नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इनदिनों राजधानी के तिहाड़ जेल में बंद हैं लेकिन इसी बीच होली के दिन 8 मार्च को उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसके बाद विरोधी पार्टियों द्वारा उन पर जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने का आरोप लगाया जा रहा है.
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है, लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया.’
आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।#ManishSisodia
— Manish Sisodia (@msisodia) March 8, 2023
सिसोदिया के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई. सिसोदिया के इस ट्वीट को लेकर बीजेपी ने भी उन पर निशाना साधा.
सिसोसिया के ट्वीट पर निशाना साधते हुए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया, ‘मनीष सिसोदिया के पास जेल में फोन है?’
जेल में मनीष सिसोदिया के पास फ़ोन ? https://t.co/7wKnAJWBea
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 9, 2023
सीबीआई ने 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.
बता दें कि दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी आरोप लगाया है कि सिसोदिया एक ‘अपराधी’ हैं और उनके ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल कोई और कर रहा है.
बग्गा ने ट्वीट किया, ‘एलोन मस्क यह व्यक्ति अपराधी है और अभी जेल में है. उनकी ओर से इस अकाउंट का इस्तेमाल कोई और कर रहा है. प्लीज इनका अकाउंट ब्लॉक करे.’
. @elonmusk this person is criminal and in Jail right now. Someone else is using this account on his behalf. Pls block the account https://t.co/cqI7ppw7ej
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) March 8, 2023
सिसोदिया को हाल ही में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जीएनसीटीडी की उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया था.
सिसोदिया के ट्वीट सामने आने के बाद ट्विटर में अन्य यूजर ने भी जेल में ट्विटर चलाने को लेकर उनपर निशाना साधा. एक यूजर ने लिखा, किस कानून के तहत है मनीष जेल से ट्वीट करने दिया जा रहा है?
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कोर्ट को यहां तुरंत संज्ञान लेने की जरूरत है. गिरफ्तार व्यक्ति जेल के अंदर से ट्वीट कैसे कर सकता है?’
वहीं एक और यूजर ने लिखा जेल से भी ट्वीट ऐसा जेल हर कैदी को नसीब हो.
जेल से भी ट्वीट ऐसा जेल हर कैदी को नसीब हो
— Shandilya kajal Singh(kajuu ) (@iBhumihar_Girl) March 8, 2023
लगातार ट्रोल होने के बाद सिसोदिया के ट्विटर एकाउंट पर लिखा गया कि यह एकाउंट मनीष सिसोदिया की टीम द्वारा हैंडल किया जा रहा है.
शराब नीति मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद, सीबीआई ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने सवालों के गोलमोल जवाब दिए और शराब घोटाला मामले में चल रही जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति मामला : मनीष सिसोदिया की कोर्ट में आज होगी पेशी, CBI ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ी