scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिMP के CM चौहान पर कांग्रेस का हमला, श्रीनेत बोलीं- 18 साल का BJP शासन घोटालों और कर्ज के बोझ से भरा रहा

MP के CM चौहान पर कांग्रेस का हमला, श्रीनेत बोलीं- 18 साल का BJP शासन घोटालों और कर्ज के बोझ से भरा रहा

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश को कर्ज के सागर में धकेल दिया है और राज्य में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे पर 40,000 रुपये का कर्ज है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.

Text Size:

भोपाल: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासनकाल में 250 से अधिक घोटाले हुए हैं और समाज का कोई भी वर्ग इससे नहीं बच पाया है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश को कर्ज के सागर में धकेल दिया है और राज्य में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे पर 40,000 रुपये का कर्ज है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ करोड़ों रुपये के प्रवेश और भर्ती घोटाले, व्यापमं सहित 250 से अधिक घोटालों ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है. पटवारी भर्ती (घोटाला), स्कूल ड्रेस (खरीद) में 43 लाख बच्चों से जुड़ी अनियमितताएं और भाजपा के 18 साल के शासन में मप्र में 50,000 फर्जी विवाह सामने आए हैं. किसी भी क्षेत्र को नहीं बख्शा गया है.’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ 2023-24 के बजट में राज्य का कर्ज और अन्य देनदारियां बढ़कर 4,22,009.37 करोड़ रुपये हो गई हैं. इसका मतलब है कि मप्र का प्रति व्यक्ति ऋण लगभग 40,000 रुपये है और ऋण की वृद्धि दर राज्य की राजस्व प्राप्तियों की वृद्धि दर से अधिक है.’

उन्होंने कहा, “मप्र के लोग कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के गठन की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वह सर्वांगीण विकास लाएंगे और निवेश भी लाएंगे.”

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: द ‘हाइवे मिनिस्टर’ 2024 के चुनावों से पहले, गडकरी पर बायोपिक उनके पीएम बनने की क्षमता को बता रही है


 

share & View comments