scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमराजनीतिजसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे

जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह कांग्रेस ज्वाइन करेंगे

Text Size:

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने बताया कि बुधवार को मानवेंद्र​ सिंह कांग्रेस में शामिल होंगे.

नई दिल्ली: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. मानवेंद्र ने 22 सितंबर को भाजपा छोड़ दी थी.

पायलट ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि वह 17 अक्टूबर को महा दुर्गाष्टमी के पावन दिन पर सुबह 10 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे.

राजस्थान के बाड़मेर में पचपद्र में आयोजित विशाल स्वाभिमान रैली के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा छोड़ने के बाद से ही मानवेंद्र की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें जोर पकड़ रही थीं.

यह भी पढ़ें: गोवा कांग्रेस के दो विधायकों का इस्तीफा, भाजपा में शामिल

सूत्रों का कहना है कि मानवेंद्र शियो से विधायक हैं और वह अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं.

मानवेंद्र के संबंध भाजपा के साथ 2014 में ही खट्टे हो गए थे, जब पार्टी ने उनके पिता और पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह को टिकट देने से इनकार कर दिया था.

इसके बाद जसवंत सिंह निर्दलीय चुनाव लड़े और भाजपा के उम्मीदवार से हार गए थे.

share & View comments