scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होममत-विमतयून का असफल तख्तापलट: साउथ कोरिया में लोकतंत्र के भविष्य पर चिंता बढ़ाई

यून का असफल तख्तापलट: साउथ कोरिया में लोकतंत्र के भविष्य पर चिंता बढ़ाई

दक्षिणपंथी लोकलुभावनवाद के कार्यक्रम पर चुने गए यून ने सत्ता को मजबूत करने के लिए सैन्यवाद को बढ़ावा दिया. उनके प्रतिद्वंद्वी पर बार-बार मुकदमा चलाया गया. ऐसा लगता है कि दक्षिण कोरिया का अतीत बिलकुल भी अतीत नहीं था.

Text Size:

जब यह हत्या की गई, पत्रकार किम चुंग क्यूं ने इसे अपनी नोटबुक में दर्ज किया: “तब मैंने सीखा कि एक इंसान के पेट फटने की आवाज टायर फटने जैसी होती है.” दो हजार छात्र प्रदर्शनकारी—या शायद कुछ सौ, क्योंकि विद्वानों में असहमति है और किसी ने गिनती नहीं की—शहर की सड़कों पर मारे गए, सैन्य हेलिकॉप्टरों से मशीनगन से गोलियां चलाई गईं और पैदल सैनिकों ने करीब से गोली मारी. पत्रकार ने लिखा कि शब्द जैसे ‘गुस्सा’ या ‘क्रूरता’ उन इंसानों के शिकार को बयां करने में असफल थे, जिन्हें उन्होंने देखा. उस रात, वह दो शवों के पास सोए, बहुत थके हुए थे कि हिल भी नहीं सकते थे.

किम के शब्द सैन्य सेंसर से नहीं गुजर पाए. एक पीढ़ी तक, कोई नहीं जान पाया कि सेना के आतंकवादी अभियान में सैकड़ों महिला प्रदर्शनकारियों पर संगठित यौन हमले भी शामिल थे.

पिछले हफ्ते, जब दक्षिण कोरिया की संसद ने राष्ट्रपति यून सुक योल को मार्शल लॉ लगाने के आदेश देने के लिए इम्पीच किया, तो कुछ लोगों ने उनके आदेशों को नाकाम करने वाले प्रदर्शनों को तानाशाही के खिलाफ विरोध का एक तरीका माना. हालांकि यह सही है, लेकिन यह गलत शिक्षा भी देता है. असल में, यह घटनाएं दिखाती हैं कि कैसे एक मजबूत दिखने वाला लोकतंत्र भी तानाशाही नेताओं के सामने कमजोर हो सकता है. सेना के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के आदेश माने, लेकिन जब बड़े पैमाने पर नागरिकों ने विरोध किया, तो उन्होंने रुकने का फैसला किया.

24 साल पहले, 1980 में, दक्षिण कोरिया में भी तियानमेन चौक जैसी घटना हुई थी. सैनिकों ने ग्वांगजू शहर पर हमला किया, जहां लोग सैन्य शासन के खिलाफ विद्रोह कर रहे थे. इन घटनाओं के लिए अधिकारियों ने 2018 में माफी मांगी, लेकिन यह अभी भी दक्षिण कोरिया की राजनीति पर गहरा असर डालता है और यह सिखाता है कि स्वतंत्रताएं और अधिकार कितने नाजुक होते हैं.


यह भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने वाले मिडिल-क्लास की आवाज बुलंद करने की ज़रूरत


तानाशाही की राह

1907 की गर्मियों के अंत में, तीन कोरियाई राजनयिक इंटरनेशनल पीस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए द हाग पहुंचे. यह अगस्त महीने में दो बैठकें हुई थीं, जहां दुनिया की साम्राज्यवादी शक्तियां भू-राजनीतिक व्यवस्था को तय कर रही थीं.

हालांकि उनके पास सम्राट यी सांगसोल का पत्र था, फिर भी यी जुन, यी उइजोंग और उनके साथी राजनयिकों को सम्मेलन के दरवाजे से भीतर जाने का कोई मौका नहीं था, जैसा कि इतिहासकार एलेक्जेंड्रिया डुडन बताते हैं. 1905 में पोर्ट्समाउथ समझौते के बाद, जापान को कोरिया में अपने हितों की रक्षा का अधिकार मिल गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट, जिन्होंने यह वार्ता आयोजित की थी, को इसके लिए नोबेल शांति पुरस्कार मिला.

कोरिया का गरीबी से बाहर निकलने का संघर्ष सराहा गया, लेकिन इसके आधुनिक बनने की यात्रा उतनी प्रसिद्ध नहीं है. कोरिया को लंबे समय तक उपनिवेशी शासन, शीत युद्ध और अपने सैन्य शासन से खूनी संघर्षों का सामना करना पड़ा. कोरिया की स्वतंत्रता की कीमत बहुत अधिक थी.

1910 में कोरिया का जापान द्वारा समाहित किया गया और इसके बाद कोरिया को जापानी शासकों द्वारा अत्याचारों का सामना करना पड़ा. कोरियाई भाषा को दबाया गया और उनके इतिहास को मिटा दिया गया. लोगों को नए देवताओं की पूजा करने और अपने पारंपरिक नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया. हजारों कोरियाई श्रमिकों को जापानी साम्राज्य के लिए काम करने भेजा गया. पत्रकार एरिन ब्लेकमोर लिखती हैं, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैकड़ों कोरियाई महिलाओं को सेना के लिए सेक्स वर्क करने के लिए मजबूर किया गया.

कोरिया के लोग भी विरोध करते रहे, जैसे अन्य उपनिवेशों के लोग करते थे. 1906 से 1914 के बीच, विद्रोहियों ने जापानी सैनिकों से संघर्ष किया. 1919 में साम्राज्यवादी शासन के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह हुआ और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी संघर्ष चलता रहा.

युद्ध के बाद कोरिया शीत युद्ध के कारण दो हिस्सों में बंट गया. किम इल-सुंग के नेतृत्व में कम्युनिस्ट विद्रोहियों ने 1949 में सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन सिंगमन री ने अमेरिकी समर्थन से इसका विरोध किया.

हालांकि किम का शासन क्रूरता के लिए प्रसिद्ध था, दोनों पक्षों के युद्ध में बर्बरता थी. री सरकार ने जेजू द्वीप पर वामपंथी विद्रोहियों को दबाने के लिए 30,000 लोगों का नरसंहार किया और दाएजोन में हजारों कैदियों को मार डाला.

1960 में छात्रों के बड़े विरोध प्रदर्शन के बाद—जो कई सालों की गरीबी और सामाजिक समस्याओं का नतीजा था—चांग म्योन की चुनी हुई सरकार ने सिंगमन री की जगह ली. लेकिन नई सरकार अंदरूनी झगड़ों के कारण कमजोर पड़ गई.

1961 में, पार्क चुंग ही के नेतृत्व में कुछ सैन्य अधिकारियों ने सियोल पर कब्जा कर लिया और सत्ता संभाल ली. इसके बाद एक लंबा तानाशाही दौर शुरू हुआ, जिसे अमेरिका का समर्थन मिला, और यह 1979 में पार्क की हत्या तक चला.

पार्क, जो एक किसान के बेटे थे, पहले जापानी सेना के साथ कोरियाई विद्रोहियों के खिलाफ लड़े थे. इतिहासकार ब्रूस कमिंग्स के अनुसार, पार्क का राजनीतिक सफर चीनी कम्युनिस्टों के साथ जुड़ने तक भी गया, लेकिन बाद में उन्होंने राष्ट्रवादियों का साथ दिया.

पार्क के नेतृत्व वाली सरकार ने बाज़ार आधारित अर्थव्यवस्था को भाई-भतीजावाद के साथ मिलाकर काम किया और कोरिया को गरीबी से निकालकर एशिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना दिया.

एक कम्युनिस्ट विरोधी छावनी

अठारह साल तक सत्ता में रहने के बाद, पार्क की हत्या उनके खुफिया एजेंसी के ही सदस्यों ने कर दी. यह हत्या बुसान में हुए भारी विरोध के बाद हुई, जो विपक्ष के नेता किम यंग सैम का गृहनगर था. किम ने अमेरिका से अपील की थी कि वह कोरिया में सैन्य शासन का समर्थन बंद करे, जिसके बाद उन्हें संसद से निकाल दिया गया. इस विरोध ने पार्क के विरोधियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि उनका तानाशाही रवैया देश को तोड़ सकता है.

पार्क की मौत के बाद, चोई क्यू-हा ने सत्ता संभाली. उन्होंने राजनीतिक कैदियों को रिहा किया और एक साल के भीतर चुनाव कराने का वादा किया.

लेकिन नई सरकार के बनने के सिर्फ तीन महीने बाद, चुन डू-ह्वान, जो कोरियाई रक्षा सुरक्षा कमांड के प्रमुख थे, ने सत्ता पर कब्जा कर लिया और मार्शल लॉ लागू कर दिया.

अमेरिका ने इस तख्तापलट का विरोध तो किया, लेकिन राष्ट्रपति जिमी कार्टर और कोरियाई कमांड चीफ जनरल जॉन विकहम ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. उस समय ईरान में इस्लामी क्रांति और अफगानिस्तान पर सोवियत संघ के हमले जैसी चुनौतियों के कारण अमेरिका को लगा कि साम्यवाद विरोधी सहयोगियों को सत्ता में बनाए रखना जरूरी है.

मई 1980 में जब ग्वांगजू में छात्र प्रदर्शनकारियों ने सैन्य सरकार के खिलाफ मार्च किया—पुलिस शस्त्रागार से हथियार छीन लिए और बैरिकेड्स खड़े किए—तब अमेरिका ने सैन्य शासन का समर्थन करने का फैसला किया. कोरियाई सेना द्वारा 20,000 सैनिकों को, जो जनरल विकहम के अधीन थे, तैनात करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया गया. इससे पैराट्रूपर्स और पैदल सेना को शहर में प्रवेश करने की अनुमति मिल गई. उत्तर कोरिया के हस्तक्षेप को रोकने के लिए एक विमानवाहक पोत समूह भी तैनात किया गया.

चुन डू-ह्वान ने कोरिया पर अपना नियंत्रण बेरहमी से फिर से स्थापित किया. इतिहासकार ब्रूस कमिंग्स के अनुसार, 1981 में चुन ने लगभग 800 राजनेताओं और 8,000 नौकरशाहों व व्यापारियों को प्रतिबंधित कर दिया. मुख्य विपक्षी नेता किम डे जंग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. 37,000 पत्रकारों, छात्रों, शिक्षकों, मजदूर संगठकों और सरकारी कर्मचारियों को दूर-दराज के इलाकों में बने तथाकथित “शुद्धिकरण शिविरों” में भेज दिया गया.

एक शिविर में कैद रहे व्यक्ति ने याद किया, “एक हंसी के लिए—80 कोड़े. हमें इतना पीटा गया कि हमारी सुध-बुध चली गई, और रात के खाने में हमें सिर्फ तीन चम्मच जौ का चावल दिया गया. जब हमने इसके लिए धन्यवाद दिया, तो हमें फिर से पीटा गया.”

लोकतंत्र का उदय

कैदी नंबर 3597, जिसे कभी किम सन म्योंग के नाम से जाना जाता था, 1995 में अपनी जेल बाहर निकला, जहां उसने कम्युनिस्ट उत्तर कोरिया के प्रति वफादारी के कारण साढ़े चार दशक जेल में बिताए थे. एक अन्य पूर्व राजनीतिक कैदी ने उसे टेलीफोन और टेलीविजन का इस्तेमाल करना सिखाया. किम की 93 वर्षीय मां ने अपने जीवन के अंतिम 20 साल यह मानते हुए बिताए कि उनका बेटा मर चुका है.

1987 के बाद, छात्र आंदोलनों, मजदूर संगठनों और चर्च ने एक उभरते मध्यम वर्ग के साथ मिलकर तानाशाही के खिलाफ लंबे संघर्ष में हिस्सा लिया. किम की रिहाई को कोरिया में बदलाव की शुरुआत का प्रतीक माना गया.

जनता के बढ़ते गुस्से के बीच, चुन के उत्तराधिकारी रो ते-वू ने 1987 में चुनाव कराने का ऐलान किया. हालांकि विपक्ष के बंटे होने के कारण रो सत्ता में बने रहे, लेकिन पांच साल बाद किम यंग-सैम के चुनाव ने सेना को बैरकों में लौटने पर मजबूर कर दिया. उत्तर कोरिया के साथ तनाव के बावजूद, देश धीरे-धीरे एक सच्चे लोकतंत्र की ओर बढ़ गया.

लेकिन यून का सरकार पलटने का प्रयास दिखाता है कि यह लोकतांत्रिक सफर अभी भी खतरे में पड़ सकता है. तख्तापलट की नाकामी का कारण खराब योजना थी. जिन सैनिकों को सांसदों को गिरफ्तार करने और उन्हें संसद में जाने से रोकने भेजा गया था, उन्होंने आदेश नहीं माने. “कुछ सैनिक, जिन्हें चुनाव कार्यालय में तोड़फोड़ के लिए भेजा गया था, रस्ते में एक दुकान पर जाकर रेमन नूडल्स खाने लगे,” ई टैमी किम ने लिखा.

दक्षिणपंथी लोकलुभावन वादों पर चुने गए यून ने अपनी सत्ता मजबूत करने के लिए सैन्यवाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने अपना कार्यालय रक्षा मंत्रालय में शिफ्ट किया और परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया पर “पहले हमला करने” की धमकी दी. उनके मुख्य विरोधी ली जे-मयोंग को बार-बार कानूनी मामलों में फंसाया गया. ऐसा लगता है कि पुराना दौर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.

एक साहसी जनता ने तानाशाही को उभरने से तो रोक दिया, लेकिन गलत फैसलों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सिर्फ साहस ही काफी नहीं होता. 

इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

प्रवीण स्वामी दिप्रिंट के कंट्रीब्यूटिंग एडिटर हैं. वे एक्स पर @praveenswami पर ट्वीट करते हैं. यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं.


यह भी पढ़ें: सीरिया के पतन के बाद, अल-कायदा के भारतीय जिहादियों का ख़लीफ़ा बनने का सपना फिर से जागा


 

share & View comments