scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमचुनावकांग्रेस का तेलंगाना के लिए घोषणा पत्र जारी- महिलाओं, छात्रों, किसानों को 'अभय हस्तम' नाम से 6 गारंटी

कांग्रेस का तेलंगाना के लिए घोषणा पत्र जारी- महिलाओं, छात्रों, किसानों को ‘अभय हस्तम’ नाम से 6 गारंटी

कांग्रेस ने 'अभय हस्तम' नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. वह किसानों को 15,000 रु. प्रति एकड़, कृषि श्रमिकों को हर साल 12,000 रुपये और 'रायथु भरोसा' के तहत प्रति क्विंटल धान के लिए 500 रुपये का बोनस देगी.

Text Size:

हैदराबाद (तेलंगाना) : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 30 नवंबर को होने वाले दक्षिणी राज्य तेलंगाना चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी करते हुए राज्य के लोगों को छह गारंटी का वादा किया. अपने घोषणा पत्र में पार्टी ने महिलाओं, छात्रों, किसानों, मजदूरों, बुजुर्गों समेत लगभग सभी वर्गों तक पहुंचने की कोशिश की है. इस दौरान खरगे ने पीएम मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया  गै.

पार्टी ने छह गारंटी को ‘अभय हस्तम’ नाम दिया है.

‘महालक्ष्मी’ योजना के तहत पार्टी महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक वित्तीय सहायता देगी. 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राज्यभर में टीएसआरटीसी बसों में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराएगी.

पार्टी ने कहा कि वह किसानों और किरायेदार किसानों को 15,000 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता भी प्रदान करेगी; कृषि श्रमिकों को हर साल 12,000 रुपये दिए जाएंगे; ‘रायथु भरोसा’ के तहत प्रति क्विंटल धान के लिए 500 रुपये का बोनस प्रदान किया जाएगा.

चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार, अगर पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो ‘गृह ज्योति’ के तहत सभी घरों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करेगी.

‘इंदिरम्मा इंदलु’ योजना के तहत, पार्टी उन परिवारों को घर के लिए जगह और घर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का वादा किया है.

कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र के अनुसार, सभी तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 वर्ग गज का घर उपलब्ध कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें : रथ, योद्धा, कब्रें — ASI को आखिरकार सबूत मिल गया कि आर्य भारत में आक्रमणकारी नहीं थे


ये रहे घोषणा पत्र के प्रमुख वादे

कांग्रेस अध्यक्ष ने इन योजनाओं की दी जानकारी- महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिलाओं को फ्री बस सेवा, किसानों को हर साल 15,000 रुपए, खेतिहर मजदूरों को 12,000 रुपए, धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस, 200 यूनिट बिजली फ्री, घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता, तेलंगाना आंदोलन के सेनानियों को 250 वर्ग गज जमीन, वरिष्ठ नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन, 10 लाख रुपए तक का स्वास्थय बीमा, छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद, तेलंगाना इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बनाए जाएंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस की 6 गारंटी तेलंगाना के लोगों को उनके सपनों को साकार करने में मदद करेंगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के लोगों को सामाजिक न्याय, आर्थिक सशक्तीकरण और बिना रुकावट के प्रगति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने तेलंगाना बनाया और हम कमीशन राज और बीआरएस की लूट के कारण आंदोलन के संघर्ष और बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे. हमारी, 6 गारंटीज बंगारू तेलंगाना के सपने को साकार करने में मदद करेंगी.

घोषणा पत्र लॉन्च करने के बाद, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दोहराया कि उसने कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने सभी वादे पूरे किए हैं.

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट किया, “जिस तरह हमने कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपने सभी वादे पूरे किए, उसी तरह हम तेलंगाना के लोगों से अपने वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को चार अन्य राज्यों के वोटों के साथ होगी.

मोदी पर साधा निशाना

खरगे ने कहा, “PM मोदी ने कहा था… – लोगों को 15 लाख रुपए दूंगा – किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा- काला धन खत्म कर दूंगा लेकिन वे सिर्फ कहते हैं, करते कुछ भी नहीं. PM मोदी जनता को भड़काते हैं, लोगों को अलग करने की कोशिश करते हैं.”

उन्होंने कहा कि PM मोदी और KCR कितनी भी कोशिश कर लें, वे सत्ता में आ नहीं पाएंगे… तेलंगाना में आएगी तो कांग्रेस ही. क्योंकि जनता इनके घोटालों को समझ चुकी है, इनके रिटायरमेंट का दिन आ गया है.

तेलंगाना की भ्रष्ट सरकार ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बहुत बड़ा घोटाला किया है. लेकिन KCR सरकार के इन घोटालों पर मोदी जी खामोश रहते हैं.

युवाओं के देंगे 2 लाख नौकरियां

खरगे ने कहा, “तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनते ही योजनाबद्ध तरीके से 2 लाख नौकरियां देने की दिशा में काम किया जाएगा. हम इस वादे को पूरा करने में बिल्कुल भी देर नहीं करेंगे. हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं.”

कांग्रेस घोषणापत्र के मुताबिक, ‘युवा विकासम’ के तहत छात्रों को 5 लाख रुपये का वित्तीय सहायता कार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल कॉलेज की फीस के भुगतान में किया जा सकता है.

चेयुथा के तहत सभी वर्गों तक पहुंचने की कोशिश

और ‘चेयुथा’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, विकलांगों, बीड़ी श्रमिकों, सिंगल महिलाओं, ताड़ी निकालने वाले, बुनकरों, एड्स और फाइलेरिया रोगियों व डायलिसिस से गुजरने वाले किडनी रोगियों को 4,000 रुपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी.

पार्टी ने कहा कि 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

घोषणा पत्र मध्य प्रदेश में मतदान के बीच लॉन्च किया गया है, जहां 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान चल रहा है. 90 सदस्यीय विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान आज शुक्रवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ. छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था.

मतदान जारी है, जबकि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होना है.

2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नाम से जाना जाता था, ने 119 में से 88 सीटें जीती थीं, कुल वोट शेयर का 47.4 प्रतिशत हासिल किया था. कांग्रेस केवल 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.

(न्यूज एजेंसी एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में मतदान आज- शिवराज, कमलनाथ, विजयवर्गीय, नरोत्तम मिश्रा की अहम सीटों पर लड़ाई का हाल


 

share & View comments