scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमराजनीतिमनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद AAP के सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे मंत्री : सूत्र

मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद AAP के सौरभ भारद्वाज और आतिशी बनेंगे मंत्री : सूत्र

18 विभागों के प्रमुख सिसोदिया और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महीनों से जेल में बंद जैन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.

Text Size:

नई दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली कैबिनेट में एक बड़े जरूरी फेरबदल में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी के नाम उपराज्यपाल वीके सक्सेना को मंत्रियों के रूप में पदोन्नत करने के लिए भेजे हैं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

18 विभागों के प्रमुख सिसोदिया और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महीनों से जेल में बंद जैन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. सूत्रों ने मंगलवार को बताया था कि सिसोदिया के विभागों को आप के वरिष्ठ नेताओं कैलाश गहलोत और राज कुमार आनंद के बीच बांटा जाएगा.

एक सूत्र ने मंगलवार को कहा, ‘सिसोदिया के पास 18 विभाग थे, उनमें से कुछ अब कैलाश गहलोत और बाकी राजकुमार आनंद संभालेंगे.’

सिसोदिया को इससे पहले दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सिसोदिया को दिल्ली की नई आबकारी नीति बनाने और लागू करने में अनियमितता को लेकर जांच के सिलसिले में रविवार को गिरफ्तार किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आबकारी नीति मामले में उनकी गिरफ्तारी को लेकर दी याचिका को खारिज कर दिया था. मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि शीर्ष अदालत इस स्तर पर याचिका पर विचार नहीं करना चाहती है. सोसिदया को दिल्ली हाईकोर्ट जाने का सुझाव दिया था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

पीठ ने कहा था, ‘हम मामले में दखल नहीं दे सकते, यह इस तरह के हर मामले में लोगों को शीर्ष अदालत आने का रास्ता खोल सकता है.’

दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने सोमवार को उन्हें (सिसोदिया को) 5 दिन की सीबीआई की हिरासत में भेजा है. सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में आप नेता जैन से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी.

जैन फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

हाल ही में, सीबीआई और ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस महाधिवेशन के 3 दिन- राहुल की ‘मैं, मुझे, मेरा’, थरूर का पार्टी के असली संकट की ओर इशारा


 

share & View comments