नई दिल्ली: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि पार्टी के कुछ नेता उन्हें परेशान कर रहे हैं और चाहते हैं कि वो कांग्रेस छोड़ दें. इसी बीच आम आदमी पार्टी की गुजरात ईकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने शुक्रवार को उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया.
इटालिया ने कहा कि कांग्रेस में पटेल जैसे समर्पित नेताओं की कोई कद्र नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई से आप के राज्य प्रमुख ने कहा, ‘हार्दिक पटेल को आम आदमी पार्टी जैसे एक-समान विचार वाली पार्टी में शामिल हो जाना चाहिए. कांग्रेस की शिकायत और वहां समय बर्बाद करने की बजाए उन्हें यहां काम करना चाहिए. कांग्रेस जैसी पार्टी में उनके जैसे समर्पित नेताओं की कद्र नहीं है.’
हालांकि हार्दिक पटेल ने पार्टी छोड़ने की अफवाहों से दूरी बनाते हुए कहा कि वो 100 प्रतिशत कांग्रेस के लिए समर्पित हैं.
पटेल ने कहा, ‘मैंने अब तक कांग्रेस को 100 प्रतिशत दिया है और आने वाले दिनों में भी ऐसा ही करूंगा. हम गुजरात में बेहतर करेंगे. पार्टी के भीतर छोटी-मोटी लड़ाइयां चलती रहती हैं लेकिन गुजरात को अच्छा बनाने के लिए हमें एक साथ काम करना होगा.’
पटेल ने कहा, ‘अगर सच बोलना अपराध है तो मैं दोषी हूं. गुजरात के लोगों को मुझसे उम्मीदें है और हमें उनके लिए खड़ा होना होगा.’
हालांकि एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनकी ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी इस स्थिति के बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन दुख की बात है कि कोई निर्णय नहीं हुआ.
उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन दशक से गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने के लिए अंदरूनी गुटबाजी और स्थानीय कांग्रेस नेताओं का दूसरे दलों के साथ ‘गुप्त गठबंधन’ जिम्मेदार है.
गुजरात में 2015 में हुए पाटीदार आरक्षण आंदोलन से हार्दिक पटेल सुर्खियों में आए थे और बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: ‘अगले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलेंगे’ पीएम मोदी बोले- हर जिले में हो मेडिकल कॉलेज