नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को एनसीडब्ल्यू के कार्यालय के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है. उन पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने का आरोप है.
भाजपा ने हार की बौखलाहट से AAP Gujarat President गोपाल इटालिया को किया ARREST!
“BJP पाटीदार समाज से नफ़रत करती है। मैं सरदार पटेल का वंशज हूँ। तुम्हारी जेलों से नहीं डरता। डाल दो मुझे जेल में।”- @Gopal_Italia https://t.co/S3ufMdFlvZ
— AAP (@AamAadmiParty) October 13, 2022
इस को लेकर आप ने ट्वीट किया है भाजपा ने हार की बौखलाहट में गोपाल इटालिया को गिरफ्तार किया है. वहीं गोपाल के ट्विटर हैंडल के साथ उनका ट्वीट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘बीजेपी पाटीदार समाज से नफरत करती है. मैं सरदार पटेल का वंशज हूं. तुम्हारी जेलों से नहीं डरता. डाल दो मुझे जेल में.’
इन्होंने (गोपाल इटालिया) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है। मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यव्स्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे: रेखा शर्मा, NCWअध्यक्ष https://t.co/PfSf2aEUCN pic.twitter.com/PDWP6vZ2iW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2022
शर्मा ने ट्वीट किया है आप के हुड़दंगबाज कार्यालय के बाहर बवाल कर रहे हैं.
शर्मा ने कहा कि प्रदर्शन NCW ने AAP गुजरात चीफ गोपाल इटालिया को एक वीडियो के संबंध में तलब किए जाने पर किया गया. वीडियो में उन्हें कथित तौर पर PM के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया.
उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने (गोपाल इटालिया) कोई भी नोटिस मिलने की बात से इंकार कर दिया, जबकि इनका उत्तर पहले से तैयार है पर अभी तक इन्होंने जवाब नहीं दिया है. मैनें पुलिस को बोला है कि इनके खिलाफ कदम उठाए जाएं क्योंकि ये कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: AAP के पूर्व मंत्री गौतम ने कहा, ‘उत्पीड़न की वजह से हुए धर्मांतरण, भारत को बुद्ध के रास्ते पर चलना चाहिए’