scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होममत-विमतआख़िर क्यों बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आसान मैच हो गया टीम इंडिया के लिए सबसे मुश्किल

आख़िर क्यों बांग्लादेश के ख़िलाफ़ आसान मैच हो गया टीम इंडिया के लिए सबसे मुश्किल

फिलहाल भारतीय टीम के खाते में 5 जीत है और बांग्लादेश के खाते में 3, लेकिन ये भी सच है कि बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में कमाल की क्रिकेट खेली है.

Text Size:

इस विश्व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, बांग्लादेश ने उसी दक्षिण अफ्रीका को 21 रनों से हराया. भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों के बड़े अंतर से हराया तो बांग्लादेश ने भी वेस्टइंडीज को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया. अफगानिस्तान को भारत ने 11 रनों के मामूली अंतर से गिरते पड़ते हराया. जबकि बांग्लादेश ने उसी अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया. ये सच है कि फिलहाल भारतीय टीम के खाते में 5 जीत है और बांग्लादेश के खाते में 3, लेकिन ये भी सच है कि बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में कमाल की क्रिकेट खेली है.

2007 में इसी बांग्लादेश ने भारत को वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप के शुरुआती दौर में हराकर उसे बाहर किया था. उस हार के बाद भारत ने कई बार बांग्लादेश को हराया. लेकिन बांग्लादेश की टीम जब जब सामने आती है 2007 की वो हार याद आ जाती है. पिछले मैच में इंग्लैंड से हार के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल क्वालीफाई करने का इंतजार भी बढ़ गया है. वो इंतजार बांग्लादेश को हराकर खत्म किया जा सकता है. बशर्ते भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वैसी गलती ना करे जैसी गलती उसने अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज या फिर इंग्लैंड के खिलाफ की. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ तो गेंदबाजों ने जीत दिला दी थी. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ जीत का सिलसिला टूट गया.

बांग्लादेश की टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है

अगर आप इस विश्व कप में सिर्फ भारतीय टीम को फॉलो कर रहे हैं तो आपको बांग्लादेश के मैचों की जानकारी देना जरूरी है. बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हराया. दूसरे मैच में बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को परेशान कर दिया था. न्यूज़ीलैंड की टीम ने बड़ी मुश्किल से 48वें ओवर में 245 रनों का लक्ष्य पूरा किया. उसे सिर्फ 2 विकेट से जीत मिली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश के संघर्ष को भी जानना जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बांग्लादेश को 382 रनों का लक्ष्य दिया था. ऐसा लगा कि बांग्लादेश की टीम एक बड़े अंतर से हारने वाली है. लेकिन एक परिपक्व टीम की तरह बांग्लादेश ने इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा किया और जवाब में 333 रन बना दिए. ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से ही जीत मिली. यानी बांग्लादेश की टीम अब पाकिस्तान की तरह अनप्रेडिक्टेबल टीम नहीं है. बल्कि, बड़ी टीमों के खिलाफ भी टिककर संघर्ष करने वाली टीम बन चुकी है.


यह भी पढ़ें : विश्व कप के दूसरे ही मैच में क्यों होगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा इम्तिहान


कमाल के रंग में हैं बांग्लादेश के बल्लेबाज-गेंदबाज

बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ियों की इस विश्व कप में यही कोशिश है कि भले ही उनकी टीम खिताब लेकर घर ना जाए लेकिन, वो एशिया की दूसरी टीम जरूर कहलाएं. यानी उनका प्रदर्शन पाकिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले बेहतर दिखे. अभी तक ऐसा हुआ भी है. टूर्नामेंट्स में बांग्लादेश के खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स अलग से दिखाई दे रहे हैं. टीम के दो बल्लेबाज कमाल की फॉर्म में हैं. कम से कम 3 गेंदबाज भी ऐसे हैं, जो लाइन लेंथ के साथ-साथ बुद्धिमानी से गेंदबाजी कर रहे हैं. बल्लेबाजों में शाकिब अल हसन अब तक 6 मैचों में 476 रन बना चुके हैं. इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनके अलावा मुशफिकुर रहीम भी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 6 मैचों में 327 रन बनाए हैं. वो भी एक शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं.

शाकिब अल हसन की गेंदबाजी से भी सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने अब तक 5.57 की इकॉनमी से 10 विकेट भी चटकाए हैं. मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन भी 10-10 विकेट ले चुके हैं. भारतीय टीम की बड़ी परेशानी मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. टॉप ऑर्डर में केएल राहुल रंग में नहीं हैं. इन सारी बातों का दबाव विराट कोहली पर आ रहा है. पिछले पांच अर्धशतकों को वो शतक में तब्दील नहीं कर पाए हैं. रोहित शर्मा पिछले मैच में शतक लगा चुके हैं. अगर गलती से रोहित शर्मा का बल्ला भी नहीं चला तो विराट पर दबाव और बढ़ जाएगा. मौजूदा परिस्थितियां साफ-साफ बता रही हैं कि अगर टीम को जीत चाहिए, तो विराट कोहली या रोहित शर्मा में से किसी एक को जिम्मेदारी लेनी होगी.

(शिवेंद्र कुमार सिंह खेल पत्रकार हैं. पिछले करीब दो दशक में उन्होंने विश्व कप से लेकर ओलंपिक तक कवर किया है. फिलहाल स्वतंत्र लेखन करते हैं.)

share & View comments