scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमराजनीतिप्रभु श्रीराम के मंदिर के नाम पर घोटाला करने वालों को जेल भिजवा कर मानूंगा : AAP नेता संजय सिंह

प्रभु श्रीराम के मंदिर के नाम पर घोटाला करने वालों को जेल भिजवा कर मानूंगा : AAP नेता संजय सिंह

संजय सिंह के आवास पर हमला होने के बाद आप ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमे सिंह ने भाजपा के लोगों को चुनौती दी है कि चाहे उनकी हत्या हो जाए लेकिन वह राम मंदिर निर्माण में लगे चंदे को चोरी नहीं होने देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए खरीदी गई जमीन में भ्रष्टाचार आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी के नेता संजय के दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यु स्थित घर पर मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा हमला करने का आरोप है. सिंह के घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोती गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया है.

संजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट कर भाजपा के लोगों को चुनौती दी है कि चाहे उनकी हत्या हो जाए लेकिन वह राम मंदिर निर्माण में लगे चंदे को चोरी नहीं होने देंगे.

उनके घर की सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि नेपप्लेट को पोता गया है. पुलिस ने कहा है कि सिंह के घर पर नेमप्लेट को पोतने की कोशिश की गई है.

दीपक यादव, डीसीपी, नई दिल्ली ने ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के आवास पर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोतने की कोशिश की गई है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. किसी को भी शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा है. आगे की जांच जारी है.

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता संजय ने ट्वीट कर घर पर हमले की बात कही है. उन्होंने भाजपा के लोगों को चेतावनी दी है, ‘कान खोलकर सुन लो भाजपाइयों चाहे जितनी गुंडागर्दी कर लो प्रभु श्रीराम के नाम पर बनने वाले मंदिर में चंदा चोरी नहीं करने दूंगा. इसके लिए चाहे मेरी हत्या हो जाए.’

आप के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किए गए एक वीडियो में जिसमें संजय सिंह ने कहा, ‘कुछ महीने पहले भी मुझे ज़िंदा जलाने की धमकी दी गई. मुझ पर योगी ने 14 मुकदमे किए. मेरी हत्या करवा लो लेकिन मैं प्रभु श्री राम के मंदिर के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वालों को जेल भिजवा कर मानूँगा!’

सिंह वीडियो में कहते हैं, ‘मैं इस वक्त अपने नॉर्थ एवेन्यु के आवास पर हूं. मेरा आवास महामहिम राष्ट्रपति के भवन से 100 मीटर की दूरी पर है. यहां पर अभी मेरे घर पर हमला हुआ है. मैं बहुत साफ तौर पर कहना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी की सरकार से और उनके गुंडों से आप जितने चाहे हमले करवा लो, चाहे मेरी हत्या करवा लो लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के नाम पर बनने वाले मंदिर में अगर चंदा चोरी करोगे तो एक नहीं एक हजार बार बोलूंगा. ये 115 करोड़ हिंदुओं का अपमान है. उन राम भक्तों का अपमान है जिन्होंने अपना पेट काट के प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया है, और अगर उस चंदे में चोरी हो रही है तो बार-बार उस सवाल को उठाऊंगा. और चंदा चोरों को पकड़ कर जेल में डालना चाहिए, ये कार्यवाही होनी चाहिए.’

एक दूसरे वीडियो में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए संजय सिंह ने हा, ‘भारतीय जनता पार्टी के सारे नेता मेरे ऊपर हमला कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं मैं उन भाजपा नेताओं को कहना चाहता हूं चाहे मेरी हत्या करा दो, चाहे एक हजार हमले करवाओ, लेकिन चंदा चोरों को बेनकाब करके मानूंगा. चंदा चोरों को जेल भिजवा कर मानूंगा. 2 करोड़ की जमीन 5 मिनट में साढ़े 18 करोड़ में क्यों खरीदी गई, ये सवाल बार-बार उठाता रहूंगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इन चंदा चोरों को जेल में भेजना चाहिए और आप तो हमारे ऊपर हमला करवा रहे हैं. कल से भाजपा के सारे मंत्री, उपमुख्यमंत्री नेता कह रहे हैं इसको जेल में डालो, इसको मारो, काटो, तो काटो मुझे, आओ काटो मुझे.’

इस सवाल पर कि क्या आपने इसकी पुलिस से शिकायत की है तो वह कहते हैं, ‘शिकायत भी की है, उन लोगों को पकड़कर भी ले गए हैं लेकिन करेंगे कुछ नहीं. क्योंकि कुछ महीने पहले मुझे मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाने की धमकी दी गई. 14 मुकदमे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की सरकार ने मेरे ऊपर लगाए हैं. राष्ट्रद्रोह का मुकदमा किया है. मेरी पार्टी का दफ्तर बंद करवा दिया, सब कुछ कर दिया फिर भी इसके बावजूद कह रहा हूं प्रभु श्रीराम के मंदिर के नाम पर जो करोड़ों का घोटाला किया है, उन चंदा चोरों को बेनकाब करूंगा और उनको जेल भिजवा कर मानूंगा.’

 

share & View comments