scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होममत-विमतयदि शी G20 में शामिल नहीं होते हैं, तो भारत को चीनी राजनीति में सबसे कमजोर नंबर-2 की मेजबानी करनी पड़ सकती है

यदि शी G20 में शामिल नहीं होते हैं, तो भारत को चीनी राजनीति में सबसे कमजोर नंबर-2 की मेजबानी करनी पड़ सकती है

यह धारणा कि 'मानक मानचित्र' चीन के अपने क्षेत्रीय दावों पर जोर देने के इरादे का संकेत देने के लिए शी की भारत यात्रा से ठीक पहले प्रकाशित किया गया था, सही नहीं है.

Text Size:

चीनी नेता शी जिनपिंग के नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होने की संभावना है, उनकी जगह प्रधानमंत्री ली कियांग इसमें भाग ले सकते हैं. विदेश मंत्रालय ने चीन के नए नक्शे का विरोध किया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश भी शामिल है. चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत के पूर्व सेवा प्रमुखों की ताइपे यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने संबंधों को सुधारने के लिए चीन का दौरा किया, लेकिन कई लोग इससे खुश नहीं हैं. चाइनास्कोप बीजिंग की कार्टोग्राफिक महत्वाकांक्षाओं को देखता है – और भी बहुत कुछ.

सप्ताह भर में चीन

पिछले हफ्ते चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय द्वारा जारी एक नक्शा विवाद के केंद्र में था. भारतीय मीडिया द्वारा चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अंग्रेजी-चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के हैंडल से किए गए ट्वीट्स को देखने के बाद मानचित्र ने एक तूफान खड़ा कर दिया. लेकिन मीडिया उस व्यापक संदर्भ से चूक गया जिसके तहत नक्शा हर साल जारी किया जाता है.

कई टिप्पणीकारों ने सुझाव दिया कि नक्शा अपने क्षेत्रीय दावों पर जोर देने के चीन के इरादों को इंगित करने के लिए शी की भारत यात्रा से ठीक पहले प्रकाशित किया गया था. लेकिन यह सटीक बात नहीं है उससे बहुत दूर है.

चीन हर साल अगस्त में तथाकथित ‘मानक मानचित्र’ जारी करता है. यह एक ऐसी एक्सरसाइज़ है जिसे चीन 2006 से कर रहा है.

हालांकि, मानचित्र को लेकर मीडिया में मचे तूफान के कारण कई देशों को मानचित्र पर सुझाए गए क्षेत्रीय दावों पर प्रतिक्रिया देनी पड़ी. नई दिल्ली ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा, “हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है.”

इस बीच, चीनी विदेश मंत्रालय ने मानचित्र को “कानून के अनुसार चीन की संप्रभुता की नियमित परंपरा” कहा.

फिलीपींस, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया और इंडोनेशिया ने भी मानचित्र का विरोध किया.

न तो ये दावे नए हैं और न ही चीन की मानचित्र जारी करने की परंपरा, लेकिन यह नया जनमत वातावरण है जिसमें बीजिंग के बारे में नकारात्मक विचार पूरी दुनिया में सार्वकालिक उच्च स्तर पर हैं. एक पुरानी कवायद की भी अब वर्तमान संदर्भ में बारीकी से जांच की जा रही है.

2020 में, चीन और भारत के बारे में एक न्यूज़ स्टोरी के लिए चीनी राज्य मीडिया शिन्हुआ समाचार एजेंसी द्वारा उपयोग किए गए मानचित्र ने चीनी सोशल मीडिया पर विवाद शुरू कर दिया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस प्रवृत्ति को सही ढंग से उठाया जब उन्होंने कहा कि मानचित्र जारी करना कोई नई बात नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि नई दिल्ली ने इसे केंद्रीय मुद्दा बना लिया है क्योंकि शी की यात्रा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

मीडिया में जो तूफ़ान खड़ा हुआ वह कई कारणों से ठीक समय पर था. लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि बीजिंग के विस्तारवादी दावे भारत सहित कई देशों के लिए पचाना मुश्किल हो रहा है, जिससे सीमा विवाद का कोई समाधान संभव नहीं है.

प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के एक विशेषज्ञ ने कहा, “केवल मानक मानचित्रों की प्रभावी आपूर्ति को लगातार बढ़ाकर ही हम जनता की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकते हैं और ‘समस्या मानचित्रों’ पर अंकुश लगा सकते हैं.”

विवाद से पता चलता है कि बीजिंग का इंटरनल प्रोजेक्शन अब समस्याग्रस्त भू-राजनीतिक माहौल में उसे मुश्किल से बाहर नहीं निकाल सकता है. अधिक देश शी के क्षेत्रीय सुरक्षा एजेंडे को गंभीरता से ले रहे हैं.

भारत के तीन पूर्व सेवा प्रमुख केटागलन फोरम-2023 इंडो-पैसिफिक वार्ता सहित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अगस्त में ताइवान में थे. इस यात्रा से भारत और अन्य जगहों पर काफी अटकलें लगाई गईं लेकिन चीनी विदेश मंत्रालय काफी हद तक चुप रहा. तभी पाकिस्तान के एक पत्रकार ने मंत्रालय के प्रवक्ता से दौरे के बारे में पूछा.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने तीनों प्रमुखों के दौरे पर कहा, “हमें उम्मीद है कि संबंधित देश एक-चीन सिद्धांत का पालन करेगा, ताइवान से संबंधित मुद्दों को विवेकपूर्ण और उचित तरीके से संभालेगा, और ताइवान के साथ किसी भी प्रकार के सैन्य और सुरक्षा सहयोग से परहेज करेगा.”

भारत का सीधे संदर्भ देने के बजाय ‘संबंधित देश’ का उपयोग बीजिंग द्वारा नई दिल्ली के साथ शक्ति का अंतर बनाए रखने और देश के नेतृत्व को क्षेत्र में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने से वंचित करने का एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण है.

लेखक ने आपको चाइनास्कोप न्यूज़लेटर के पिछले संस्करण में बताया था कि यह यात्रा ‘व्यक्तिगत’ नहीं थी जैसा कि कुछ स्रोतों ने इसे बताने की कोशिश की थी.

फाइनेंशियल टाइम्स, रॉयटर्स, दिप्रिंट, टाइम्स ऑफ इंडिया और अन्य से बात करने वाले कई स्रोतों के अनुसार, शी सप्ताह के अंत में शुरू होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को छोड़ सकते हैं.

भारत के सूत्रों ने कहा है कि चीनी पक्ष ने एक फ्लाइट प्लान प्रस्तुत किया है, जिसमें एक राजनयिक विमान को बीजिंग के बजाय जकार्ता से नई दिल्ली आते हुए दिखाया गया है. जकार्ता जल्द ही आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें ली भाग लेंगे, चीनी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है.

मंत्रालय ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि शी के स्थान पर ली कियांग शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे या नहीं. यदि शी इसमें भाग नहीं लेते हैं, तो यह 2013 के बाद पहली शिखर बैठक होगी जिसमें उन्होंने भाग नहीं लिया है.

ली को भेजने के फैसले का एक और निहितार्थ है, सिवाय इसके कि वह प्रधानमंत्री हैं. वह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के इतिहास में चीनी अभिजात्य राजनीति में सबसे कमजोर प्रधानमंत्रियों और ‘नंबर-टू’ में से एक हैं. शी के चीफ ऑफ स्टाफ, कै क्यूई, जो उनके साथ जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स में गए थे, एक करीबी विश्वासपात्र के रूप में उभरे हैं जो नंबर दो ली से कुछ हद तक अधिक शक्तिशाली हो गए हैं. वे दोनों खुद को शी के एजेंडे के दाईं ओर बने रहने की कोशिश करते हुए पा सकते हैं क्योंकि शी के बाद चीन में भविष्य का सत्ता संघर्ष आकार लेगा.

कै एक साथ सात सदस्यीय पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में पांचवें नंबर पर, सीसीपी के केंद्रीय सचिवालय के प्रभारी और शी के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में कार्य करते हैं. राजनीतिक वैज्ञानिक गुओगुआंग वू के विश्लेषण के अनुसार, पोलित ब्यूरो स्थायी समिति के सदस्य और शी के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में दोहरी भूमिका निभाना असामान्य है. इससे पहले, केवल वांग डोंगक्सिंग – पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के पूर्व राष्ट्रपति माओत्से तुंग के लंबे समय तक अंगरक्षक – ने 1977-78 के बीच इसी तरह की भूमिका निभाई है.

भले ही, अगर शी के बजाय ली जी20 में भाग लेते हैं, तो उनका संदेश बारीकी से पढ़ने लायक होगा क्योंकि समूह ने यूक्रेन सहित कई मुद्दों पर संघर्ष किया है.


यह भी पढ़ेंः चीन ने G20 से पहले 2 लक्ष्य पा लिए – BRICS का विस्तार और भारत को विश्वास दिलाना कि सब कुछ ‘सामान्य’ है


विश्व समाचार में चीन

यूनाइटेड किंगडम के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली कई देरी के बाद आखिरकार बीजिंग पहुंचे. लेकिन उनकी यात्रा को घरेलू स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि लंदन में उनके राजनीतिक साथियों के बीच चीन के बारे में विचारों ने ऐसी यात्रा को विवादास्पद बना दिया.

क्लेवरली ने बीजिंग में कहा, “यह एक महत्वपूर्ण देश है, यह एक बड़ा देश है, एक प्रभावशाली देश है और एक जटिल देश है.”

बीजिंग में चीनी विदेश मंत्री वांग यी और उपराष्ट्रपति हान झेंग से क्लेवरली ने मुलाकात की.

उन्होंने मानवाधिकारों और उनके द्विपक्षीय संबंधों के अन्य महत्वपूर्ण मामलों का मुद्दा उठाया.

ब्रिटेन की संसद के एक कंजर्वेटिव सदस्य ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि यात्रा से क्या हासिल हुआ.

नाम न छापने की शर्त पर सांसद ने कहा, “हमें चीन के प्रति मजबूत होना चाहिए, लेकिन यह इसका उल्टा दिखता है.”

ब्रिटेन ने घरेलू कंपनियों में चीनी निवेश और ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों के साथ चीन के जुड़ाव की जांच का विस्तार किया है, लेकिन ब्रिटेन के कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है.

इस सप्ताह अवश्य पढ़ें

नेशनल सिक्युरिटी आफ्टर चायनाज़ 20th पार्टी कांग्रेसः ट्रेंड्स इन डिस्कोर्स एंड पॉलिसी- शीना चेस्टनट ग्रीटेंस

(लेखक एक स्तंभकार और स्वतंत्र पत्रकार हैं. वह पहले बीबीसी वर्ल्ड सर्विस में चीनी मीडिया पत्रकार थे. वह वर्तमान में ताइपे में स्थित MOFA ताइवान फेलो हैं और उनका एक्स हैंडल @aadilbrar है. व्यक्त किए गए विचार निजी हैं.)

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः चीनी अर्थव्यवस्था चरमराएगी नहीं पर जापान की तरह अधर में फंस जाएगी, यह शी के मॉडल का परीक्षा है 


 

share & View comments