scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिAAP विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री बने, सिसोदिया और जैन की जगह ली

AAP विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में मंत्री बने, सिसोदिया और जैन की जगह ली

शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राज निवास स्थित सभागार में हुआ और दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.

शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के राज निवास स्थित सभागार में हुआ और दिल्ली के उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई.

इसी के साथ दिल्ली की नवनियुक्त मंत्री आतिशी शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, बिजली और पर्यटन विभाग संभालेंगी और सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य, जल, उद्योग और विकास मंत्रालय के लिए काम करेंगे.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली हुए थे. सिसोदिया और जैन भ्रष्टाचार और धनशोधन के मामलों में इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इससे पहले सिसोदिया और जैन का इस्तीफा स्वीकार किया था, जिसके बाद केजरीवाल ने कैबिनेट में उनकी नियुक्ति के लिए उपराज्यपाल को नाम भेजे थे.

सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था और वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.

आतिशी कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और सिसोदिया की शिक्षा टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं. उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और भाजपा के गौतम गंभीर से हार गई थीं.

भारद्वाज वर्ष 2013 से ही ‘आप’ विधायक हैं और इस समय दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं. वह वर्ष 2013 में केजरीवाल के नेतृत्व में बनी पहली ‘आप’ सरकार में कुछ समय के लिए मंत्री थे.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि आतिशी और भारद्वाज 9 मार्च को शपथ लेने के बाद 17 मार्च से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में बतौर मंत्री हिस्सा लेंगे.


यह भी पढ़ें: हजारों कैदी जमानत के इंतज़ार में, UP सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरू करेगी कैदियों का ट्रायल


share & View comments