पश्चिम बंगाल: बंगाल विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी समेत 5 बीजेपी विधायकों को हंगामा करने पर अगली नोटिस तक सस्पेंड कर दिया गया है. यह कदम टीएमसी और बीजेपी विधायकों के बीच सदन में बीरभूम हिंसा को लेकर आपसी झड़प के बाद उठाया गया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली विधानसभा में भी 3 बीजेपी विधायकों को ‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म केजरीवाल के बयान को लेकर हंगामे के बाद बर्खास्त कर दिया गया है.
The same situation of the Rampurhat incident created by Anarul Hussain was seen inside by TMC MLAs & their police. We'll march against this at 2pm today. I'll write my complaint to the Speaker, demanding action as per the rules. We need Centre's intervention: LoP Suvendu Adhikari pic.twitter.com/wwJvBlBKBb
— ANI (@ANI) March 28, 2022
सदन में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘बीरभूम हिंसा मामले को लेकर कोलकाता में राज्य विधानसभा के अंदर हंगामा हुआ, विपक्ष ने कम से कम अंतिम दिन कानून-व्यवस्था पर चर्चा की मांग की, सरकार ने मना कर दिया. वे हमारे 8-10 विधायकों के साथ संघर्ष करने के लिए कोलकाता पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में लाए.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अनारुल हुसैन द्वारा पैदा की गई रामपुरहाट की घटना टीएमसी विधायकों और उनकी पुलिस द्वारा सदन के अंदर देखी गई. हम आज दोपहर 2 बजे इसके खिलाफ मार्च करेंगे. नियमानुसार कार्रवाई की मांग करते हुए मैं अपनी शिकायत अध्यक्ष को लिखूंगा. हमें केंद्र के हस्तक्षेप की जरूरत है.
3 बीजेपी विधायक दिल्ली विधानसभा से बर्खास्त
वहीं दूसरी तरफ आज ही दिल्ली विधानसभा में बेंच पर खड़े होकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे बीजेपी के तीन विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया है.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को सदन में हड़कंप मच गया. इसी मुद्दे पर सदन को दो बार संक्षिप्त रूप से स्थगित कर दिया गया. आप विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा से माफी मांगने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
‘दि कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर आदेश गुप्ता द्वारा अपमानजनक टिप्पणी पर दोनों राजनीतिक दलों के बीच विवाद सामने आया.
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में अपने भाषण में, भाजपा नेताओं पर फिल्म का ‘प्रचार’ करने का आरोप लगाया था और फिल्म के निर्माताओं से फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहा था जिसको लेकर हंगामा हुआ.
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म ‘दि कश्मीर फाइल्स’ जो थिएटरों में 11 मार्च की रिलीज हुई. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार बाकी अन्य ने अभिनय किया है. यह 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, हरियाणा और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है.