scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिMCD चुनाव में टिकट बेचने का आरोप, ACB ने किया 'आप' नेता के साले और उसके साथियों को गिरफ्तार

MCD चुनाव में टिकट बेचने का आरोप, ACB ने किया ‘आप’ नेता के साले और उसके साथियों को गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी के नेता अखिलेश त्रिपाठी के रिश्तेदार ओम सिंह और उनके साथी पर एक महिला को टिकट बेचने और उससे 90 लाख रुपये मांगने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन विभाग (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और उसके दो साथियों को नगर निकाय चुनाव में एक पार्टी कार्यकर्ता की पत्नी को टिकट देने और बदले में 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मामला सोमवार को उस समय प्रकाश में आया, जब गोपाल खारी नाम का एक व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर एसीबी के ऑफिस पहुंचा. खारी ने दावा किया कि वह साल 2014 से ‘आप’ से एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़ा हुआ है.

एसीबी ने बताया कि खारी ने पिछले बुधवार को मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी पत्नी को कमला नगर के वार्ड नंबर 69 से पार्षद चुनाव के लिए ‘आप’ से टिकट दिलाने का अनुरोध किया था.

एसीबी के मुताबिक, त्रिपाठी ने अपनी पत्नी के लिए टिकट के बदले कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद खारी ने उन्हें 35 लाख रुपये दिए थे.

एसीबी के पास आये शिकायत के अनुसार, त्रिपाठी के कहने पर खारी ने ‘आप’ विधायक राजेश गुप्ता को भी 20 लाख रुपये रिश्वत दिए थे. इसमें दावा किया गया है कि खारी ने त्रिपाठी से कहा था कि वह बाकी पैसे टिकट मिलने के बाद देगा.

एसीबी के मुताबिक, जब रविवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में खारी को अपनी पत्नी का नाम नहीं दिखा और उसने जिस वार्ड से टिकट मांगा था, उस पर ‘आप’ ने किसी और प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी थी.

बाद में त्रिपाठी के साले ओम सिंह ने खारी से संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें अगले चुनाव में टिकट दिया जाएगा. सिंह ने खारी को रिश्वत की रकम लौटाने का आश्वासन भी दिया था.

एसीबी के अनुसार, सोमवार 15 और मंगलवार 16 की रात को उसने खारी के घर पर जाल बिछाकर सिंह और उसके सहयोगियों-शिव शंकर पांडे व प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया, जो खारी को त्रिपाठी द्वारा लिए गए 33 लाख रुपये लौटाने आये थे.

एसीबी ने बताया कि सिंह, पांडे और रघुवंशी को एंटी करप्शन विभाग और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. एसीबी के मुताबिक, पांडे ‘आप’ विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी का साला है.

एसीबी ने बताया, शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि के भुगतान और पैसे वापसी के दौरान हुई बातचीत की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी एसीबी को दिखाया है. एंटी करप्शन विभाग ने कहा कि पूरे मामले का पता लगाने और सबूत इकट्ठा करने के लिए जांच की जा रही है.

आम आदमी पार्टी के नेता के साले और उसके साथियों की गिरफ्तारी एवं टिकट बेचने की बात बाहर आते ही, भाजपा के नेताओं ने आप पार्टी पर रिश्वत लेने और टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा.

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट में लिखा, ‘ACB ने मॉडल टाउन के MLA अखिलेश पति त्रिपाठी के साले और पीए को अरेस्ट कर लिया है. 90 लाख रुपये लेकर निगम की टिकट बेच रहे थे. ये पैसे आगे दुर्गेश, सिसोदिया और केजरीवाल तक गए. लूट का केजरीवाल मॉडल’.


यह भी पढ़ें: CJI चंद्रचूड़ ने कहा- जिला न्यायालय ज्युडिशियल सिस्टम की आधारशिला हैं, इसका हुलिया बदलने की जरूरत


 

share & View comments