scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होममत-विमत13 राज्यों की अप्रूवल रेटिंग में उद्धव ठाकरे और शिवराज सिंह चौहान हैं सबसे लोकप्रिय CMs

13 राज्यों की अप्रूवल रेटिंग में उद्धव ठाकरे और शिवराज सिंह चौहान हैं सबसे लोकप्रिय CMs

महाराष्ट्र में सर्वे किए गए लगभग आधे मतदाताओं का मानना था, कि CM उद्धव ठाकरे का प्रदर्शन अच्छा रहा है, और वो लोग उन्हें फिर वोट देंगे.

Text Size:

बहुत से राज्यों के मुख्यमंत्री आजकल ख़बरों में हैं. उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों से लेकर, मध्य आकार के पंजाब और उत्तराखंड जैसे सूबे ‘सीएम विलाप’ से गुज़र रहे हैं.

इन सूबों में पार्टियों के अंदरूनी टकराव, नेतृत्व की समस्याओं और पनप रही गुटबाज़ी की काफी चर्चा की जा चुकी है, जो आख़िर में सीएम के अधिकारों और उनकी सरकार की ताक़त को चुनौती देती हैं. लेकिन भारत जैसे एक व्यक्ति-एक वोट के चुनावी लोकतंत्र में, आख़िरकार जो चीज़ अहमियत रखती है वो यह कि मतदाता अपने सीएम को कैसे आंकते हैं, पार्टी आलाकमान और राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ भले ही कुछ भी समझते हों.

प्रश्नम भारत के अलग अलग राज्यों में, मुख्यमंत्रियों की तिमाही अप्रूवल रेटिंग्स शुरू कर रहा है. पहले राउंड में हमने 13 राज्य चुने हैं, जहां भारत की लगभग 67 प्रतिशत आबादी बसती है- बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड.

हमने जानबूझकर उन सूबों को नहीं चुना है, जहां हाल में चुनाव हुए हैं- पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम- क्योंकि संबंधित मुख्य मंत्रियों के अभी शुरुआती दिन हैं. अभी हम आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में सर्वे करने में सक्षम नहीं हैं, क्योंकि इन राज्यों में हमारे पास कोई पैनल नहीं है. हमें उम्मीद है कि अगले चरणों में इन राज्यों को शामिल कर लिया जाएगा.

देश में मुख्यमंत्री रेटिंग के अपनी तरह के सबसे बड़े सर्वेक्षण में, 13 सूबों में लगभग 17,500 मतदाताओं से ये सवाल पूछा गया:

आपके मुख्यमंत्री (सीएम का नाम) के कार्यकाल के दौरान, उनके प्रदर्शन के बारे में आप क्या सोचते हैं?

1.) प्रदर्शन ख़राब है और सीएम के तौर पर उनकी वापसी नहीं होनी चाहिए

2.) प्रदर्शन ठीक है लेकिन मैं उन्हें फिर से वोट नहीं दूंगा

3.) प्रदर्शन अच्छा है और मैं चाहता हूं वो फिर सीएम बनें.

4.) मेरा कोई विचार नहीं है.


यह भी पढ़ें: 6 राज्यों में 5वीं से 12वीं कक्षा तक 3 में से सिर्फ 1 छात्र उठा पाया ऑनलाइन क्लास का लाभ, सर्वे से पता चला 


सबसे लोकप्रिय

महाराष्ट्र में सर्वे किए गए लगभग आधे मतदाताओं (49 प्रतिशत) का मानना था कि CM उद्धव ठाकरे का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वो लोग उन्हें फिर वोट देंगे. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 44 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. तीसरे स्थान पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत थे, जहां सर्वे किए गए 40 प्रतिशत मतदाताओं ने उनके प्रदर्शन का अनुमोदन किया.

सबसे अलोकप्रिय

प्रश्नम द्वारा जिन राज्यों का सर्वे किया उनमें पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे अलोकप्रिय सीएम हैं. पंजाब में सर्वे किए 60 प्रतिशत लोगों का कहना था कि सीएम का प्रदर्शन खराब था और वो उन्हें फिर से नहीं लाना चाहेंगे. और 15 प्रतिशत ऐसे थे जिन्होंने कहा कि अमरिंदर का प्रदर्शन ठीक था, लेकिन वो उन्हें फिर से वोट नहीं देंगे. कुल मिलाकर, पंजाब में सर्वे किए गए मतदाताओं की भारी 75 प्रतिशत संख्या, कैप्टन अमरिंदर सिंह की वापसी नहीं चाहती.

उत्तराखंड का मामला बिल्कुल अलग है, चूंकि सूबे को अभी अभी एक नया मुख्यमंत्री मिला है, जो एक साल के भीतर राज्य में शासन करने वाले तीसरे सीएम हैं. इसलिए, विशेष रूप से मौजूदा सीएम से जोड़ने की बजाय, जिन्हें कुर्सी में सिर्फ दो हफ्ते हुए हैं, हमारे उत्तराखंड सर्वे में थोड़ा बदलाव करते हुए, लोगों से मौजूदा असेम्बली में सभी मुख्यमंत्रियों के मिले-जुले प्रदर्शन के बारे में पूछा गया. 47 प्रतिशत उत्तरदाताओं को लगता था कि उनके मुख्यमंत्रियों का प्रदर्शन ख़राब था और 31 प्रतिशत की ख़ासी बड़ी संख्या का मानना था कि प्रदर्शन तो ठीक था लेकिन वो दोबारा उन्हें वोट नहीं देंगे. इसलिए उत्तराखंड में सर्वे किए गए क़रीब 80 प्रतिशत (47+31) मतदाता अपने मुख्यमंत्रियों के प्रदर्शन का अनुमोदन नहीं करते. ये नापसंदगी की भारी रेटिंग है.

शुद्ध रेटिंग्स

भारत में राजनीति विज्ञानियों के बीच ये एक स्थापित प्रथा है कि विरोधी-लहर को नेताओं के प्रदर्शन का मानदंड माना जाता है. अधिकांश पश्चिमी लोकतंत्रों में, अप्रूवल रेटिंग्स के ज़रिए विरोधी-लहर को नापा जाता है. यहां पर मुख्यमंत्रियों की नपसंदगी के स्तर को नापना मुनासिब है, क्योंकि भारत के अधिकांश निर्वाचित नेताओं के लिए विरोधी लहर तो होती ही है.

नेट प्रमोटर स्कोर (एनपीएस) के प्रबंधन टूल का सहारा लेते हुए, जिससे व्यवसायों में किसी उत्पाद या सेवा की अनुकूलता रेटिंग देखी जाती है, हमने सर्वे किए गए राज्यों के मुख्यमंत्रियों की नेट डिसअप्रूवल रेटिंग (एनडीआर) का हिसाब लगाया. ये एक सरल सी मीट्रिक है जिसमें अपने सीएम के प्रदर्शन का अनुमोदन कर रहे लोगों के प्रतिशत को, उन लोगों के प्रतिशत से घटाया जाता है जो नापसंद करते हैं. इस उदाहरण में, एनडीआर में ‘बुरे’ और ‘ठीक है (लेकिन वोट नहीं देंगे)’ को जोड़कर, उसमें से ‘अच्छे’ को घटाया जाता है. एनडीआर जितनी ऊंची होगी, सीएम उतना ही अलोकप्रिय होगा, जबकि नीची एनडीआर का मतलब है कि सीएम ज़्यादा लोकप्रिय है.

रमनदीप कौर का ग्राफिक | दिप्रिंट

इस तालिका से स्पष्ट है कि उद्धव ठाकरे और शिवराज चौहान सबसे लोकप्रिय सीएम हैं, जबकि उत्तराखंड के तीन सीएम, और कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे अलोकप्रिय हैं. साफ ज़ाहिर है कि गुजरात का तीसरा सबसे अधिक एनडीआर स्कोर है, जिससे विजय रूपाणी की अलोकप्रियता का पता चलता है. अपने प्रदर्शन के हाल की अवधारणा के विपरीत, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पांचवें सबसे लोकप्रिय सीएम हैं. उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने जा रहे हैं.

पारदर्शिता और ईमानदारी के सिद्धांतों के अनुरूप, प्रश्नम इस सर्वेक्षण का पूरा कच्चा डेटा विश्लेषकों और शोधकर्ताओं को उपलब्ध कराता है, ताकि वो सत्यापन और आगे का विश्लेषण कर सकें.

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(राजेश जैन एआई टेक्नोलॉजी स्टार्टअप प्रश्नम के संस्थापक हैं, जिसका उद्देश्य रायशुमारी को अधिक वैज्ञानिक, आसान, तेज और किफायती बनाना है. व्यक्त विचार निजी हैं)

यह लेख ThePrint-Prashnam Vox Pop सीरीज का हिस्सा है


यह भी पढ़ें: क्या ‘तीसरे मोर्चे’ में PM की दौड़ में मोदी को मात देने वाला कोई नेता है? क्या दिखाता है 12 राज्यों का सर्वे


 

share & View comments