यह मेरा लकी साल होगा—जैसा कि इससे पहले कई साल थे और आगे भी कई साल होंगे. बाएं, दाएं और बीच से डॉलर की बारिश हो रही है. जब मैं कहता हूं “जो जोखिम लेता है वही जंग जीत लेता है”, तो मेरा मतलब होता है पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को फौजी फाउंडेशन के लिए बेचने में जीत और सऊदी अरब, तुर्की, लीबिया और सूडान के साथ अरबों डॉलर के रक्षा सौदे जीतना. पाकिस्तान मेरा ऑयस्टर है. फौजी कॉर्न फ्लेक्स, सीरियल, बटर, कस्टर्ड और मीट से लेकर उर्वरक, सीमेंट, बैंक, तेल, रियल एस्टेट और न जाने क्या-क्या. आप नाम लीजिए और आपका पसंदीदा जनरल उसका मालिक है.
मेरी कोशिशों की सूची में सबसे नया जोड़—गाज़ा डॉलर छापने वाला शांति प्रोजेक्ट—अब मैं अपने खुद के DHAs (डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटीज़) के साथ आ रहा हूं. सब कुछ मुस्लिम भाईचारे के नाम और इमोशन में. अगला DHA इज़राइल भी हो सकता है और क्यों नहीं? ट्रंप मेरे साथ हैं, तो मैं ऊपर और ऊपर उठता जाता हूं. ट्रंप मुझसे उम्मीद करते हैं कि मैं मध्य पूर्व में हमास, हिज़्बुल्लाह और दूसरे खतरों को खत्म कर दूं. अल्लाह की मेहरबानी से हमारी सशस्त्र सेनाएं हमेशा सही कीमत पर, सही वक्त पर, सही कस्टमर के लिए किराए पर काम करने के लिए तैयार रहती हैं. मैं अपनी बात साबित करने के लिए कुरान की एक आयत सुना सकता हूं, लेकिन मेरे हमवतन, आप इशारा समझ ही गए होंगे, है ना?
मैं स्विट्ज़रलैंड में दावोस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में सिर्फ आपके लिए चिल कर रहा हूं, मेरे पाकिस्तानियो. मुझे भुने हुए मेवे और नेटफ्लिक्स पसंद हैं, लेकिन बिना किसी खास वजह के मैं दूर-दूर तक घूमता रहता हूं. वरना दावोस में आपको दुनिया का कोई भी आर्मी चीफ नहीं मिलेगा, बुलेटप्रूफ जैकेट में तो बिल्कुल नहीं. पता नहीं यह गर्व का पल है या शर्म का, उस सेना के लिए जिसका GOAT चीफ मैं खुद हूं. आप मेरे नुकसान से नफरत कर सकते हैं, लेकिन मेरे आकर्षण से बच नहीं सकते. इसी तरह मैंने डॉनल्ड ट्रंप को वेनेज़ुएला पर सफलतापूर्वक हमला करने और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी का अपहरण करने के लिए प्रभावित किया. ईरान और खामेनेई, सावधान रहें, अगला नंबर आपका हो सकता है. ट्रंप के लिए पाकिस्तान पहले से ही हरा-भरा इलाका है, अगर ग्रीनलैंड नहीं तो. ट्रंप परिवार के साथ मेरी क्रिप्टो डील देखिए; जल्द ही पाकिस्तान भारत की अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ देगा और वह एशियन टाइगर बन जाएगा, जिसके लिए वह हमेशा से बना था. आलोचक कहते हैं कि क्रिप्टो हराम है, लेकिन मैं कहता हूं, प्यार और पाकिस्तान में पैसा कमाने वाली हर चीज़ हलाल है.
मैं लियारी का असली किंग हूं
जब मैं पाकिस्तान आर्मी की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपतियों के अपहरण की 79 साल पुरानी गर्वित परंपरा का जश्न मना रहा हूं, तब मेरी छाया में ट्रंप ने शांति से, लेकिन खुशी-खुशी अपहरण करना सीखा. मैं अपने नए BFFs के साथ अपने सारे ट्रिक्स हर समय शेयर करता रहता हूं. मैंने पाकिस्तान आर्मी का बदनाम राज भी शेयर किया है—नेताओं, जजों, पत्रकारों या यहां तक कि अपने ही अफसरों के खिलाफ गंदे वीडियो इस्तेमाल करने का. तो अगर खामेनेई सरेंडर करने से मना करते हैं, तो ट्रंप उन्हें उनके अपने शर्मनाक टेप्स से धमका सकते हैं.
मैं ट्रंप का पसंदीदा फील्ड मार्शल हूं और दुनिया के तीसरे सबसे हैंडसम आदमी की दस और खूबियां भी मुझमें हैं. इसी हैंडसमनेस के लिए सऊदी अरब ने मुझे किंग अब्दुल अज़ीज़ मेडल ऑफ एक्सीलेंट क्लास दिया. मेरे दोस्तों, पाकिस्तान से ब्रेन ड्रेन एक धोखा है—मैं दिमागदारों के पाकिस्तान छोड़ने को अपना फायदा मानता हूं. यहां जितने कम दिमाग रहेंगे, मेरे पास उतने ज्यादा पद और खिताब होंगे.
मैंने सुना है कि गणतंत्र दिवस परेड में भारत अपने राफेल जेट्स दिखाने वाला है. मैं इस विडंबना पर बस हंसता हूं कि मई 2025 में हमें कथित तौर पर भारत को हराने की बात कही गई, वो भी हमारे चीनी जेएफ-17 और जे-10 के साथ. इस साल बॉर्डर-2 पर टिके रहना बेहतर होता—कम से कम आईएनएस विक्रांत पर सोनू निगम और दूसरों की गायकी में वरुण धवन की पूरी फिल्म में दिखती टेढ़ी मुस्कान से बेहतर भाव थे. फिल्मों की बात करें तो धुरंधर भारत की पाकिस्तान को बुरा दिखाने की एक ठीक-ठाक कोशिश थी, लेकिन बता दूं, इसमें कोई झटका या ‘वॉव’ फैक्टर नहीं था, क्योंकि सब जानते हैं कि हम कौन हैं. लियारी का असली किंग अक्षय खन्ना नहीं, मैं हूं.
यह शादी का सीज़न आपके जनरल के लिए भारी रहा है, दोस्तों और इसलिए नहीं कि मुझे मुकेश अंबानी या नवाज़ शरीफ जैसी शादी की भव्यता की बराबरी करनी पड़ी. बल्कि इसलिए कि मैंने अपनी बेटी की शादी अपने भतीजे से भी कर दी. पूरा मामला ‘ऑल-इन-द-फैमिली’ सेटलमेंट जैसा था. हैरान मत होइए, पाकिस्तान में ये सब अक्सर होता है और कोई ध्यान भी नहीं देता. मुझे इस व्यवस्था से कोई शिकायत नहीं है, बस शर्त यह थी कि मुझे धुरंधर के पार्ट-2 में उसकी शादी रणवीर सिंह से न करनी पड़े.
यह जनरल एक्स (पहले जनरल ट्विटर) द्वारा पाकिस्तानी मुद्दों पर कभी-कभार लिखा गया एक बेपरवाह, व्यंग्यात्मक नज़रिया है. लेखक का असली नाम उजागर नहीं किया जाएगा, क्योंकि वे बहुत गंभीरता से लिए जाना नहीं चाहते. विचार निजी हैं.
(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
