scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीति'मेरी जान जोखिम में', AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां

‘मेरी जान जोखिम में’, AAP विधायक मोहिंदर गोयल ने दिल्ली विधानसभा में लहराईं नोटों की गड्डियां

रिठाला से आप के विधायक गोयल ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकाला गया है. इसमें बड़े स्तर पर रिश्वतखोरी चल रही है.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मोहिंद्र गोयल सदन में नोटों की गड्डियां लहराईं. नोटों की गड्डी दिखाते हुए गोयल ने दावा किया कि राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में एक निजी ठेकेदार ने उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की है साथ ही उन्होंने उस अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है.

आप विधायक ने डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग भर्ती में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

सदन की कार्यवाही के बीच में अपने झोले से नोटों की गड्डियां निकाल कर लहराते हुए उन्होंने कहा कि मैं जान जोखिम में रख कर यह कर रहा हूं.

उन्होंने कहा, “ये रिश्वत के पैसे हैं जो मुझे टोकन में दिए गए हैं. मैं जान जोखिम में रखकर यह कर रहा हूं.”

गोयल ने बताया कि इस बात की जानकारी डीसीपी को भी दी गई थी. इसके अलावा उपराज्यपाल को भी पत्र लिखा था.

उन्होंने कहा, ”जिन लोगों ने मुझे ये पैसे दिए हैं, मैं उन्हें रंगे हाथों पकड़वाना चाहता हूं.”

आप विधायक ने कहा कि वह धमकियों से विचलित नहीं हुए और निजी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने यह भी कहा कि मैं जनता का मुद्दा उठा रहा हूं.

रोहिणी के बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में अस्थायी कर्मचारियों की भर्ती में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए मोहिंद्र गोयल ने दावा किया कि उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहे कुछ ‘‘ताकतवर’’ लोगों से उनकी जान को खतरा है.

रिठाला से आप के विधायक गोयल ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकाला गया है. इसमें बड़े स्तर पर रिश्वतखोरी चल रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार के मुताबिक भर्ती के दौरान 80 प्रतिशत पुराने कर्मचारियों को काम पर रखा जाना चाहिए. इसमें ठेकेदार पैसे खाते हैं.

गोयल ने नोटों की गड्डियां लहराते हुए कहा, ‘‘मैं सत्ता पक्ष के अपने साथियों और विपक्ष दोनों से यह बात कह रहा हूं. कि आप किसी को बचाइए मत.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने डीसीपी, सीएस और एलजी से शिकायत की. उन्होंने (ठेकेदारों) ने मेरे साथ सौदा करने की कोशिश की. डीसीपी से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.’’

रिठाला से विधायक मोहिंद्र गोयल ने सदन को बताया, ‘‘मुझे सुरक्षा की जरूरत है. मेरी जान को खतरा है.’’ विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए सदन की याचिका समिति के पास भेज दिया.

गोयल ने कहा, ‘‘डॉ बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग में भर्ती के लिए टेंडर निकला है. पैसा जमा होता है. स्टाफ को पूरा वेतन नहीं दिया जाता है. ठेकेदार उनसे पैसा वसूल करते हैं. मैंने डीसीपी, सीएस और एलजी से शिकायत की… मैं अपनी जान जोखिम में डाल रहा हूं, वे बाहुबली हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.’’

बता दें कि आज विधानसभा सत्र की तीसरा दिन है. पिछले तीन दिनों से सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही है.

मंगलवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से कहा था कि वो चुनी हुई सरकार के काम में हस्तक्षेफ न करें.

केजरीवाल ने विधानसभा में कहा था, ‘अगर चुनी हुई सरकारों की कोई शक्ति ही नहीं तो आज़ादी की लड़ाई ही क्यों लड़ी गई थी? इसलिए थोड़ी कि वॉयसराय जाएगा और एलजी आ जाएगा. जनतंत्र को और देश की आज़ादी को बचाने के लिए जो कुर्बानी देनी होगी हम देंगे.’

यमुना हुई और जहरीली

वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर आप पार्टी की सरकार के खिलाफ यमुना के पानी को लेकर भी बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार की रिपोर्ट आ गई है कि यमुना 200 प्रतिशत से ज्यादा जहरीली हो गई है. वहीं पानी दिल्ली के लोगों को पिलाया जा रहा है. लोगों को कैंसर हो रहा है, लोगों का पेट खराब हो रहा है.


यह भी पढ़ेंः ‘ये LG कौन है? जो हमारे सिर पर आकर बैठ गया’, केजरीवाल ने कहा- अब वो तय करेंगे कि बच्चों को कहां पढ़ाएं?


 

share & View comments