scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिAAP ने हिमाचल के लिए बनाई नई टीम- सुरजीत ठाकुर की अगुवाई में केजरीवाल मॉडल का करेगी प्रचार

AAP ने हिमाचल के लिए बनाई नई टीम- सुरजीत ठाकुर की अगुवाई में केजरीवाल मॉडल का करेगी प्रचार

सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अभी तक पार्टी का जो संगठन था उसे भंग कर दिया गया है और नई टीम गठित हो रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर ‘केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस’ को प्रदेश के लोगों तक पहुंचाने की तैयारी की है. उन्होंने एक नई टीम के गठन की बात कही है, जिसकी अगुवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने सुरजीत ठाकुर करेंगे.

सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. अभी तक पार्टी का जो संगठन था उसे भंग कर दिया गया है और नई टीम गठित हो रही है.

उन्होंने कहा, ‘ये टीम केजरीवाल मॉडल को लोगों तक पहुंचाएगी. यह टीम बताएगी की हिमाचल प्रदेश के बच्चों के लिए आप सरकार स्कूल बनाएगी, एक-एक व्यक्ति के लिए शानदार स्वास्थ्य व्यवस्था, नौजवानों के लिए अच्छे रोजगार का इंतजाम करना, इसके अलावा पर्यटन और अध्यात्म के रूप में हिमाचल को आगे बढ़ानाा, इस संकल्प के साथ टीम अरिविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस पर काम करेगी और लोगों तक पहुंचाएगी.

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘ये जो नई टीम बन रही है इसकी अगुवाई सुरजीत सिंह ठाकुर करेंगे जो कि हमारे पुराने कार्यकर्ता हैं. यह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. किसान परिवार से आते हैं. इन्होंने एक सरकारी स्कूल से पढ़ के आगे की पढ़ाई में होटल मैनेजमेंट और सोशल वर्क में पोस्ट ग्रेजुएट किया है, फिर दिल्ली और चंडीगढ़ में नौकरियां भी की हैं.

उन्होंने कहा कि यह पहले आंदोलन से जुड़े, फिर पार्टी से जुड़े. इस दौरान पार्टी में सक्रिय भूमिका निभाते हुए विधानसभा स्तर पर अध्यक्ष रहे हैं, जिला स्तर पर अध्यक्ष रहे हैं. स्टेट लेवल वर्किंग कमेटी में रहे हैं, पार्टी के प्रवक्ता रहे हैं, पार्टी के उपाध्यक्ष भी रहे हैं और दिल्ली और पंजाब दोनों चुनावों में संगठन में बहुत अहम भूमिका निभाई है. इनकी अध्यक्षता में आज आम आदमी पार्टी की पूरी नई टीम का गठन हो रहा है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली बड़े जीत से हौंसले बुलंद है. पार्टी को राज्य में कुल 117 सीटों में से 92 सीटें मिली हैं. वह राज्य से सटे हिमाचल में अपने पैर पसारने में पुरजोर कोशिश में लगी है.


यह भी पढ़ें: सही इतिहास, इस्लामी देशों से रिश्ता- तनी हुई दो रस्सियों पर चलना BJP को पड़ रहा महंगा


 

share & View comments