scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमराजनीतिबंगाल में 5वें चरण के लिए 3 बजे तक छिटपुट हिंसा के साथ 62.40% मतदान, PM मोदी और शाह ने की रैलियां

बंगाल में 5वें चरण के लिए 3 बजे तक छिटपुट हिंसा के साथ 62.40% मतदान, PM मोदी और शाह ने की रैलियां

बिधाननगर के शांतिनगर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मतदाताओं को मतदान के लिए जाने से रोकने का आरोप लगाए.

Text Size:

पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक राज्य की कुल 45 विधानसभा सीटों पर 62.40 फीसदी मतदान हो चुका था. दक्षिण बंगाल में उत्तर 24 परगना, पूर्व वर्धमान और नादिया तथा उत्तर बंगाल में जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों की 45 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच राज्य से कुछ छिटपुट हिंसा की भी खबरें आईं.

बिधाननगर के शांतिनगर क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मतदाताओं को मतदान के लिए जाने से रोकने का आरोप लगाए.

अधिकारियों ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने ईंट और पत्थर फेंके जिसमें आठ लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए केंद्रीय बलों की एक टुकड़ी घटनास्थल पर भेजी गयी.

तृणमूल विधायक सुजीत बोस और भाजपा के प्रत्याशी सब्यसाची दत्ता ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया.

मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा कर्मी हालात पर कड़ी नज़र रखे हुए हैं. कुछ घटनाएं सामने आईं जिन्हें सम्हाल लिया गया था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के अमडंगा में एक रोड शो किया और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आगामी चरणों में भाजपा को मजबूत करने की अपील की.

उनका कारवां अमडंगा में मैत्री विजय मोड़ से नीलगंज मोड़ की तरफ जैसे ही बढ़ा भाजपा समर्थकों ने शाह के समर्थन में जोरदार नारे लगाए.

गृह मंत्री ने अपने समर्थकों और एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों पर पुष्प वर्षा की.शाह ने अपनी छतों पर और बालकनी में खड़े लोगों का भी हाथ हिलाकर अभिनंदन किया.

पीएम मोदी ने भी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह खुद को देश के संविधान से ऊपर समझती हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने केंद्रीय बलों और सेना तक को ‘बदनाम’ किया और राजनीति के लिए झूठे आरोप लगाए.

पीएम मोदी ने कहा कि यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया दो मई को पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें ‘भूतपूर्व मुख्यमंत्री’ का प्रमाणपत्र देने वाली है.

केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण सहित अन्य मुद्दों पर बुलाई गई बैठकों में ममता बनर्जी की अनुपस्थिति को मुद्दा बनाते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि ‘दीदी’ अपने अहंकार में इतनी बड़ी हो गई है की हर कोई उन्हें अपने आगे छोटा दिखता है.


यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी, 342 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला


 

share & View comments