scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिAAP के आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बने, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया नियुक्त

AAP के आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री बने, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया नियुक्त

आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंगलवार को इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद कैबिनेट में मंत्री नियुक्त किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली कैबिनेट में मंत्री के तौर पर नियुक्त किया, सीएम केजरीवाल ने इन नामों को प्रस्ताव के तौर पर एलजी वीके सक्सेना को भेजा था. गृह मंत्रालय ने कहा कि जिस तारीख से वे शपथ लेते हैं, उसी दिन से वे कामकाज के लिए प्रभावी हो जाते हैं.

गौरतलब है कि केजरीवाल ने कैबिनेट में उनकी नियुक्ति के लिए उपराज्यपाल को नाम भेजे थे. राष्ट्रपति द्वारा मंगलवार को आप के मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है.

आतिशी कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं और सिसोदिया की शिक्षा टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं.

उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था और भाजपा के गौतम गंभीर से हार गई थी.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारद्वाज ने दिल्ली जलबोर्ड में उपाध्यक्ष के तौर पर काम किया है.

वह ग्रेटर कैलाश से विधायक आप सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे.

सीएम अरविंद केजरीवाल समेत दिल्ली मंत्रिपरिषद में अब संख्या पांच है, जिनके पास कोई विभाग नहीं है.

कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने अपने सभी 18 पदों से इस्तीफा दे दिया था.

पिछले साल दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद, उनके द्वारा संभाले जाने वाले सात विभागों को सिसोदिया को ट्रांसफर कर दिया गया था, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वह 18 विभागों को देख रहे थे. राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सोमवार को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद से वह अब तिहाड़ जेल में बंद हैं.

कथित आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने अपने सभी 18 पदों से इस्तीफा दे दिया था.


यह भी पढ़ें: “RSS फासीवादी है और मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है”: संघ पर ब्रिटेन में राहुल गांधी ने किया हमला


 

share & View comments