scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिबंगाल की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 5 मौतों पर अधीर रंजन बोले- सरकार की नाकामी, BJP भी हमलावर

बंगाल की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 5 मौतों पर अधीर रंजन बोले- सरकार की नाकामी, BJP भी हमलावर

विधानसभा में बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा- सीएम ममता बनर्जी अपने कैबिनेट में 'चोरों' को बचाने और इमामों की मेजबानी में व्यस्त हैं.

Text Size:

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा-निर्माण फैक्ट्री में विस्फोट से 5 लोगों की मौत होने और कई लोगों के घायल होने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा कि ये घटनाएं राज्य प्रशासन की नाकामी को दिखाती हैं.

उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर मिली विस्फोटक सामग्री की मात्रा से संकेत मिलता है कि सरकार ने जरूरी जांच-पड़ताल किए बिना फैक्ट्री को काम करने मंजूरी दी.

कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख ने दावा किया कि पटाखा निर्माता राज्य प्रशासन के कृपा से बेखौफ होकर ऐसी अवैध इकाइयां चला रहे हैं और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इसकी सीधा नतीजा है.

कांग्रेस सांसद ने कहा, “विस्फोट सामग्री की मात्रा (विस्फोट की जगह पर पाई गई) इस बात का सबूत है कि बंगाल सरकार ने व्यापारियों को, लोगों जीवन की कीमत पर भी, जहां भी वे चाहते हैं, ऐसी अवैध इकाइयां चलाने की अनुमति दी है. जो व्यापारी पटाखों का कारोबार करते हैं, उन्हें ऐसी इकाइयों को चलाने की पूरी आजादी है. इसके परिणामस्वरूप ऐसी घटनाएं हुई हैं.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह घटना राज्य मशीनरी और कानून प्रवर्तन अधिकारियों की घोर नाकामी को दिखाती है. हमें ऐसी फैक्टरियों के बारे में तभी पता चलता है, जब ब्लास्ट होते हैं और निर्दोष लोगों की जान जाती है. प्रशासन और पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया के बाद, सब कुछ शांत हो जाता है, अवैध इकाइयां कारोबार फिर शुरू कर देती हैं. यह आम आदमी ही है, जिसे इस तरह की अवैध और नापाक गतिविधियों की अंतिम कीमत चुकानी पड़ती है.”


यह भी पढ़ें : खरगे ने तेलंगाना चुनाव के लिए 12-पॉइंट का SC/ST घोषणा पत्र जारी किया, निजी कंपनियों में देंगे आरक्षण


बचाव अधिकारी ने 5 लोगों के मरने की पुष्टि की

इससे पहले खबर मिली कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट के बाद कई लोगों के मारे जाने की आशंका है.

बचाव अधिकारियों ने इस घटना में हताहतों की पुष्टि की, दावा किया कि मलबे के ढेर से पहले ही 5 शव बरामद किए जा चुके हैं, जहां पटाखा फैक्ट्री चल रही थी.

फायर स्टेशन अधिकारी आशीष घोष ने बताया, “अब तक 5 शव बरामद किए गए हैं.”

दत्तपुकुर के पुलिस सूत्रों के अनुसार, विस्फोट में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी था. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बारासात के एक अस्पताल ले जाया जा रहा है.
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

सुवेंदु अधिकारी बोले- ममता ‘चोरों’ को बचाने, इमामों की मेजबानी में में व्यस्त

उत्तर 24 परगना जिले में एक अवैध पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट में 5 लोगों की मौत के बाद ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री कैसे अपने कैबिनेट में ‘चोरों’ की रक्षा और ऐसी फैक्टरियों को बंद करने के बजाय मुस्लिम प्रचारकों से मुलाकात करने में व्यस्त हैं.

अधिकारी ने टीएमसी सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, “यह कोई अकेली घटना नहीं है. पूरा राज्य बारूद के ढेर पर बैठा है. मुख्यमंत्री ने इन अवैध पटाखा-निर्माण कारखानों को बंद करने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय वह अपनी सरकार के चोरों को बचाने और मुस्लिम प्रचारकों के साथ बैठकें करने में व्यस्त हैं.”

(एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें : ‘मोदी हटाओ’ VS ‘अमृत काल’- 2024 में जीतने के लिए विपक्ष को क्यों आलोचना से कहीं ज्यादा करने की जरूरत


 

share & View comments