scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमइलानॉमिक्सभारत का वित्त संकट टैक्स रेवेन्यू के 12.5 प्रतिशत गिरने से और बढ़ेगा

भारत का वित्त संकट टैक्स रेवेन्यू के 12.5 प्रतिशत गिरने से और बढ़ेगा

जीएसटी से इस साल अगस्त में जो राजस्व आया वह पिछले साल अगस्त में आए इस राजस्व से 12 फीसदी कम रहा, अब अर्थव्यवस्था कोरोना के कारण लॉकडाउन के बाद सुधार की ओर रेंगती हुई बढ़ रही है.

Text Size:

इस सप्ताह के शुरू में जो आंकड़े जारी किए गए वे जीएसटी के मद में अगस्त माह में हुई आय में गिरावट दर्शाते हैं. टैक्स से होने वाली आय में कमी का अनुमान लगाया भी जा रहा था. भारत में कोविड-19 के हमले के बाद लागू किए गए लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियां लगभग ठप हो गई थीं. नतीजतन, उत्पादन में कमी और इसके चलते टैक्स में गिरावट होनी ही थी. हमारा अनुमान है कि पूरे साल के लिए टैक्स से आने वाले राजस्व में 12.5 प्रतिशत की कमी आएगी.

जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में जीएसटी के मद में कुल 86,449 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो कि अगस्त 2019 में इस मद में हुई आमदनी से 12 प्रतिशत कम है.

बजटीय अनुमान के मुताबिक, 2020-21 के लिए टैक्स से 16.3 लाख करोड़ रुपये की आमदनी का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया था, जो कि पिछले साल के 15 लाख करोड़ के लक्ष्य से ज्यादा था. यह अनुमान कोविड के हमले से पहले इस आधार पर लगाया गया था कि जीडीपी में 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. महामारी के हमले और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण जीडीपी में सांकेतिक वृद्धि और टैक्स उगाही में गिरावट संभव है. हाल के एक दस्तावेज़ के मुताबिक 2020-21 के लिए टैक्स से आमदनी का हमारा अनुमान नीची वृद्धि दर पर आधारित है.

महामारी के कारण अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका लगा है. एक तो सप्लाई व्यवस्था अस्तव्यस्त हो गई. दूसरे, कुल मांग में भारी गिरावट आ गई. हालांकि जून 2020 के बाद से लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जाती रही है, लेकिन अर्थव्यवस्था में काफी सुस्त गति से जान लौट रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में तो तेजी से ढील लागू हुई मगर शहरों में आर्थिक गतिविधियां अभी भी सुस्त हैं. इसके कारण 2020 की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी दर 23.9 प्रतिशत दर्ज की गई.

जीडीपी में सांकेतिक वृद्धि शून्य रहेगी

केंद्र सरकार को मूख्य रूप से पांच तरह के टैक्स से कमाई होती है. इन पांचों से आय के कुल योग को ‘सकल कर राजस्व’ (जीटीआर) कहा जाता है. इनमें ये प्रत्यक्ष कर शामिल हैं- कॉर्पोरेट मुनाफे पर टैक्स और आयकर (‘जीटीआर’ में इनका क्रमशः 28 और 26 प्रतिशत योगदान होता है). इनके अलावा ये अप्रत्यक्ष कर शामिल हैं- जीएसटी, तेल छोड़कर दूसरे आयातों पर सीमा शुल्क और तेल के आयात पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (जिनका जीटीआर में क्रमशः 28, 6, और 12 प्रतिशत का योगदान होता है).


यह भी पढ़ें : वित्तीय हालत बिगड़ रही- Fiscal Deficit के लक्ष्यों को छोड़ ‘अर्थशास्त्र’ को पारदर्शी बनाए सरकार


2020-21 के लिए जीटीआर का अनुमान हम तमाम संबंधित आंकड़ों के आधार पर लगा रहे हैं. शुरुआत हम जीटीआर के अलग-अलग तत्वों (कॉर्पोरेट टैक्स, आयकर, जीएसटी, सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क) से करते हैं और जीडीपी, कॉर्पोरेट मुनाफा और आयातों आदि के प्रासंगिक योगों के मुक़ाबले इन तत्वों के अनुपातों के दीर्घकालिक औसतों का हिसाब लगाते हैं. इसके बाद हम इन दीर्घकालिक औसतों को 2020-21 के लिए प्रासंगिक योगों के अनुमानित मूल्यों से गुना करते हैं.

हालांकि, महामारी के कारण, जीडीपी का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन कई अर्थशास्त्रियों और विश्लेषणकर्ताओं ने 2020-21 के लिए जीडीपी की वास्तविक दर –5 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है. हाल में बढ़ी महंगाई के कारण उपभोक्ता कीमत सूचकांक (सीपीआइ) में 5 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है. इन सबके कारण सांकेतिक जीडीपी वृद्धिदर शून्य रह सकती है.

टैक्स की उगाही पिछले साल जैसे नहीं

दूसरे शब्दों में, हमारा अनुमान है कि सांकेतिक जीडीपी 2019-20 वाले स्तर पर ही रहेगी और महामारी के कारण, टैक्स से उगाही पिछले साल के स्तर से नीची रहेगी. इस तरह, हम यह मान कर नहीं चल रहे कि सांकेतिक जीडीपी अगर पिछले साल वाले स्तर पर रहेगी तो आयकर तथा जीएसटी से उतना ही राजस्व मिलेगा जितना पिछले साल मिला था. बल्कि हम उम्मीद करते हैं कि इन टैक्सों से उगाही दीर्घकालिक औसत के अनुपात में होगी.

आयकर/ जीडीपी के अनुपात के पिछले नौ साल के (2011-12 से, जबसे जीडीपी के नये डेटा उपलब्ध होने लगे) औसत को अनुमानित सांकेतिक जीडीपी पर लागू किया जाए तो 2020-21 के लिए आयकर से आय में 7 प्रतिशत की कमी का अनुमान मिलता है, और जीएसटी में 4.1 प्रतिशत की कमी का.

हमें लगता है कि 2020-21 में कॉर्पोरेट मुनाफे में पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत की कमी आएगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध निफ्टी-50 की कंपनियों के मुनाफे में जनवरी-मार्च की तिमाही में 15 फीसदी की गिरावट आई. लॉकडाउन के कारण, अप्रैल-जून की तिमाही में यह स्थिति और गंभीर हो सकती है. साल में आगे चलकर बिक्री और मुनाफे में सुधार हुआ तो भी इस साल के लिए कॉर्पोरेट मुनाफे में 15 फीसदी की गिरावट आ सकती है. यह कॉर्पोरेट टैक्स में 17.6 फीसदी की गिरावट का संकेत देता है.

चित्रण : रमनदीप कौर / दिप्रिंट

यह भी पढ़ें : डिजिटल हेल्थ मिशन मरीजों के हित में है मगर भारत में डेटा की गोपनीयता का कानून न होना इसमें एक अड़चन है


मार्च में तेल छोड़कर बाकी आयातों में 21 फीसदी की, और अप्रैल में 41 फीसदी की गिरावट आई. इसी दृष्टि से हम अपने बुनियादी परिदृश्य के अनुसार यह उम्मीद करते हैं कि तेल छोड़कर बाकी आयातों में और सीमा शुल्क से आय में पूरे साल के लिए 20 फीसदी की कमी आएगी. अंततः, तेल की कीमतों में गिरावट के कारण इसके आयात की लागत में 30 फीसदी की कमी आएगी. इसके चलते उत्पाद शुल्क से आय भी 22.2 प्रतिशत घट जाएगी.

2020-21 के लिए जीटीआर के विभिन्न तत्वों की वृद्धि दरों के बारे में हमारे अनुमान नीचे दी गई तालिका में संक्षिप्त रूप में दर्ज किए गए हैं. हमारा अनुमान है कि जीटीआर में 12.5 प्रतिशत की कमी आएगी.

केंद्रीय बजट में 2020-21 के लिए अनुमानित 30 लाख करोड़ के खर्चों और कोविड-19 के मद्देनजर वित्तीय पैकेज के लिए वित्त की व्यवस्था एक बड़ी चुनौती होगी. टैक्स उगाही में गिरावट जो अतिरिक्त चुनौतियां पेश कर रही है वह इससे भी ज्यादा गंभीर है.

(इला पटनायक अर्थशास्त्री और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी में प्रोफेसर हैं .राजेश्वरी सेनगुप्ता मुंबई, में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च (IGIDR) में अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर हैं. व्यक्त विचार निजी हैं)

(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments