scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमचुनाव2018 के MP चुनाव में 46 MLA 3% से कम वोटों से जीते. अब इसका BJP और कांग्रेस की संभावनाओं पर क्या होगा असर

2018 के MP चुनाव में 46 MLA 3% से कम वोटों से जीते. अब इसका BJP और कांग्रेस की संभावनाओं पर क्या होगा असर

विश्लेषकों का कहना है कि कम अंतर वाली सीटें आमतौर पर राज्य स्तर पर विजेता और हारने वाले का फैसला करती हैं. सत्तारूढ़ भाजपा और प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि उन सीटों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां करीबी मुकाबला है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिप्रिंट को एक विश्लेषण में पता चला है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में 2018 में हुए चुनाव में हर पांचवीं सीट का फैसला तीन प्रतिशत से कम के जीत अंतर से हुआ था. इससे संकेत मिलता है कि राज्य में होने वाले आगामी चुनाव सत्तारूढ़ भाजपा में गुटीय लड़ाई इसकी संभावनाओं को प्रभावित कर सकती है.

2018 में, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 114 सीटें जीती थीं, जो बहुमत से दो कम थी, और निर्दलीयों की मदद से कमल नाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ी – केवल दो साल बाद तत्कालीन पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में विद्रोह के कारण सरकार गिर गई और 22 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए.

2018 के चुनाव में भाजपा ने 109 सीटें हासिल की थीं और 2020 में सिंधिया गुट के समर्थन से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाई.

2018 में तीन फीसदी से कम वोटों के अंतर से जीतने वाले 46 विधायकों में से 23 बीजेपी के और 20 कांग्रेस के थे. तीन अन्य सीटें दो निर्दलीय और एक बसपा उम्मीदवार ने बेहद कम अंतर से जीतीं. तीनों पर बीजेपी उपविजेता रही थी.

दोनों राष्ट्रीय दल 46 में से 41 सीटों पर सीधा मुकाबला होना था. भाजपा द्वारा जीती गई 23 सीटों में से दो (ग्वालियर ग्रामीण और देवतालाब) पर बसपा के उम्मीदवार उपविजेता रहे थे.

इसके अलावा, करीबी अंतर से जीतने वाले 46 विधायकों में से 17, 1 प्रतिशत से कम वोट शेयर से जीते, 13 ऐसे विधायक थे जिनकी जीत का अंतर 1-2 प्रतिशत वोट शेयर और अन्य 16 महज 2-3 प्रतिशत वोट शेयर से जीते, जैसा कि दिप्रिंट को विश्लेषण से पता चला.

ग्राफिक्स: रमनदीप कौर/दिप्रिंट

दिप्रिंट से बात करने वाले बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि करीबी अंतर से हारी सीटों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बहुत कम अंतर से जीती गई सीटों के बारे में बोलते हुए, राजनीतिक विश्लेषक और लेखक रशीद किदवई ने दिप्रिंट को बताया: “मध्य प्रदेश में, मार्जिन आमतौर पर करीब रहा है. 2 प्रतिशत का अंतर आम तौर पर तय करता है कि विजेता और हारने वाला कौन है . दरअसल, 2018 में कुल वोटों के मामले में बीजेपी कांग्रेस से थोड़ा आगे थी.”

उन्होंने कहा कि भाजपा को मध्य प्रदेश में एकजुट सदन की जरूरत होगी और मुख्यमंत्री चौहान को निश्चित तौर पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

बंटा हुआ भाजपा

मध्य प्रदेश में अतीत में भाजपा के पास उमा भारती और दिवंगत सुंदर लाल पटवा जैसे कई दिग्गज नेता रहे हैं, जिनके नेतृत्व में उसे सबसे बड़ी जीत मिली, लेकिन केवल चौहान के नेतृत्व में ही पार्टी ने लगातार चुनाव जीते हैं.

चौहान 2005 से राज्य में भाजपा का चेहरा रहे हैं, जब वह पहली बार सीएम बने और 2018 तक इस पद पर बने रहे. थोड़े अंतराल के बाद, वह 2020 में वापस आ गए.

हालांकि, माना जा रहा है कि वह हाल ही में भाजपा आलाकमान के पक्ष से बाहर हो गए हैं.

जबकि उन्होंने 2018 के चुनावों से पहले राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व किया था, भाजपा ने इस बार चौहान को यात्रा का एकमात्र चेहरा नहीं बनाया, अन्य नेताओं को भी आगे लाई है.

भाजपा ने यह भी कहा है कि वह इस साल का मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में पार्टी का चेहरा होंगे.

हाईकमान द्वारा चौहान को सीएम चेहरे के रूप में पेश नहीं करने के कारण, कम से कम आधा दर्जन अन्य नेता खुद को विकल्प के रूप में पेश करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, और भाजपा की राज्य इकाई प्रतिद्वंद्विता से भरी हुई है.

विभाजित सदन पार्टी के लिए उन सीटों पर मुश्किलें खड़ी कर सकता है जो 2018 में करीबी अंतर से हारी या जीती गई थीं.

जिन सीटों पर करीबी मुकाबला देखने को मिला, उनके बारे में बोलते हुए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने दिप्रिंट को बताया कि हर सीट पर एक अलग रणनीति अपनाई गई है और 2018 की गलतियां इस चुनाव में नहीं दोहराई जाएंगी.

भाजपा द्वारा करीबी अंतर से हारी गई सीटों का जिक्र करते हुए जिराती ने कहा कि पार्टी ने (पिछले महीने) उन सीटों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जो हार गई थीं और इससे पता चलता है कि इन सीटों पर उसका ध्यान केंद्रित है.

उन्होंने बताया, “करीबी अंतर से हारी सीटों पर विशेष फोकस है. हम चार महीने पहले ही 39 सीटें घोषित कर चुके हैं.’ हमारे उम्मीदवार पहले से ही काम कर रहे हैं. हमारा वहां कार्यक्रम चल रहा है.”

जीतू जिराती ने आगे कहा, “हम ये सभी 39 सीटें हार गए थे. अगर हम उनमें से 20 भी जीत लें तो भी यह एक बड़ी जीत होगी.”

इन 39 सीटों में से आठ पर बीजेपी करीबी अंतर से हार गई थी.

जिराती ने पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाजी से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा आलाकमान किसी भी नाराजगी से बचने के लिए उन सभी लोगों से बात करेगा जिन्हें टिकट नहीं मिला है.

उन्होंने कहा, “39 टिकटों को देखें – इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कोई गुट नहीं है. क्योंकि निर्णय केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर लिए जाते हैं. ”


य़ह भी पढ़ें: कांग्रेस छोड़ BJP में आने वाली ज्योति मिर्धा ने कहा- पलायन का सामना कर रही कांग्रेस, आत्ममंथन की जरूरत


‘अधिक उम्मीदवार होना है समस्या’

बीजेपी के लिए 2018 में मुकाबला उन सीटों पर भी करीबी हो गया था जो दशकों से उसका गढ़ रही हैं.

उदाहरण के लिए, पार्टी 1990 के बाद से केवल एक बार सारंगपुर की सीट हारी है और 1990 के बाद से आष्टा निर्वाचन क्षेत्र में कभी नहीं हारी है. लेकिन 2018 में, दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ कड़ी टक्कर देखी गई और भाजपा करीबी अंतर से जीतने में कामयाब रही – 2.9 सारंगपुर में प्रतिशत या 4,381 वोट और आष्टा में 2.93 प्रतिशत या 6,044 वोट.

एक अन्य मामले में, भाजपा के राजेंद्र पांडे, जिन्होंने 2013 में जावरा सीट पर 18.85 प्रतिशत या 30,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, 2018 में केवल 511 वोटों या 0.29 प्रतिशत के अंतर से जीत हासिल कर पाए. उनकी 2013 की जीत पांच दशकों से अधिक समय में किसी भी उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ी थी. .

पिछले चुनाव में बीजेपी के कुछ दिग्गज अपनी सीटें हारने के करीब पहुंच गए थे. उदाहरण के लिए, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जिन्हें सीएम पद के दावेदारों में से एक माना जा रहा है, ने दतिया की अपनी सीट केवल 2,656 या 1.8 प्रतिशत वोटों से हासिल की.

मंत्री रामखेलावन पटेल (अमरपाटन) और भरत सिंह कुशवाह (ग्वालियर ग्रामीण) ने क्रमशः 3,747 वोट (2.24 प्रतिशत जीत का अंतर) और 1,517 वोट (0.98 प्रतिशत जीत का अंतर) से अपनी सीटें जीतीं.

इसके अलावा, भाजपा के दिग्गज शरद जैन को 2018 में जबलपुर उत्तर से कांग्रेस के विनय सक्सेना ने केवल 578 वोटों (0.41 प्रतिशत) से हराया था. जैन ने पहले दो बार 50 प्रतिशत से अधिक के अंतर से सीट जीती थी.

राजनीतिक विश्लेषक किदवई के अनुसार, भाजपा को अधिशेष उम्मीदवारों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, खासकर इसलिए क्योंकि उसे अन्य दलों से सदस्य मिले हैं.

उन्होंने कहा, समस्या (छोटे अंतर वाली सीटों की) वहां है जहां विद्रोही, निर्दलीय और छोटी पार्टियां खेल में आती हैं. इसलिए कांग्रेस से ज्यादा बेचैनी बीजेपी में है. लगभग 40 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में, भाजपा के पास अतिरिक्त दावेदार हैं, ”.

2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 20 सीटों पर करीबी जीत मिली.

इनमें पहली बार विधायक बने प्रवीण पाठक का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ग्वालियर दक्षिण में बीजेपी के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को महज 121 यानी (0.08 फीसदी) वोटों से हराया था.

हरदीप सिंह डंग, जो अब चौहान सरकार में मंत्री हैं, ने सुवासरा सीट 350 (या 0.17 प्रतिशत) वोटों के अंतर से जीती. कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता और 1993 से पिछोर विधायक के.पी. सिंह ने पहली बार 2018 में 5,000 से कम वोटों से अपनी सीट जीती.

2020 में भाजपा में शामिल होने वाले 22 कांग्रेस विधायकों में से आधा दर्जन ने पिछले चुनाव में करीबी अंतर से अपनी सीटें जीती थीं.

उनके दलबदल के बाद हुए उपचुनावों में, छह में से पांच उम्मीदवारों की जीत का अंतर बढ़ गया. एक राहुल सिंह – जो 2018 में दमोह से 800 वोटों के अंतर से जीते थे – 2021 के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार टंडन से अपनी सीट हार गए.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. सरकार गठन के दौरान करीबी मार्जिन वाली सीटों के महत्व के बारे में बोलते हुए, मिश्रा ने दिप्रिंट से कहा: “(हमारी) सरकार को भाजपा ने काले धन का उपयोग करके गिरा दिया था. उन्होंने सिंधिया को खरीद लिया. हमारा ध्यान निश्चित रूप से उन सीटों पर है जो हम करीबी अंतर से हार गए थे. और फिर हमारे पास उन सीटों के लिए एक अलग रणनीति है जो हम लगातार हार रहे हैं या जहां हम कमजोर हैं.

मिश्रा का मानना है कि जिन सीटों पर पार्टी करीबी अंतर से जीती है, वहां चौहान सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर से उसकी जीत का अंतर बढ़ाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, “इन सीटों को बड़े अंतर से जीतने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. अकेले सत्ता-विरोधी लहर से ही बहुत कुछ कवर हो जाएगा, इस बार हम कमल नाथ जी के नेतृत्व में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं.”

 (इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘पुराने संसद भवन को ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए’, PM बोले- इसकी गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए


 

share & View comments