scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमडिफेंससैन्य कार्रवाई के जरिए आतंकवादियों को मार गिराना ही सिर्फ कश्मीर नीति नहीं हो सकती

सैन्य कार्रवाई के जरिए आतंकवादियों को मार गिराना ही सिर्फ कश्मीर नीति नहीं हो सकती

आतंकवाद का मुकाबला भारतीय सेना का मुख्य काम नहीं है और ऐसी कार्रवाई में भारी तैनातियों ने एक ‘पाकिस्तान-केंद्रित सोच’ को जन्म दिया है जो नुकसानदायक है.

Text Size:

ले. जन. एचएस पनाग (रि.) ने अपनी नई किताबद इंडियन आर्मी: रेमिनिसेंसेज़, रिफॉर्म्स एंड रोमांस ‘ में लिखा है, ‘दो सौ आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया था, गर्मियों की घुसपैठ विरोधी मुद्रा स्थापित हो गई थी’. ये किताब कश्मीर में उनके कार्यकाल के बारे में भी बात करती है.

लेकिन ले. जन. पनाग कोई हाल ही में रिटायर हुए ऑफिसर नहीं हैं, वो 2007 में नॉर्दर्न आर्मी कमांडर थे.

इससे पता चलता है कि जम्मू कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों के सालाना अनुपात को लेकर, सुरक्षा बलों और सरकार दोनों का जश्न मनाना, कोई नई घटना नहीं है बल्कि ऐसा बरसों से चलता आ रहा है. सत्ता किसी के भी हाथ में हो, कहानी हर साल वही होती है.

ये समझना चाहिए कि आतंकवाद का मुकाबला सेना का मुख्य काम नहीं है और आतंकवाद विरोधी कार्रवाईयों में भारी तैनातियां कुछ सालों में दरअसल रणनीति और प्लानिंग की एक कश्मीर-केंद्रित या पाकिस्तान-केंद्रित सोच को जन्म देती है जो नुकसानदायक है.

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जो हो रहा है, वो दरअस्ल एक तरह से वरदान ही है क्योंकि एक देश के तौर पर हम अचानक वास्तविक चुनौती को लेकर जाग उठे हैं और वो है- चीन.

इस चुनौती से निपटने के लिए हमें अपने सोचने की प्रक्रिया में कुछ दूरगामी बदलाव करने होंगे और हर साल कुछ सौ आतंकवादियों को मार गिराने पर अपनी पीठ थपथपाना बंद करना होगा.


यह भी पढ़ें: राजीव त्यागी का जाना- जब टीवी की डिबेट ‘फेफड़े का दम’ और ‘चिल्ला चौंट’ हो जाए तो इसका जानलेवा होना अनहोनी नहीं


हत्याओं पर चलने वाली मानसिकता नहीं होनी चाहिए

ये बहुत ज़रूरी होगा कि हमारी मानसिकता लगातार हत्याओं के हिसाब से काम न करे. हर साल हो रही हत्याओं के बावजूद आतंकवाद का फलना-फूलना, इस बात का संकेत है कि ये तरीका काम नहीं कर रहा है. लेकिन फिर भी आधिकारिक घोषणाओं में इसे नियमित रूप से एक सहायक तत्व के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

नरेंद्र मोदी सरकार के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले के एक साल पूरे होने से पहले ही इस कदम को कामयाब करार देने के लिए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बल 5 अगस्त 2019 के बाद मारे गए आतंकवादियों की संख्या का हवाला दे रहे थे.

इसमें कोई शक नहीं कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का काम उन आतंकवादियों का सफाया करना है जिन्होंने पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ा हुआ है. लेकिन सुरक्षा बलों और सरकार के इस एकनिष्ठ फोकस का असर उलटा पड़ रहा है.

सुरक्षा बल सामरिक कारणों से वहां हैं और उनसे कश्मीर समाधान की अपेक्षा करना गलत होगा.

5 अगस्त 2019 के बाद से हत्याओं की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा बहुत परेशान करने वाला है. खासकर इस वजह से कि मारे जाने वाले अधिकतर लोग स्थानीय युवक थे जो हाल ही में आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे.

इत्तेफाक से, पहले के विपरीत ये नौजवान न तो प्रशिक्षित हैं और न ही भारी असलहे से लैस हैं. इसलिए कोई ताज्जुब नहीं कि हालिया मुठभेड़ों से बहुत सारे पिस्टल्स बरामद किए गए.

मैंने पहले भी सुरक्षा बलों की इस बिल्कुल नई नीति के विरोध में तर्क दिए थे जिसमें मारे गए आतंकियों की शिनाख़्त नहीं बताई जाती.

कश्मीर में पहले ही शोपियां में जुलाई महीने में एक तथाकथित मुठभेड़ में तीन ‘उग्रवादियों’ के मारे जाने पर एक तूफान खड़ा हो रहा है. कुछ रिपोर्ट्स इस ओर इशारा करती हैं कि वो तीन लोग शायद जम्मू के राजौरी के तीन बेगुनाह मज़दूर थे.

ईमानदारी से की हुई जांच ही ‘शोपियां मुठभेड़’ की सच्चाई से परदा उठा सकती है लेकिन सुरक्षा बलों के बीच जांच कराने की कोई इच्छा नहीं है, यहां तक कि पुलिस भी बहुत सतर्क है और मुठभेड़ के बारे में विस्तृत जानकारी देने से बच रही है.


यह भी पढ़ें: सीधी लड़ाई बीती सदी की बात, भारत के खिलाफ चीन ड्रोन, पीजीएम और हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा


शब्दों से नहीं बल्कि अमल से आएगा ‘नया स्वर्ग’

सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर कश्मीरी को गले लगाने’ और घाटी में एक ‘नया स्वर्ग’ बनाने का आह्वान किया था.

कश्मीर के मामले में अब समय है कि मोदी सरकार अपनी कथनी पर अमल करे. मरने वालों की अधिक संख्या सरकार को मीडिया की सुर्खियों में तो ला सकती है लेकिन अगर वो सच में एक विरासत पीछे छोड़ना चाहती है और कश्मीर समस्या को सुलझाना चाहती है तो इस ‘नए स्वर्ग’ के लिए उसे ज़मीन पर काम करना होगा.

कश्मीर को सुरक्षा के चश्मे से देखने से इस समस्या का हल नहीं निकलेगा. ये एक अच्छा बदलाव है कि मोदी सरकार ने अब इस केंद्र-शासित क्षेत्र के लिए एक नए उप-राज्यपाल बीजेपी नेता मनोज सिन्हा को नियुक्त किया है, जो एक सच्चे राजनेता हैं. अब तक ये बात काफी स्पष्ट हो गई है कि कश्मीर को नौकरशाही से नहीं संभाला जा सकता.

एक और महत्वपूर्ण चीज़ जो मोदी सरकार को करने की ज़रूरत है वो ये कि समाचार चैनलों को संवेदनशील बनाएं और उन्हें इस बात से अवगत कराएं कि अपनी तेज़ और गर्मा-गरम बहस से जो कश्मीरियों को लगातार विलेन के तौर पर पेश करती हैं वो कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं.

सुरक्षा अधिकारियों के बीच भी ये एक गंभीर चिंता का विषय रहा है जो ईमानदारी के साथ ज़मीनी स्थिति बदलने की कोशिश कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर पर केंद्र के पूर्व विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा ने 2018 में कहा था कि कुछ टीवी चैनलों द्वारा कश्मीरियों के खिलाफ चलाया जा रहा ‘विद्वेषपूर्ण दुष्प्रचार’ शांति प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा था. और इसमें कोई शक नहीं है. कश्मीर के अपने बहुत से दौरों और स्थानीय लोगों से बातचीत के दौरान मैंने खुद इसे महसूस किया है.

टीवी चैनल्स के साथ ही कश्मीर के उग्र सुधारवादियों से निपटने की भी ज़रूरत है. आतंकियों को पैसा पहुंचाने वालों और परदे के पीछे रहकर काम करने वालों पर कार्रवाई करके सरकार ने अच्छा काम किया लेकिन अब ये काम ढीला पड़ गया लगता है.

ऐसी कार्रवाई निरंतर होनी चाहिए और नागरिक प्रशासन को नई विकास परियोजनाएं शुरू करने और ज़मीनी बदलाव लाने में एक बड़ी भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि उसी सूरत में ही कश्मीरी लोग अपने फायदे देख सकते हैं.

सरकार के अपना काम करने के साथ ही कश्मीर के स्थानीय लोगों को भी ये जान लेना चाहिए कि उनका भविष्य भारत के साथ बंधा है. एक आज़ाद मुल्क का सपना, सपना ही रहेगा और कुछ नहीं. न तो भारत कश्मीर को अपने से अलग होने देगा और न ही पाकिस्तान कश्मीर को आज़ाद रहने देगा.

(व्यक्त विचार निजी हैं)

(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: लोन रिस्ट्रक्चरिंग क्यों रिजर्व बैंक का एक स्वागत योग्य कदम और अब कर्जदाताओं के लिए सरकार को क्या करने की जरूरत है


 

share & View comments