नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में करारी हार और वंशवाद का तंज झेल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपने इस्तीफे की पेशकश की. जिसे कमेटी के सदस्यों ने अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस कार्यालय में तीन घंटे से ज्यादा लंबी चली इस बैठक में पार्टी संगठन में बड़ी फेरबदल करने का भी निर्णय लिया गया है.
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से चर्चा में कहा कि हम इस हार का स्वीकार करते है. यह जनादेश हमारे खिलाफ गया है. पार्टी में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर मंथन हुआ है. आगे भी हम देश को बांटने वाली ताकतों के साथ हम लड़ते रहेंगे. हम चुनाव हारे है,लेकिन हमारा साहस कम नहीं हुआ है.
सुरजेवाला ने कहा कि लोकसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वर्किंग कमेटी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की. सभी सदस्यों ने एक स्वर में पार्टी अध्यक्ष के इस्तीफे को खारिज कर दिया है. उनका कहना था कि हमने कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में अच्छा चुनाव लड़ा है. आगे भी हम मिलकर काम करते रहेंगे. अभी पार्टी को राहुल गांधी के मार्गदर्शन की पार्टी को आवश्यकता है. सुरजेवाला ने कहा कि वर्किंग कमेटी के सदस्यों ने पार्टी अध्यक्ष को अधिकृत किया है कि वह संगठन में फेरबदल करें.
मीडिया से बातचीत के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी ने कहा, ‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि यह बहुत खराब प्रदर्शन था. हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. पार्टी इस पर विस्तार से चर्चा करेगी.
वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘लोकतंत्र में जीत और हार चलती रहती है लेकिन नेतृत्व उपलब्ध कराना अलग मसला है. उन्होंने नेतृत्व प्रदान किया, जो दिख रहा है- भले ही टीवी पर कम लेकिन जनता के बीच प्रत्यक्ष रूप से. हमने अपनी हार स्वीकार की है लेकिन यह हार सिर्फ नंबरों में हुई है… ये सिद्धांतों की हार नहीं है.’
यह भी पढ़े: ‘लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी’, राहुल ने की इस्तीफे की पेशकश
आजाद ने कहा, ‘हम पराजय को स्वीकार करते है. हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे.’ उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दिया था. उनका कहना था कि मैं अपने पद से इस्तीफा देना चाहता हूं. मेरे स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति का पार्टी प्रमुख बनाया जाए. इस बात को सभी सदस्यों ने खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित कई राज्यों के पार्टी प्रमुखों के इस्तीफों का दौर भी शुरु हो गया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेजे जाने की खबर है. वहीं उन्होंने राज्य में हुई हार का खुद को जिम्मेदार भी बताया है. इसके अलावा ओडिशा के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक भी अपना इस्तीफा आलाकमान हो भेज दिया है.