scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति30 साल कांग्रेस, 20 साल BJP ने हिमाचल को बर्बाद किया, 5 साल हमें दीजिए आपके बच्चों का भविष्य बना देंगे: केजरीवाल

30 साल कांग्रेस, 20 साल BJP ने हिमाचल को बर्बाद किया, 5 साल हमें दीजिए आपके बच्चों का भविष्य बना देंगे: केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर किसी को भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति चाहिए तो वो बीजेपी और कांग्रेस को वोट दें और जो अच्छे अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा चाहते हैं वो हमें वोट दें.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. वहां उन्होंने लोगों से अपील की वह आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को अच्छी शिक्षा, रोजगार और अच्छे अस्पताल के लिए वोट दें और गंदी राजनीति चाहिए तो कांग्रेस व भाजपा को वोट दें.

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर किसी व्यक्ति को भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति चाहिए तो वो बीजेपी और कांग्रेस को वोट दें और जो अच्छे अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा चाहते हैं तो वो हमें वोट दें.’

केजरीवाल ने कहा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा दूंगा, रोजगार दूंगा. इस बात पर वोट मांगने के लिए आया हूं.

उन्होंने कहा ‘मैं कांग्रेस बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट मांग कर दिखाएं. मैं शिक्षा स्वास्थ्य के नाम पर वोट मांगने आया हूं.’ आप प्रमुख ने कहा, ‘मुझे राजनीति करनी नहीं आती. आपको गंदी राजनीति चाहिए तो उनके (कांग्रेस, बीजेपी) के पास चले जाना, आपको भ्रष्टाचार चाहिए उनके पास चले जाना, आपको दंगे चाहिए उनके पास चले जाना, आपको गुंडागर्दी चाहिए उनके पास चले जाना, अगर आपको अपने बच्चों का भविष्य बनाना है तो मेरे पास आ जाना. मैं गारंटी देता हूं एक-एक बच्चे का भविष्य बना दूंगा.’

आप प्रमुख ने कहा कि, ’30 साल हिमाचल प्रदेश ने कांग्रेस को दिया, 20 साल BJP को दिया, एक मौका हमें भी देकर देखिए. 5 साल में हम आपके बच्चों का भविष्य बना देंगे. हम अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, हम हिमाचल के लिए वोट मांग रहे हैं.’

केजरीवाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 30 साल राज किया और बीजेपी ने 20 साल राज किया. इन्होंने क्या किया? इन्होंने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में 14 लाख बच्चे स्कूल जाते हैं 8.5 लाख सरकारी स्कूल में, 5.5 लाख प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूलों की हालत बहुत ख़राब है. 2000 स्कूलों में सिर्फ़ एक-एक टीचर है. एक टीचर 8 कक्षाओं के बच्चों को नहीं पढ़ा सकता. इन बच्चों का क्या दोष है?

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अगर कोई मुझसे पूछता है कि 7 साल में आपने सबसे अच्छा क्या काम किया तो मैं कहता हूं- मैंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 16 लाख बच्चों की ज़िंदगी बदल दी. आज हिमाचल से एक मौक़ा मांगने आया हूं. यहां के 8.5 Lakh बच्चों की भी ज़िंदगी बनानी है.’

उन्होंने कहा कि, ‘हमने दिल्ली के सारे प्राइवेट स्कूलों का ऑडिट कराया. जान के ताज्जुब होगा कई स्कूलों ने 40-50 करोड़ की एफडी कराई हुई थी और बच्चों की फीस बढ़ा रहे थे. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि हमने एफडी तुड़वा कर बच्चों की फीस वापस कराई.’

केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 400+ बच्चे IIT पास कर रहे हैं. हिमाचल के 55 स्कूल ऐसे हैं, जहां 12th में एक भी बच्चा पास नहीं हो रहा है.

share & View comments