नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में उन 20 दलों को आमंत्रित किया गया है जिनके लोकसभा में पांच से अधिक सांसद है. लेकिन कुछ पार्टियों को बैठक में आमंत्रित न किए जाने के बाद विवाद शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में चीन के साथ चल रहे तनाव के बारे में सभी राजनीतिक दलों को जानकारी दी जाएगी.
सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को न्योता नहीं दिया गया है.
बैठक का न्यौता नहीं मिलने से नाराज आप पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, ‘केंद्र में एक अजीब अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. पंजाब में मुख्य विपक्षी दल है. चार सांसद है लेकिन किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर आप की राय नहीं चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पहले कहा गया कि हमारे 3 जवान शहीद हुए फिर बताया गया कि 20 जवान शहीद हुए हैं. फिर बताया गया कि हमारा कोई जवान चीन के कब्जे में नहीं है. कल जानकारी मिली कि 10 जवानों को चीन से छुड़ाया गया है. ऐसे गंभीर मसले पर केंद्र की भाजपा सरकार देश से झूठ क्यों बोल रही है.’
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सर्वलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर कहा कि राष्ट्रीय जनता दल बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. संसद में पांच सांसद है लेकिन हमें भारत चीन मसले की सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाया गया है. हम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से जानना चाहते हैं कि हमें क्यों नहीं बुलाया गया है.
Rashtriya Janata Dal is the largest party in Bihar & it has 5 MPs in the Parliament but we have not been invited to today's all-party meeting on #IndiaChinaFaceOff. We want Rajnath Singh ji to clarify as to why RJD hasn't been invited: Bihar Leader of Opposition Tejashwi Yadav pic.twitter.com/1HN8rby3T3
— ANI (@ANI) June 19, 2020
वहीं बैठक से पहले पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपनी तरफ से कुछ सुझाव भी दिए हैं.
My statement on the India-China Border issue in the backdrop of the Prime Minister’s meeting with opposition leaders. pic.twitter.com/wYTu4sI6LO
— H D Devegowda (@H_D_Devegowda) June 19, 2020
आज शाम होने वाली बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, जेएएम अध्यक्ष हेमंत सोरेन, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान, अकाली दल से सुखबीर सिंह बादल, तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव, बीजेडी से पिनाकी मिश्रा और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: राजनीति में, एफआईआर ईनाम है और जेल दूसरे घर की तरह है: यूपी कांग्रेस प्रमुख लल्लू
इसके अलावा सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डीएमके से एम के स्टालिन इस बैठक में शामिल होंगे.
सरकार सोती रही: राहुल गांधी
सर्वदलीय बैठक के पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘यह बात पूरी तरह से साफ हो चुकी है कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था. सरकार सो रही थी. हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी’
It’s now crystal clear that:
1. The Chinese attack in Galwan was pre-planned.
2. GOI was fast asleep and denied the problem.
3. The price was paid by our martyred Jawans.https://t.co/ZZdk19DHcG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2020