scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिढाई साल सीएम पद पर अड़ी शिवसेना, कहा लिख कर आश्वासन दे भाजपा

ढाई साल सीएम पद पर अड़ी शिवसेना, कहा लिख कर आश्वासन दे भाजपा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटों पर जीत हासिल की है. इसमें शिवसेना की 56 और भाजपा की 105 सीट है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद ही शिवसेना और भाजपा के बीच सरकार गठन को लेकर ​खींचतान शुरू हो गई है. शनिवार को मुंबई स्थित शिवसेना मुख्यालय में पार्टी के नए विधायकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की.

इधर, महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि 30 अक्टूबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इसमें सभी 105 विधायक शामिल होंगे. वे विधायक दल के नेता का चयन करेंगे.

शिवसेना मुख्यालय में हुई बैठक में सभी विधायकों ने राज्य में सरकार बनाने के लिए 50:50 फॉर्मूले की बात की. वही इस बात पर शिवसेना ने लिखित आश्वासन देने की मांग भी की है. ​बैठक के बाद शिवसेना के प्रताप सरनाइक ने कहा कि उद्धव जी को सीएम के लिए भाजपा से लिखित में आश्वसन लेना चाहिए. वहीं मातोश्री के बाहर ‘सीएम महाराष्ट्र आनली आदित्य ठाकरे’ के पोस्टर भी लगाए गए.

सिल्लोड से शिवसेना से मुस्लिम विधायक अब्दुल सत्तार का कहना है कि आदित्य ठाकरे को राज्य के मुखिया के रुप में देखना चाहते हैं. उनका कहना है कि भाजपा और शिवसेना ने चुनाव पूर्व गठबंधन के दौरान तय किया था कि राज्य में ढाई साल शिवसेना का सीएम होगा उसके बाद अगले ढाई वर्ष भाजपा का सीएम होगा.

इधर, भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही उठापटक की खबरों के बीच महाराष्ट्र कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे सकती है. कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा के ​नेता विपक्ष विजय वाडेत्तिवार ने कहा कि गेंद भाजपा के पाले में है. शिवसेना को फैसला लेना है कि वह ढाई वर्ष के सीएम की मांग पर भाजपा की प्रतिक्रिया का इंतजार करें. अगर शिवसेना हमें कोई प्रस्ताव देती है तो हम उस पर अपने हाईकमान से बात करेंगे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में भाजपा शिवसेना गठबंधन ने 161 सीटों पर जीत हासिल की है. इसमें शिवसेना की 56 और भाजपा की 105 सीट है. जानकारी के अनुसार दोनों दल के प्रमुख नेता दीपावली के बाद सरकार बनाने के लिए मुलाकात कर सकते हैं.

share & View comments