scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमराजनीति6 महीने, 6 दौरे — कैसे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के ‘मुश्किल मैदान’ पर ‘मोदी की गारंटी’ बेच रहे हैं

6 महीने, 6 दौरे — कैसे प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के ‘मुश्किल मैदान’ पर ‘मोदी की गारंटी’ बेच रहे हैं

मोदी की राज्य की हालिया यात्रा शुक्रवार को हुई, जब उन्होंने मुंबई दौरे के ठीक एक हफ्ते बाद सोलापुर जिले का दौरा किया. यह यात्रा 2024 के लोकसभा चुनावों के करीब आने के साथ हो रही है.

Text Size:

मुंबई: देश की नौसेना के पीछे प्रेरणा के रूप में मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की प्रशंसा करना, महाराष्ट्र में तीन-पक्षीय सत्तारूढ़ गठबंधन को विकास के लिए एक के रूप में पेश करना, एक बड़े बुनियादी ढांचे की वकालत करना — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले छह महीनों में छह बार महाराष्ट्र का दौरा किया है और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार करने के लिए लगभग हर चरण का इस्तेमाल किया है.

मोदी की राज्य की हालिया यात्रा शुक्रवार को हुई, जब उन्होंने मुंबई दौरे के ठीक एक हफ्ते बाद सोलापुर जिले का दौरा किया. दोनों मंचों पर उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ की बात की.

सोलापुर में मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 90,000 घरों के पूरा होने और रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घरों के पूरा होने का जश्न मनाया, जिनके लाभार्थियों में असंगठित श्रमिक जैसे हथकरघा श्रमिक, कचरा बीनने वाले और बीड़ी और पावर-लूम श्रमिक शामिल हैं.

उन्होंने कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत) के तहत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी और पीएम स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किश्तें भी वितरित की, जो महाराष्ट्र में पटरी विक्रेताओं को काम दोबारा शुरू करने के लिए किफायती ऋण की सुविधा प्रदान करने की योजना है, जो कि लॉकडाउन के बाद शुरू की गई थी.

पीएम मोदी ने सोलापुर में अपनी रैली में अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का ज़िक्र करते हुए कहा, “22 जनवरी को महाराष्ट्र में एक लाख परिवार अपने पक्के घरों में राम ज्योति जलाएंगे.”

मोदी ने सोलापुर में पद्मशाली (बुनकर) समुदाय तक पहुंचने की भी कोशिश की, जिसमें बड़ी संख्या में वोटर्स और साथ ही लिंगायत भी शामिल हैं.

मोदी ने कहा, “यहां के कई पद्मशाली परिवार अहमदाबाद में रहते हैं. उनके अपने घर बहुत छोटे होने के बावजूद वे मुझे खाना देते थे.”

महाराष्ट्र को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए अधिक जटिल राज्यों में से एक के रूप में देखा जाता है क्योंकि पार्टी दो क्षेत्रीय खिलाड़ियों — शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजीत पवार गुट के समर्थन पर निर्भर है.

कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के बीच गठबंधन के कारण विपक्ष भी सख्त है. पिछले साल जुलाई में एनसीपी के विभाजन के बाद से संसदीय और विधानसभा स्तर पर दोनों गठबंधनों की चुनावी ताकत का परीक्षण करने के लिए एक भी चुनाव नहीं हुआ है.

राजनीतिक विश्लेषक हेमंत देसाई ने दिप्रिंट को बताया, “मोदी की लगातार यात्राओं से सार्वजनिक चेतना में तीन-दलीय सरकार को एक ‘मोदी सरकार’ के रूप में ब्रांड करने में मदद मिलती है. महाराष्ट्र भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उत्तर प्रदेश के बाद लोकसभा में दूसरी सबसे बड़ी संख्या में सीटें (48) भेजता है, जहां पार्टी पहले ही अपना अधिकतम लाभ हासिल कर चुकी है.”

उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में यह चुनाव सिर्फ शिवसेना और राकांपा में फूट के कारण ही जटिल नहीं है.बल्कि मराठा-बनाम-अन्य पिछड़ा वर्ग विभाजन और सीएम एकनाथ शिंदे के हाथों आधिकारिक तौर पर “शिवसेना” की कमान खोने के बाद उद्धव ठाकरे के प्रति संभावित सहानुभूति के कारण भी है.

मोदी ने जिस रायनगर हाउसिंग सोसाइटी कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया उसके पीछे का दिमाग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के पूर्व विधायक नरसैया एडम का था.

देसाई ने कहा, “इन घरों का उद्घाटन करने से मोदी को यह संदेश देने में मदद मिलेगी कि उनकी सरकार पार्टी लाइन से ऊपर उठ कर विकास के काम करती है.”

दिप्रिंट ने टिप्पणी के लिए बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये से संपर्क किया था उनके जवाब का इंतज़ार किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर ने शिंदे गुट को क्यों घोषित की असली शिवसेना- ‘लेजिस्लेटिव ताकत या कुछ और’


अगस्त से मोदी के महाराष्ट्र दौरे

12 जनवरी: नासिक, मुंबई

मोदी ने नासिक के पंचवटी में कालाराम मंदिर का दौरा किया, जहां कहा जाता है कि राम, सीता और लक्ष्मण ने अपने 14 साल के वनवास के पहले कुछ साल बिताए थे. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह यात्रा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण थी और इसलिए भी क्योंकि प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि वह अयोध्या समारोह में आमंत्रित नहीं किए जाने के बाद 22 जनवरी को राम मंदिर का दौरा करेंगे.

बाद में, मुंबई में मोदी ने देश के सबसे लंबे समुद्री लिंक — सेवरी—न्हावा शेवा मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन किया — जिसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर ‘अटल सेतु’ रखा गया है.

यहां, उन्होंने इस साल के लोकसभा चुनाव से पहले बुनियादी ढांचे की एक बड़ी वकालत की, उन मेगा परियोजनाओं पर प्रकाश डाला, जिनका उनकी सरकार ने देश भर में उद्घाटन किया है.

उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों की तुलना पूर्व कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के काम से की और इस बात पर जोर दिया कि अटल सेतु की तुलना में बहुत छोटा होने के बावजूद मुंबई के बांद्रा-वर्ली समुद्री लिंक को पूरा करने में बाद में लगभग एक दशक लग गया, जिसे बनाने में छह साल लगे थे. उन्होंने विकास के मोर्चे पर सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजीत पवार के काम की भी सराहना की.

4 दिसंबर 2023: सिंधुदुर्ग

मोदी ने महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने किसी भी राष्ट्र के लिए नौसैनिक क्षमताओं के महत्व को पहचानने के लिए मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी की सराहना की.

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोंकण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और अलीबाग जैसे जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने, सिंधुदुर्ग के चिपी हवाई अड्डे के उद्घाटन और कैसे उनकी सरकार काजू किसानों के लिए अन्य पहल और विशेष योजनाओं का मसौदा तैयार कर रही है, का उल्लेख किया.

26 अक्टूबर 2023: शिरडी

मोदी ने शिरडी मंदिर में दर्शन के लिए कतार में लगने वाले लोगों के लिए एक नए प्रतीक्षा परिसर का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बहुप्रतीक्षित निलवंडे बांध का जल पूजन किया और बांध के बाएं किनारे की नहर का उद्घाटन किय.

यहां उन्होंने राकांपा नेता शरद पवार पर किसानों के लिए काम करने के बजाय उनके नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया.

14 अक्टूबर 2023: मुंबई

मोदी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन करने के लिए शहर में थे. यह भारत द्वारा दूसरी बार IOC सत्र की मेज़बानी का प्रतीक है. पहली बार 1983 में हुआ था.

1 अगस्त 2023: पुणे

मोदी तिलक स्मारक ट्रस्ट के लोकमान्य तिलक पुरस्कार समारोह में भाग लेने और शहर में मेट्रो लाइन सहित परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए शहर में थे. अजीत पवार के नेतृत्व वाले गुट के शरद पवार की राकांपा से अलग होकर सत्तारूढ़ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा से हाथ मिलाने के बाद यह शहर की उनकी पहली यात्रा थी.

पुणे में बोलते हुए मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे महाराष्ट्र में विकास के सामान्य उद्देश्य के लिए विभिन्न दल एक साथ आए थे और उनका उद्देश्य था कि महाराष्ट्र का तेज़ गति से विकास हो. उन्होंने मंच का उपयोग उस समय कर्नाटक और राजस्थान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों की आलोचना करने के लिए भी किया, जिसे उन्होंने राज्यों में विकास की कमी बताया.

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: एक कांग्रेस, कई गुट – देवड़ा का इस्तीफा कैसे पेश कर रहा है खत्म होती मुंबई इकाई की झलक


 

share & View comments