scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिआप ने पंजाब में लोकसभा उम्मीदवार घोषित किये, बागी नाराज़

आप ने पंजाब में लोकसभा उम्मीदवार घोषित किये, बागी नाराज़

Text Size:

आप ने मौजूदा दो सांसद भगवंत मान और प्रोफेसर साधू सिंह का टिकट बरकरार रखा है. लेकिन 2 अन्य सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं किया है क्योंकि इन दोनों सीट पर सांसद बागी हो गए हैं.

चंडीगढ़: गुटबाज़ी से त्रस्त आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने वाला पहला राजनीतिक संगठन बन गया है. मंगलवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के कोर कमेटी के अध्यक्ष बुद्ध राम ने राज्य में 13 लोकसभा सीटों में से पांच उम्मीदवारों की घोषणा की.

पार्टी ने अपने दो मौजूदा सांसदों भगवंत मान और प्रोफेसर साधू सिंह का टिकट बरक़रार रखा है. दो अन्य लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित नहीं किया है, जहां पर पार्टी के सांसद बागी हो गए है. यह घोषणा पंजाब विधानसभा के विपक्ष के पूर्व नेता सुखपाल खैरा से सुलह वार्ता के बीच हुई, जिन्होंने बागियों को पार्टी के खिलाफ होने के लिए उकसाया था.

दोनों समूहों ने 23 अक्टूबर को एक बैठक की थी. लेकिन किसी निर्णय तक पहुंचने में नाकाम रही. यह निर्णय लिया गया कि नेता फिर मिलेंगे. यह भी आशा की जा रही थी कि आप लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर दिसंबर में फैसला करेगी.

आप के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए खैरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी और बागियों की अपनी सूची घोषित करने की संभावना से इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘यह केवल दिखाता है कि दूसरा गुट एकजुट होने के लिए उत्सुक नहीं है. उन्होंने वास्तव में समझौते की सभी संभावनाओं को ख़त्म कर दिया हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमने उन्हें 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था, जिसे हम अब 9 नवंबर तक बढ़ा रहे हैं. यदि पार्टी भटिंडा सम्मेलन में पारित प्रस्तावों का पालन करने के लिए सहमत नहीं होती है, तो हम गांवों और कस्बों में अपना संगठन स्थापित करना शुरू कर देंगे.’

पहले पांच

पार्टी ने संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भगवंत मान को उनकी सीट पर बरक़रार रखा है. 2014 के लोकसभा चुनावों में मान ने उस समय के कांग्रेस सांसद विजय इंदर सिंगला को हराया था.

आम आदमी पार्टी ने प्रो. साधु सिंह को फरीदकोट सीट से उतारने का फैसला किया है. दोनों सांसद ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई से नाता नहीं तोड़ा था.

पंजाब से पार्टी के दो अन्य आप सांसद, पटियाला के धर्मवीर गांधी और फतेहगढ़ साहिब के हरिंदर सिंह खालसा पार्टी से असंतुष्ट हो गए थे. पार्टी ने अभी तक इन सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हैं.

मंगलवार को तीन और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गये. पार्टी ने रवजोत सिंह जोकि डॉक्टर है उनको होशियारपुर से लोकसभा में उतारने का फैसला किया है. रवजोत ने 2017 का विधानसभा होशियारपुर में आने वाले शाम चौरासी विधानसभा से लड़ा था जिसमें उनको कांग्रेस के पवन कुमार से मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

रवजोत पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ से एमडी है और होशियारपुर मॉडल टाउन में एक अस्पताल चलाते है. वह शहीद भगत सिंह सेना नामक के एक परोपकारी संगठन का भी नेतृत्व करते हैं.

आप के माझा से क्षेत्रीय प्रभारी कुलदीप सिंह धालीवाल अमृतसर सीट से चुनाव लड़ेंगे. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रसिद्ध आंख सर्जन डॉ दलजीत सिंह यहां पार्टी के उम्मीदवार थे, लेकिन दिसंबर 2017 में उनका निधन हो गया.

ज़्यादातर आजमाए गए उम्मीदवारों के आधार पर, आप ने आनंदपुर साहिब संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के लिए नरेंद्र सिंह शेरगिल का चयन किया है.

50 वर्षीय शेरगिल ने 2017 का विधानसभा चुनाव मोहाली से लड़ा था और कांग्रेस के बलबीर सिंह सिद्धू से 28, 000 मतों से हार गए थे. इकोनॉमिक्स में मास्टर्स, 2014 में आप में आने से पहले शेरगिल खारार में झिंगरन गांव के सरपंच थे.

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments