरे नीत सरकार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने के महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

केसरकर ने कहा, ‘हमने इससे (बगावत) बचने की कोशिश की थी… लेकिन इससे बचा नहीं जा सका.’

ठाकरे के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना विधायकों ने उनसे कल भी महा विकास आघाडी (एमवीए) से बाहर आने का अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने उच्चतम न्यायालय जाने को तरजीह दी.

बीजेपी की बैठकें

अब मुंबई में भाजपा की कई बैठकें होंगी, जिनमें आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

पार्टी के सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों में भाजपा के महाराष्ट्र प्रभारी सी. टी. रवि भी मौजूद रहेंगे.

बृहस्पतिवार सुबह मुंबई पहुंचे रवि विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक आवास ‘सागर’ बंगले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे.

सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने भी अपने सभी विधायकों को आगे की रणनीति तय होने तक मुंबई शहर में ही रहने को कहा है.

बुधवार रात उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे. शिंदे ने दावा किया है कि उनके पास शिवसेना के 39 विधायकों के अलावा 11 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है.

पाटिल ने कहा था, ‘भाजपा के पास खुद के 106 विधायक हैं और हमारे पास करीब 10 निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है. लेकिन, सरकार बनाने के लिए शिवसेना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर काफी विचार-विमर्श करना होगा. इसमें कुछ समय लगेगा, लेकिन शुक्रवार तक सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.’

विधानसभा में बृहस्पतिवार को शक्ति परीक्षण कराए जाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्देश पर रोक लगाने से उच्चतम न्यायालय के इनकार के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

भाजपा नेता फडणवीस दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाल सकते हैं. इससे पहले वह 2014 से 2019 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे.


यह भी पढ़ें-उद्धव ठाकरे: पहले विपक्षी दलों के साथ मिलकर बनाई सरकार अब उसी दृढ़ता के साथ दिया इस्तीफा


 

share & View comments