scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिअभिनेता रजनीकांत अगले वर्ष जनवरी में करेंगे अपनी पार्टी की शुरुआत, कहा-राजनीतिक परिवर्तन वक्त की जरूरत है

अभिनेता रजनीकांत अगले वर्ष जनवरी में करेंगे अपनी पार्टी की शुरुआत, कहा-राजनीतिक परिवर्तन वक्त की जरूरत है

रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी 2021 विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.

Text Size:

चेन्नई : जाने माने अभिनेता रजनीकांत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. पार्टी बनाने की घोषणा करके रजनीकांत ने इस संबंध में वर्षों से लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया है.

रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी 2021 विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.

रजनीकांत ने कहा कि ‘मैं अपने किए गए वादों से कभी पीछे नहीं हटता. राजनीतिक परिवर्तन आवश्यक है. यह वक्त की जरूरत है. अगर यह अभी नहीं किया गया है, तो यह कभी नहीं किया जाएगा. इसके लिए मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मेरे साथ खड़े हों. हम मिलकर बदलाव लाएंगे.’

तमिलनाडु में अगले वर्ष अप्रैल-मई के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं.

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनका दल ‘जनता के भारी सहयोग से चुनाव जीतेगा.’

रजनीकांत में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आने वाले विधानसभा चुनाव में ,यकीनन आध्यात्मिक राजनीति का उद्भव होगा। एक चमत्कार होगा.’

उन्होंने कहा कि इस संबंध में घोषणा 31दिसंबर को की जाएगी.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

share & View comments