scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमराजनीति'मोदी जी में बहुत अहंकार आ गया है', CM केजरीवाल बोले- AAP को खत्म करने के लिए BJP अभियान चला रही है

‘मोदी जी में बहुत अहंकार आ गया है’, CM केजरीवाल बोले- AAP को खत्म करने के लिए BJP अभियान चला रही है

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि मोदी जी जिन लोगों को भ्रष्ट बुलाते थे, वे लोग अब भाजपा का हिस्सा हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपने पाले में कर लिया है."

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के आवास पर दिनभर छापेमारी के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”कल अमानतुल्ला के घर पर जो छापेमारी हुई, वह मोदी जी की आप को खत्म करने की योजना का हिस्सा है.”

केजरीवाल ने बुधवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है और पार्टी नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए जा रहे हैं.

विधायक अमानतुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, “आप विधायकों के खिलाफ 170 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 170 मामलों में से 140 फैसले हमारे पक्ष में थे. पिछले दो वर्षों से, उन्होंने हमारे मंत्रियों और वरिष्ठ नेता को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है.”

आगे बोले, “उन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार किया और अमानतुल्लाह खान के आवास पर भी छापेमारी की. मामला कोर्ट में है इसलिए मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन अगर आपने जज के बार-बार कहने के बावजूद मनीष सिसौदिया के मामले की सुनवाई सुनी. उनके पास एक भी सबूत नहीं है. उनके पास मनीष सिसौदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, इसका मतलब है कि पूरा मामला फर्जी है.”

उन्होंने दावा किया कि भाजपा का मकसद भ्रष्टाचार को खत्म करना नहीं बल्कि विपक्षी नेताओं को परेशान करना है.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि मोदी जी जिन लोगों को भ्रष्ट बुलाते थे, वे लोग अब भाजपा का हिस्सा हैं. उन्होंने विपक्षी दलों के भ्रष्ट लोगों को अपने पाले में कर लिया है.”

उन्होंने कहा कि आप देशभक्तों की पार्टी है. उन्होंने दावा किया कि देश में डर का माहौल है.

केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘लोग भारत छोड़ रहे हैं और दूसरे देशों में जा रहे हैं.’’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने खान तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन की जांच के सिलसिले में ‘आप’ विधायक के परिसरों की तलाशी ली थी. यह कार्रवाई धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत की गयी और तीन-चार परिसरों में तलाशी ली गयी.

अपने आवास पर छापेमारी पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि, “ईडी ने कोई एफआईआर नहीं दिखाई जिसके आधार पर छापेमारी की गई.”

अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे कोई एफआईआर कॉपी नहीं दिखाई, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हम 2016 के एक मामले में घर की तलाशी लेने आए हैं, जिसमें मैं पहले ही जमानत पर बाहर हूं. वे 12 घंटे तक मेरे घर पर थे. मेरी मां को सांस लेने में दिक्कत है और वह बाहर हैं.”


यह भी पढ़ें: नए भारत में फैक्ट-फाइंडिंग आसान नहीं है, खासकर स्वतंत्र ग्रुप्स के लिए; तो रास्ता क्या है


 

share & View comments