scorecardresearch
Friday, 21 March, 2025
होमराजनीतिआम आदमी पार्टी में बड़ा फेरबदल—सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कमान, सिसोदिया बने पंजाब प्रभारी

आम आदमी पार्टी में बड़ा फेरबदल—सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की कमान, सिसोदिया बने पंजाब प्रभारी

दिल्ली में आप के संगठनात्मक मामलों की जिम्मेदारी भारद्वाज को सौंपने का निर्णय इस बात का संकेत है कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में बदलाव के लिए तैयारी कर रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को गोपाल राय की जगह अपनी दिल्ली इकाई का प्रमुख नियुक्त किया और मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया. इस तरह राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के हाथों सत्ता गंवाने के एक महीने बाद संगठनात्मक फेरबदल किया गया.

आप के हलकों में तेज-तर्रार नेता माने जाने वाले 45 वर्षीय भारद्वाज को दिल्ली में संगठनात्मक मामलों की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला इस बात का संकेत है कि पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में बदलाव की तैयारी कर रही है, जहां एक दशक से भी अधिक समय पहले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से पार्टी का जन्म हुआ था.

साथ ही, केजरीवाल के सबसे करीबी सहयोगी और आप के संस्थापक सदस्य सिसोदिया को पंजाब प्रभारी नियुक्त करना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की पार्टी द्वारा शासित एकमात्र राज्य में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश से मेल खाता है, जहां दो साल में विधानसभा चुनाव होने हैं.

यह केजरीवाल द्वारा पंजाब नेतृत्व को दिए गए उस संदेश के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आने वाले दिनों में राज्य उनका प्राथमिक ध्यान रहेगा.

अपनी नियुक्ति के बाद, स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर केजरीवाल, सिसोदिया और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी के सबसे चर्चित चेहरों में से एक रहे भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लगता है कि हार के बाद संगठन को मजबूत करना आसान होता है.

उन्होंने कहा, “(दिल्ली) विधानसभा चुनाव में आप का वोट शेयर 43.5 प्रतिशत था, जबकि भाजपा का वोट शेयर 45.5 प्रतिशत था, जो हमसे सिर्फ दो प्रतिशत अधिक था. इससे पता चलता है कि पुलिस और चुनाव आयोग के इस्तेमाल के बावजूद दिल्ली के करीब आधे लोगों ने हमें वोट दिया था. हम उन लोगों के लिए काम करेंगे जिन्होंने हमें वोट दिया और साथ ही उन लोगों के लिए भी जिन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया. मेरा मानना ​​है कि हारने के बाद पार्टी को मजबूत करना आसान होता है.”

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने ये नियुक्तियां की हैं. अप्रैल 2017 से पार्टी के दिल्ली प्रमुख के रूप में काम कर रहे राय अब आप के गुजरात प्रभारी होंगे.

आप सूत्रों ने भारद्वाज की नियुक्ति के पीछे उनकी राजनीतिक कहानी तय करने की क्षमता को जिम्मेदार ठहराया है. भारद्वाज पेशे से इंजीनियर और वकील हैं और 2011 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में शामिल होने से पहले अमेरिका में पेशेवर के रूप में काम कर चुके हैं.

भाजपा के हिंदुत्व के अभियान का मुकाबला करने के लिए हनुमान जयंती के अवसर पर आप द्वारा निकाले जाने वाले जुलूसों के पीछे उनका ही दिमाग है. हालांकि, 2025 के विधानसभा चुनावों में ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की शिखा राय से हार मिलने से वे सदमे में हैं, जहां से वे 2013 से तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

8 फरवरी को नतीजों की घोषणा के बाद पहले कुछ हफ्तों तक भारद्वाज हार को स्वीकार करने में संघर्ष करते रहे और सार्वजनिक बातचीत से दूर रहे. बाद में, उन्होंने एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसका नाम उन्होंने खुद को अपमानित करते हुए “बेरोज़गार नेता” रखा, जहां उन्होंने दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर राजनीतिक टिप्पणी की.

भारद्वाज ने दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच 49 दिनों तक चले केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री के रूप में काम किया.

भारद्वाज, सिसोदिया और राय के अलावा, अन्य नई नियुक्तियों में सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह-प्रभारी, पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है, जहां पार्टी के दो विधायक हैं. संदीप पाठक, जो आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) हैं, छत्तीसगढ़ के प्रभारी के रूप में भी काम करेंगे.

साथ ही, जम्मू और कश्मीर में पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक को केंद्र शासित प्रदेश का प्रभार दिया गया है.

2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में भारी जीत दर्ज करने के बाद आप ने इस साल दिल्ली में सत्ता खो दी. पार्टी 2022 में कांग्रेस को हटाकर पंजाब में सत्ता में आई और उसी वर्ष गुजरात में भी अपनी पैठ बनाई, पांच विधानसभा सीटें जीतीं और 12.92 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: औरंगज़ेब की कब्र खोदने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह हमारी राजनीति की पिछड़ी सोच को दिखाता है


 

share & View comments