scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमराजनीतिअभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कल होंगी शिवसेना में शामिल

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कल होंगी शिवसेना में शामिल

फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने 2019 का लोक सभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. वहां हार के बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी अंदरूनी राजनीति के चलते छोड़ दी थी.

Text Size:

मुम्बई: फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने 2019 का लोक सभा चुनाव कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. चुनाव हारने के बाद वे राजनितिक रूप से असक्रिय हो गई थी. मंगलवार को वे औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल हो जायेंगी.

मातोंडकर महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे के समक्ष पार्टी में कल शामिल हो सकती है. पार्टी के सूत्र के अनुसार पार्टी में शामिल होने के बाद वे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकतीं है.

शिव सेना के राज्यसभा के सांसद संजय राउत ने पत्रकारों को कहा, ‘वो वैसे भी शिव सैनिक है. कल वे औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल हो जायेंगी.. हमारा महिला नेतृत्व सशक्त हो रहा है.’

पार्टी पहले ही मातोंडकर को राज्य विधान परिषद के लिए नामित कर चुका है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अगाड़ी ने 11 अन्य के साथ उनका नाम राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को इस माह के शुरू में भेजा था. हालांकि, सरकार ने कोशियारी को 15 दिनों में अपना जवाब देने को कहा था पर राज्यपाल ने अभी तक जवाब नहीं दिया है.

मातोंडकर का कांग्रेस सफर

मातोंडकर रंगीला और मासूम जैसी फिल्मों से प्रसिद्ध हुई थी और मार्च 2019 में वे कांग्रेस में शामिल हुईं थीं. लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी में शामिल होते हुए उन्होंने कहा था कि वे लंबी लड़ाई के लिए राजनीति में आईं है.

मुम्बई उत्तर से उन्होंने चुनाव लड़ा पर भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी से हार गई थीं. उसके बाद अचानक मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी से 6 महीने में इस्तीफा दे दिया था और इसके पीछे ‘छोटे स्तर की अंदरूनी राजनीति’ को कारण बताया.

अभिनेत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुम्बई कांग्रेस के प्रमुख कर्ताधर्ता पार्टी के कामकाज को सुधारने पर ‘या तो दृढ़ संकलपित नहीं थे या कुछ कर नहीं पा रहे थे.’

‘मेरी राजनीतिक और सामाजिक संवेदना किसी भी पक्ष को अपनी अंदरूनी लड़ाई के लिए स्वयं का इस्तेमाल करने नहीं दे सकती थी. जबकि जरूरत मुम्बई कांग्रेस के वृहद लक्ष्य को पूरा करना होना चाहिए था.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: क्यों सीएम उद्धव ठाकरे उन्हें स्थिरता प्रदान करने के लिए शिक्षकों और ग्रैजुएट्स से आस लगाए बैठे हैं


 

share & View comments