scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होममत-विमतआंबेडकर से निकटता दिखाने के लिए झूठ और प्रपंच का सहारा ले रहा है संघ

आंबेडकर से निकटता दिखाने के लिए झूठ और प्रपंच का सहारा ले रहा है संघ

आरएसएस अपनी बातों के समर्थन में दत्तोपंत ठेंगड़ी की लिखी किताब और अपनी पत्रिका ऑर्गनाइजर के 2019 के लेख आदि को प्रमाण के तौर पर पेश करता है, जिसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है.

Text Size:

आरएसएस और उसके राजनीतिक संगठन बीजेपी इन दिनों इस बात की कोशिश में लगी हैं कि किसी भी तरह से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर से आरएसएस की निकटता दिखाई जाए. कम से कम ये साबित तो कर ही दिया जाए कि बाबा साहेब आरएसएस के उतने प्रखर विरोधी नहीं थे, जितना आंबेडकरवादी कहते हैं.

इस कार्य में वह झूठ, छल, प्रपंच, अफवाह किसी भी तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है. वह ऐसा क्यों कर रहे हैं और ऐसा करके वे क्या हासिल करना चाहते हैं, इसकी चर्चा फिलहाल नहीं करते हैं, क्योंकि वह एक अलग ही लेख का विषय है.

सबसे पहले जान लेते हैं कि आरएसएस डॉ. आंबेडकर के साथ अपने संबंधों को स्थापित करने के लिए कौन सी बातों को सामने रख रहा है.

आरएसएस का पूरा तर्क इन चार बिंदुओं पर खड़ा है-

1. बाबा साहेब का आरएसएस से कोई वैचारिक विरोध नहीं था. वे तो संघ के एक कार्यक्रम में भी आए थे.

2. बाबा साहेब के चुनाव में इलेक्शन एजेंट दत्तोपंत ठेंगड़ी थे, जो आरएसएस के नेता थे

3. ठेंगड़ी बाबा साहेब के संगठन शिड्यूल्ड कास्ट फेडरेशन के सेक्रेटरी थे.

4. बाबा साहेब ने भारतीय जनसंघ के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.

ये चारों बातें अप्रामाणिक हैं. आरएसएस इन बातों के समर्थन में दत्तोपंत ठेंगड़ी की लिखी एक किताब और अपनी ही पत्रिका ऑर्गनाइजर के लेख आदि को प्रमाण के तौर पर पेश करता है, जिसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है.

इतिहास लेखन में स्रोत के चयन का निर्णायक महत्व है. स्रोत अगर गलत होंगे तो गलत बात स्थापित हो जाएगी.


यह भी पढ़ें : असमानता दूर करने के लिए भीमराव आंबेडकर ने क्या उपाय दिए थे


इस बुनियादी सिद्धांत के आधार पर अगर आरएसएस की स्थापनाओं को देखें तो आप समझ पाएंगे कि आरएसएस की बातें क्यों अप्रामाणिक हैं. बाबा साहेब ने अपने तमाम लेख और भाषणों का ब्यौरा रखा था. वे पश्चिमी शिक्षा परंपरा में दीक्षित थे और वहां डॉक्युमेंटेशन का बहुत महत्व माना जाता है. बाबा साहेब धुरंधर लेखक थे. उनके रचना संग्रह का वजन ही कई किलो है. उनका सारा लेखन महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार ने प्रकाशित किया है. उनके जीवन काल और उनकी जीवन की घटनाओं और विचारों को समझने का सबसे प्रामाणिक स्रोत उनके लेख और भाषणों का संग्रह है, जिसे भारत सरकार ने डिजिटल रूप में भी प्रकाशित किया है.

आश्चर्यजनक है कि आरएसएस जब बाबा साहेब से अपनी नजदीकी दिखाता है तो स्रोत सामग्री के रूप में उसके पास डॉ. आंबेडकर के रचना संग्रह से कोई प्रमाण नहीं है.

बाबा साहेब के समय की घटनाओं का दूसरा प्रमाण उस समय के अखबार और पत्रिकाएं भी हो सकती हैं. मिसाल के तौर पर बाबा साहेब अगर संघ संस्थापक हेडगेवार से मिलते या संघ की शाखा देखने के लिए जाते तो ये दोनों अपने समय के इतने बड़े नेता थे कि उस समय पुणे के अखबारों में इसका कवरेज जरूर मिलता. यह दिलचस्प है कि आरएसएस के पास स्रोत के नाम पर उस समय के अखबार या पत्रिकाएं भी नहीं हैं.

बाबा साहेब और आरएसएस के तथाकथित अंतर्संबंधों के बारे में तीसरा स्रोत आरएसएस के तत्कालीन सरसंघचालकों का लेखन भी हो सकता है. मैं तो उन्हें भी प्रमाण मानने के लिए तैयार हूं. लेकिन हेडगेवार या गोलवलकर के लेखन में भी उन चार बातों का जिक्र नहीं है, जिसका जिक्र करके आज आरएसएस के लोग भ्रम फैला रहे हैं.

चौथी सामग्री उस समय प्रकाशित आरएसएस की पत्रिकाएं भी हो सकती हैं. लेकिन आरएसएस की उपर्युक्त चारों बातों के लिए उन पत्रिकाओं में भी कोई प्रमाण नहीं है.

एक और बात, आज जो लोग आरएसएस और बाबा साहेब के बारे में भ्रम फैला रहे हैं वे न तो आरएसएस के शीर्ष नेता हैं और न ही प्रवक्ता. कल आरएसएस आसानी से कह सकता है कि वे तो निजी विचार थे और आरएसएस उनके विचारों से सहमत नहीं है.

आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सिर्फ एक बार इस बारे में अपनी बात कही है. उनका कहना है कि बाबा साहेब 1939 में पुणे में संघ के प्रशिक्षण शिविर में गए थे और वहां दलित विषय पर उनके भाषण की व्यवस्था संघ के संस्थापक हेडगेवार ने की थी. सवाल उठता है कि बाबा साहेब का वह भाषण बाबा साहेब के भाषण और लेखों के संग्रह में क्यों नहीं है? सिर्फ वहीं क्यों, पुणे के तत्कालीन अखबारों में इसकी रिपोर्टिंग है तो उसे ही पेश किया जाए. ये भी नहीं है तो हेडगेवार की जीवनी या उनके लेखन से ही इसका प्रमाण प्रस्तुत किया जाए. जाहिर है कि ऐसा कोई प्रमाण कभी प्रस्तुत नहीं किया गया.


यह भी पढ़ें : डॉ. भीमराव आंबेडकर को क्यों मिलना चाहिए था नोबल प्राइज


बाबा साहेब का हर अध्येता जानता है बाबा साहेब और आरएसएस दो परस्पर विरोधी विचार परंपराओं से आते हैं. 1936 में एनिहिलेशन ऑफ कास्ट भाषण में बाबा साहेब कहते हैं कि वे हिंदू धर्म छोड़ देंगे और इसके 20 साल बाद 1956 में वे हिंदू धर्म का त्याग कर देते हैं. इस दौरान हिंदू धर्म औऱ हिंदू राज को लेकर उनके विचारों की निरंतरता कहीं नहीं टूटती. हिंदू धर्म और उसकी समाज व्यवस्था के पक्ष में बाबा साहेब ने न कहीं कुछ लिखा है और न कुछ बोला है. ये बात मैं पूरी प्रामाणिकता से कह रहा हूं.

अपनी इस बात के पक्ष में मैं बाबा साहेब के लेखन से सैकड़ों प्रमाण दे सकता हूं और इसके लिए मुझे दत्तोपंत ठेंगड़ी की किताब जैसे सेकेंडरी सोर्स या आरएसएस की पत्रिका के 2019 के लेख जैसे अपुष्ट और अप्रामाणिक स्रोत का हवाला देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मिसाल के तौर पर, अगर मैं ये लिखूं कि बाबा साहेब ने कहा था कि ‘आदर्श हिंदू को एक चूहे की तरह अपने ही बिल में रहना चाहिए’ या कि हिंदू धर्म में सुधार करना है तो उसके धर्म ग्रंथों ‘वेदों और शास्त्रों में डायनामाइट लगा देना होगा’ को तो मैं इसके प्रमाण के तौर पर ठेंगड़ी जैसे किसी लेखक की किताब नहीं, भारत सरकार या कोलंबिया यूनिवर्सिटी द्वारा प्रकाशित बाबा साहेब के रचना समग्र का हवाला दूंगा और कहूंगा कि ये बात एनिहिलेशन ऑफ कास्ट के क्रमश: 6ठें और 22वें अध्याय में दर्ज है.

या अगर मैं ये कहूं बाबा साहेब हिंदू राज के विरोधी थे और उन्होंने कहा था कि ‘अगर हिंदू राष्ट्र बनता है तो ये इस देश के लिए बड़ी आपदा होगी. हिंदू चाहें जो भी कहें, हिंदूवाद स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का दुश्मन है. हिंदू राष्ट्र को हर कीमत पर रोकना होगा.’ तो इस बात के प्रमाण के तौर पर मैं 2019 में छपी किसी पत्रिका के लेख को नहीं, बल्कि फिर भारत सरकार द्वारा प्रकाशित बाबा साहेब के रचना समग्र को ही कोट करूंगा और कहूंगा कि ये बात बाबा साहेब ने अपनी किताब पाकिस्तान एंड पार्टिशन ऑफ इंडिया में कही थी.

मैं चाहूंगा कि अगर आरएसएस में थोड़ी सी भी वैचारिक ईमानदारी है तो वह बाबा साहेब के लेखन या अपने ही सरसंघचालकों के लेखन से अपनी बातों के पक्ष में प्रमाण लाए या फिर अपनी बातों को वापस ले लें.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं, यह लेख उनका निजी विचार है.)

share & View comments

7 टिप्पणी

  1. इन चालकों के पास झूठ प्रसारित करने के सिवाय कोई प्राथमिक स्रोत है

  2. अंबेडकर को हिंदू समाज से अलग करके। क्या सही है? किस प्रकार से राजनीतिक लाभ कमाया जाए? संघ अंबेडकर को हिंदू समाज के साथ दिखाकर हिंदू समाज को एक करना चाहता है। और आप जैसे लेखक का प्रयास है किस प्रकार? बड़े-बड़े। वर्ग बनाकर उनका राजनैतिक शोषण किया जाए।

  3. भूतकाल में रहना छोड़ कर वर्तमान में आइए। कौन क्या कर रहा है यह सभी को दिख रहा है। जो देखना चाहते हैं, और जो देख कर भी सच्चाई नहीं समझते उनसे बड़ा बेवक़ूफ़ कौन हो सकता है। कौन समाज को, देश को जोड़ने की बात करता है, यह सभी देख और समझ रहे हैं। देश की जनता को कुछ नेताओं ने काफ़ी वक़्त तक ग़लतफ़हमी में रखा, पर समय के साथ जनता यह समझ गई है कि कौन उनका सच्चा हितैषी है।

  4. वामपंथी सोच और नीचता बाबासाहेब के क्षणिक गुस्से को उनका कृतित्व बता कर ना सिर्फ उस महामानव के व्यक्तित्व को बोना करती है,,,अपितु नीचता की हद तक बाबासाहेब को जातीय संघर्ष का प्रतीक बनाती है।ये वही वामपंथी है जिन्होंने जीते जी बाबासाहेब को खूब प्रताड़ित किया,,,उनका अपमान किया ,,,लेकिन आज देश को फिर से बाटने के लिए बाबासाहेब के नाम का दुरुपयोग कर रहे है।

    जय भीम

  5. वामपंथी मक्कार देश की हर अच्छाई और सच्चाई को झूठ साबित करने की कोशिश में रहते हैं ।

  6. .. अस्पृश्यता ऊच नीच छुआ छूत ही नहीं बल्कि राजनैतिक धार्मिक सामाजिक गुलामी के प्रति बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया आप जैसे नकारात्मक चिंतन में लगे वामपंथी विचारों के जहरीले विष से भरे लोग करना क्या चाहते हैं?
    कहां से आप को फंडिंग आती कहा से आप के पास देश और समाज को खंडित करने के एजेंडे आते हैं?
    यदि सकारात्मक लेखन पत्रकारिता करें तो शायद समाज के उत्थान में आप अपना महान योगदान दे सकते हैं ..
    और पूज्य बाबा साहब के सपनों के भारत को बनाने में अपना सहयोग कर सकते हैं ..
    जय भीम जय भारत

Comments are closed.