scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिछत्तीसगढ़, राजस्थान और MP चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बुधनी से लड़ेंगे CM शिवराज

छत्तीसगढ़, राजस्थान और MP चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बुधनी से लड़ेंगे CM शिवराज

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए अपने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. राज्य में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है.

मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए भी बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से, गोपाल भार्गव रेहली से, विश्वास सारंग नरेला से और तुलसीराम सिलावट सांवेर से चुनाव लड़ेंगे.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के कुछ घंटों बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की.

1 अक्टूबर को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था.

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए.

बीजेपी ने झोटवाड़ा से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को मैदान में उतारा है, जबकि दूसरी सांसद दीया कुमारी को विद्याधर नगर से मैदान में उतारा है.

बाबा बालकनाथ को तिजारा से और किरोड़ी लाल मीणा को सवाई माधोपुर से मैदान में उतारा गया है.

चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि पांच महत्वपूर्ण राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच चुनाव होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान की सभी 200 सीटों पर 23 नवंबर को मतदान होगा.

बता दें कि चुनाव आयोग ने जैसे ही मध्य प्रदेश चुनाव की तिथियों की घोषणा की, उसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर #फिर_इस_बार_भाजपा-सरकार ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. महज के घंटे के भीतर लगभग 30 हज़ार से ज्यादा ट्वीट अलग-अलग स्लोगन के साथ देखने को मिले.

एक यूजर ने लिखा कि ‘यह दिवाली कमल वाली’. एक अन्य यूजर ने कांग्रेस की गुटबाजी पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘भाजपा मैदान में, कांग्रेस आपसी घमासान में’.

सोशल मीडिया में भारतीय जनता पार्टी का संगठन नीचे बूथ स्तर तक होने का फायदा उसे चुनाव में मिल रहा है.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे ही कोई राजनीतिक घटनाक्रम होता है भारतीय जनता पार्टी त्वरित रूप से सोशल मीडिया पर सक्रिय हो जाती है.


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़, मिजोरम में 7, MP में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 और तेलंगाना में 30 को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे


 

share & View comments