scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमराजनीतिभारत में सी-प्लेन की सवारी करने वाले मोदी कोई पहले शख्स नहीं हैं

भारत में सी-प्लेन की सवारी करने वाले मोदी कोई पहले शख्स नहीं हैं

Text Size:

नई दिल्ली: मीडिया में जोर-शोर से खबरें देकर दावा किया गया है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अहमदाबाद में साबरमती नदी से मेहसाणा के धरोई बांध तक सी-प्लेन से यात्रा की तो वे भारत में सी-प्लेन की सवारी करने वाले पहले व्यक्ति बन गए

Screenshot of India Today’s tweet

Screenshot of ABP’s tweet

ये खबरें गलतफहमी ही फैलाती हैं. दरअसल, भारत में सी-प्लेन से की गई यह कोई पहली यात्रा नहीं है.

केरल में सी-प्लेन के उद्घाटन का वीडियो 2013 में ही अपलोड किया जा चुका है. अतीत में ऐसी कई यात्राएं की जा चुकी हैं, जिनमें से सबसे उल्लेखनीय ये हैं-

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

1.अंडमान-निकोबार में सी-प्लेन की व्यावसायिक सेवा चल रही है, जिसका उद्घाटन 2010 में किया गया था. उड़ान भरने वाला पहला सी-प्लेन सेसना-208 था.

2.केरल में सी-प्लेन  सेवा 2013 में शुरू की गई, जिसका पहला विमान सेसना-206 था.

3.वास्तव में, इसी हफ्ते मुंबई में स्पाइसजेट के मुंबई में स्पाइसजेट सी-प्लेन ने उड़ान भरी.
‘ ट्रिप एडवाइजर’ कंपनी मुंबई से लोणावला के लिए सी-प्लेन सेवा देती है, जिसका उद्घाटन 2014 में किया गया था.

share & View comments