scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिBJP में शामिल होने के बाद TMC वाले दिनेश त्रिवेदी बोले, यह स्वर्णिम क्षण है, जिसका मुझे इंतजार था

BJP में शामिल होने के बाद TMC वाले दिनेश त्रिवेदी बोले, यह स्वर्णिम क्षण है, जिसका मुझे इंतजार था

राज्यसभा में टीएमसी से सांसद रहे दिनेश त्रिवेदी ने अचानक इस्तीफा दे दिया था. उस दौरान उन्होंने टीएमसी में घुटन होने की बात कही थी.

Text Size:

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया और उनका स्वागत किया.

भाजपा पार्टी ज्वाइन करने के बाद दिनेश त्रिवेदी ने कहा, ‘ मैं सिर्फ धन्यवाद कहूंगा, तो मेरी भावना अधूरी रह जाएंगी. मुझे वाकई में इस पल का इंतजार था. ये मेरे सारे दोस्त और मुझे जानने वाले जानते हैं.’

तृणमूल के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा में शामिल होने पर कहा, ‘यह स्वर्णिम क्षण है, जिसका मुझे इंतजार था.’

त्रिवेदी ने आगे कहा, ‘आज हम सार्वजनिक जीवन में इसलिए हैं क्योंकि हमारी जनता सर्वोपरी होती है..नौकरी धंधे में मेरी खास दिलचस्प नहीं रही थी.’

उन्होंने कहा, ‘एक पॉलिटिकल पार्टी ऐसी होती है जिसे पॉलिटिकल फैमिली कहते हैं वहीं एक परिवार जनता का परिवार होता है.’

‘भारतीय जनता पार्टी ऐसी ही पार्टी है जहां जनता परिवार है. मेरे लिए देश सर्वोपरी रहा है और रहेगा. लेकिन एक ऐसी पार्टी भी है जो वहां सिर्फ एक परिवार की पूजा होती है.’

बता दें कि दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में टीएमसी से अचानक इस्तीफा दे दिया था. उस दौरान उन्होंने टीएमसी में घुटन होने का हवाला दिया था.

गलत पार्टी में थे त्रिवेदी अब आए सही में

भाजपा में शामिल किए जाने के दौरान पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी ने देश की सेवा करने की बात कही थी. अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं.

उन्होंने कहा, ‘दिनेश त्रिवेदी जी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और उन्होंने एक वैचारिक यात्रा राजनीति में की है. सत्ता को दरकिनार करते हुए, विचार की लड़ाई लड़ते हुए उन्होंने अपना जीवन गुजारा है.’

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी गलत पार्टी में सही व्यक्ति थे, लेकिन अब वह सही पार्टी में हैं.’

‘आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि दिनेश त्रिवेदी जी को हम भाजपा में शामिल कर रहे हैं. मैं अपनी ओर से, अपने सभी साथियों और करोड़ों कार्यकर्ताओं की तरफ से उनका हार्दिक अभिनंन्दन और स्वागत करता हूं.’

इस दौरान भाजपा मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें: ‘मुझे जय श्री राम का नारा लगाने वालों की निंदा करने के लिए कहा गया’- TMC में ‘घुटन’ पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा


 

share & View comments