नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद ही शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार गठन को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. शनिवार को मुंबई स्थित शिवसेना मुख्यालय में पार्टी के नए विधायकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की.
इधर, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि 30 अक्टूबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें सभी 105 विधायक शामिल होंगे. वे विधायक दल के नेता का चयन करेंगे.
Pratap Sarnaik,Shiv Sena:In our meeting it was decided that like Amit Shah ji had promised 50-50 formula before LS polls,similarly both allies should get chance to run Govt for 2.5-2.5 years so Shiv Sena should also have CM.Uddhav ji should get this assurance in writing from BJP. pic.twitter.com/vyaFL1dVV4
— ANI (@ANI) October 26, 2019
शिवसेना मुख्यालय में हुई बैठक में सभी विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए 50:50 फॉर्मूले की बात की. वही इस बात पर शिवसेना ने लिखित आश्वासन देने की मांग भी की है. बैठक के बाद शिवसेना के प्रताप सरनाइक ने कहा कि उद्धव जी को सीएम के लिए भाजपा से लिखित में आश्वसन लेना चाहिए. वहीं मातोश्री के बाहर ‘सीएम महाराष्ट्र आनली आदित्य ठाकरे’ के पोस्टर भी लगाए गए.
Mumbai: Poster put up outside Matoshree(Thackeray residence) reads 'CM Maharashtra only Aditya Thackeray' pic.twitter.com/mbWaLq1GSu
— ANI (@ANI) October 26, 2019
सिल्लोड से शिवसेना से मुस्लिम विधायक अब्दुल सत्तार का कहना है कि आदित्य ठाकरे को राज्य के मुखिया के रुप में देखना चाहते हैं. उनका कहना है कि भाजपा और शिवसेना ने चुनाव पूर्व गठबंधन के दौरान तय किया था कि राज्य में ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा उसके बाद अगले ढाई वर्ष भाजपा का सीएम होगा.
Vijay Wadettiwar,Congress leader and Leader of Opposition in assembly: We have been given the role of opposition and we will perform that role but if any alternative is to be discussed then Shiv Sena must come to us, they have not approached us yet. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/VCtb7Sy3yP
— ANI (@ANI) October 26, 2019
इधर, भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही उठापटक की खबरों के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे सकती है. कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के नेता विपक्ष विजय वाडेत्तिवार ने कहा कि गेंद भाजपा के पाले में है. शिवसेना को फैसला लेना है कि वह ढाई वर्ष के सीएम की मांग पर भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतजार करें. अगर शिवसेना हमें कोई प्रस्ताव देती है तो हम उस पर अपने हाईकमान से बात करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटों पर जीत हासिल की है. इसमें शिवसेना की 56 और भाजपा की 105 सीट है. जानकारी के अनुसार दोनों दल के प्रमुख नेता दीपावली के बाद सरकार बनाने के लिए मुलाकात कर सकते हैं.