scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिAAP के CM उम्मीदवार अमित पालेकर हारे गोवा विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने BJP से झटक ली सीट

AAP के CM उम्मीदवार अमित पालेकर हारे गोवा विधानसभा चुनाव, कांग्रेस ने BJP से झटक ली सीट

कांग्रेस उम्मीदवार को 8841, बीजेपी के फर्नांडीज को 6377 और पालेकर को 4098 वोट मिले.

Text Size:

पणजी: गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर गुरुवार को कांग्रेस के हाथों विधानसभा चुनाव हार गई. कांग्रेस ने यह सीट बीजेपी से झटक ली है.

चुनाव आयोग द्वारा अबतक घोषित चुनाव परिणाम के अनुसार अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने इस प्रदेश में एक सीट जीती है जबकि एक अन्य पर आगे चल रही है.

वकालत से राजनीति में आए पालेकर को चुनाव से पूर्व 14 फरवरी को आप ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया था. वह सेंट क्रूज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में थे.

कांग्रेस उम्मीदवार रूडोल्फो फर्नांडीज ने इस सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के एंटोनियो फर्नांडीस को हराया. फर्नांडीज इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे.

कांग्रेस उम्मीदवार को 8841, बीजेपी के फर्नांडीज को 6377 और पालेकर को 4098 वोट मिले.

आप उम्मीदवार कैप्टन वेंजी वीगास ने बेनाउलिम निर्वाचन क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के चर्चिल अलेमाओ को हराया है जबकि आप प्रत्याशी क्रूज सिल्वा वेलिम सीट पर आगे चल रहे हैं. आप ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजों को कांग्रेस ने बताया आशाओं के विपरीत, UP में नहीं दिखा प्रियंका गांधी का असर


share & View comments