scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिAAP नेता संजय सिंह राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए निलंबित, चेयर की तरफ उछाला था कागज

AAP नेता संजय सिंह राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए निलंबित, चेयर की तरफ उछाला था कागज

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि मंगलवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने और कुर्सी की अवहेलना करने के लिए संजय सिंह को इस सप्ताह के लिए सदन से निलंबित किया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को बुधवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया है. एक दिन पहले उन्होंने चेयर की तरफ नारेबाजी करते हुए कागज फाड़कर उछाले थे, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.

संजय सिंह को इस हफ्ते के लिए सस्पेंड किए गया है.

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने आप नेता के निलंबन की घोषणा करते हुए कहा कि मंगलवार को सदन की कार्यवाही बाधित करने और कुर्सी की अवहेलना करने के लिए संजय सिंह को इस सप्ताह के शेष भाग के लिए सदन से निलंबित किया जा रहा है.

सिंह उच्च सदन से 20वें सांसद हैं जिन्हें कार्यवाही बाधित करने के लिए निलंबित किया गया है.

सिंह का निलंबन संसदीय मामलों के कनिष्ठ मंत्री वी. मुरलीधरन द्वारा ‘कदाचार’ और ‘सदन और पीठ के अधिकार की पूर्ण अवहेलना’ के लिए एक प्रस्ताव के बाद किया गया है.

गौरतलब है कि संजय सिंह को मिलाकर अब तक 25 सांसदों का निलंबन हुआ है, जिनमें 19 राज्यसभा और 4 लोकसभा के सांसद शामिल हैं.

निलंबित सांसदों में 7 टीएमसी, 6 सांसद डीएमके से, 3 टीआरएस, 2 सीपीएम और एक सीपीआई का सांसद है. इनमें टीएमसी की सुष्मिता देव, मौसम नूर, शांता छेत्री, डोला सेन, शांतनु सेन, अभि रंजन बिस्वर, मोहम्मद नदीमुल हक, डीएमके के कनिमोढ़ी एनवीएन सोमु, एम एच अब्दुल्ला, एस कल्यानसुंदरम, आर गिरिरंजन, एनआर एलांगो, मोहम्मद शानमुगम, टीआरएस से बी लिंगैयह यादव, रवीहांद्रा वैदीराजु, दामोदर राव दिवाकोंडा, सीपीआई (एम) के एए रहीम, वी शिवादासन और सीपीआई के संदोष कुमार पी. हैं.

इससे पहले दिन में सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर चर्चा करने और सदन में रणनीति तैयार करने के लिए आज विपक्षी दलों की बैठक हुई.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष मूल्य वृद्धि के खिलाफ आवाज उठाने वाले सदस्यों के निलंबन को रद्द करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से अनुरोध करेगा.

इस बीच कांग्रेस सांसदों ने विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. इस सप्ताह कदाचार के आरोप में राज्यसभा से निलंबित किए गए टीएमसी सांसदों ने भी संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से विपक्ष के हंगामे के कारण उच्च सदन को विभिन्न मुद्दों पर स्थगन का सामना करना पड़ रहा है. संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ और 12 अगस्त तक चलेगा. सत्र के दौरान 18 बैठकें होंगी.


यह भी पढ़ें: दिल्ली, सिक्किम विधानसभाएं 2021 में 10 दिन से भी कम समय बैठीं, 61 दिनों के साथ केरल सबसे ऊपर- PRS सर्वे


 

share & View comments