scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होममत-विमतपुंछ में भारतीय सैनिकों की हत्या से पता चलता है कि जिहाद भारत-पाकिस्तान युद्ध के जोखिम को बढ़ा देगा

पुंछ में भारतीय सैनिकों की हत्या से पता चलता है कि जिहाद भारत-पाकिस्तान युद्ध के जोखिम को बढ़ा देगा

2021 के बाद से जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल में दर्जनों आतंकवादी हमले हुए हैं. इससे पता चलता है कि नियंत्रण रेखा पर शांति कितनी मुश्किल है.

Text Size:

अपने चार साल के प्यारे बेटे और जम्मू-कश्मीर के डोडा में फलाह-ए-आम प्राइमरी स्कूल के प्राथमिक स्कूल के छात्रों को छोड़कर, तारिक अहमद वानी ने पहाड़ी पर कब्रिस्तान की अपनी यात्रा शुरू की थी. 1993 में अपने प्रशिक्षण के बाद, वानी कश्मीर की दक्षिणी सीमा के साथ पीर पंजाल रेंज, राजौरी, पुंछ और डोडा में जिहादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रभार लेने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर लौट आया. गुलाबगढ़ के सुदूरवर्ती कस्बे के ऊपर के जंगलों में, वानी ने लश्कर-ए-तैयबा को जातीय सफाए (Ethnic Cleansing) का निर्मम अभियान छेड़ने के लिए भेजा.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 20 अप्रैल 1996 को भारतीय सैनिकों के साथ गोलाबारी के बाद, वानी के शरीर को उसके होम टाउन के बाहरी इलाके के फर्रुखाबाद में तथाकथित शहीदों के कब्रिस्तान, मजार-ए-शुहदा तक जुलूस के रूप में ले जाया गया.

पिछले हफ्ते पुंछ जिले में भींबर गली की सुनसान सड़क पर पांच भारतीय सैनिकों की जिंदगी ले लेने वाला घातक हमला वानी की मौत की बरसी पर हुआ था.

चार साल पहले, पुलवामा में एक आत्मघाती हमले में 40 भारतीय अर्धसैनिक पुलिस कर्मियों की हत्या ने नई दिल्ली को नियंत्रण रेखा के पार मिसाइलें दागने के लिए प्रेरित किया, जिससे भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर पहुंच गए. आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद तब से पाकिस्तान द्वारा नियंत्रित हैं, और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अगले महीने नई दिल्ली में यात्रा की उम्मीद है – लेकिन नियंत्रण रेखा के पार हमले जारी हैं.

2021 में चमरेर के पास सोते हुए पांच सैनिकों की हत्या और उसके बाद के तलाशी अभियानों में चार और सैनिकों की हत्या के बाद से, पीर पंजाल पर एक दर्जन से अधिक आतंकवादी हमले हुए हैं. इनमें एक सेना चौकी पर आत्मघाती हमला, कई ग्रेनेड हमले और बम विस्फोट, साथ ही हिंदू ग्रामीणों के नरसंहार का प्रयास शामिल है. लद्दाख में संकट के कारण आवश्यक सैनिकों की कमी से नियंत्रण रेखा के पार टेररिस्ट ऑपरेशन में आसानी हुई है.

हिंसा को देखते हुए पता चलता है कि नियंत्रण रेखा पर शांति वास्तव में कितनी मुश्किल है. तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) द्वारा एक ऐतिहासिक-अभूतपूर्व आर्थिक मंदी और बर्बर जिहादी हिंसा का सामना करते हुए, इस्लामाबाद जानता है कि वह युद्ध का जोखिम नहीं उठा सकता. देश की सेना, हालांकि, गुप्त वार्ता में भारत से कह रही है कि 2019 के बाद क्षेत्र में हिंसा के निम्न स्तर को सुनिश्चित करने के बदले में उसे कश्मीर पर राजनीतिक रियायतें देनी हैं.

अपनी तरफ से, भारत आश्वस्त है कि कश्मीर में परिस्थितियां उसके पक्ष में है, इसलिए उसे राजनीतिक रियायतें देने का कोई कारण नहीं है.

बालाकोट संकट से यह सीखते हुए कि स्थिति कल्पना से ज्यादा खराब हो सकती है, दोनों पक्षों ने एक प्रकार की गंभीर निराशाजनक शांति बनाए रखी है. हालांकि, गतिरोध जितना लगता है उससे कहीं ज्यादा अधिक है.


यह भी पढ़ेंः भागलपुर से प्रयागराज तक, भारत को पुलिस एनकाउंटर से इतना खतरनाक प्यार क्यों?


लो-डोज़ खुराक वाला जिहाद

2005 की गर्मियों के अंत में, दोस्तों और परिवार का एक छोटा समूह अब्दुल सलाम के घर दक्षिण कश्मीर के गांव कादर में उनकी सौतेली बेटी शब्बीरा कुचाय की शादी देखने के लिए इकट्ठा हुआ. वहां मौजूद एक अतिथि ने दिप्रिंट को बताया कि रंग और स्थानीय रिवाज, जो ग्रामीण कश्मीरी शादियों की पहचान है, पूरी तरह से नदारद था. गांव के मौलवी द्वारा कराए गए एक छोटे से धार्मिक आयोजन के बाद मेहमानों को कुछ खजूर दिए गए. फिर, दूल्हा अपनी नई दुल्हन के बिना ही अंधेरे में गायब हो गया.

भारतीय खुफिया अधिकारियों का कहना है कि गायब होने वाला पति- साजिद सैफुल्ला जाट- जिसे साजिद लंगड़ा या साजिद द लेम के नाम से भी जाना जाता है- लाहौर के पास एक डेयरी फार्म से भीमबेर गली हमले जैसे लश्कर ऑपरेशन की कमान संभालता है.

कभी महोरे के पास अंगरेला गांव के रहने वाले मोहम्मद कासिम के साथ मिलकर साजिद ने छोटे अपराधियों और सीमा पार के मादक पदार्थों के तस्करों का नेटवर्क बनाया है. कश्मीर के अंदर संचालन इकाइयों को बनाए रखने के बजाय, ऑपरेशन नियंत्रण रेखा के पास हमले करने के लिए उच्च प्रशिक्षित लश्कर कमांडो पर भरोसा करते हैं. प्रत्येक हालिया ऑपरेशन के बाद, हमलावर तेजी से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में वापस आ गए हैं.

लश्कर के कमांडरों के पास इस तरह के लो-ग्रेड युद्ध का लंबा अनुभव है. अंतर्राष्ट्रीय दबाव का सामना करते हुए, और भारत के साथ युद्ध होने के खतरे को देखते हुए, पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का आदेश दिया था और पाकिस्तान में जिहादी समूहों की गतिविधियों पर अंकुश लगाया था. उग्रवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन, भारतीय ख़ुफ़िया विभाग के साथ गुप्त शांति वार्ता को लेकर विभाजित हो गया, टूट गया. जिहादी आंदोलन लगभग ध्वस्त हो गया.

एथनिक कश्मीरी जिहादियों मुहम्मद अब्बास शेख के माध्यम से, 1975 में जन्मे एक छोटे किसान के बेटे, जिन्होंने दक्षिणी कश्मीर के कैमोह में रोडसाइड दर्जी के रूप में काम करने वाले साजिद ने सपोर्ट और भर्ती के स्थानीय नेटवर्क स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया.

2007 की शुरुआत में, शब्बीरा और साजिद अपने दो सप्ताह के बच्चे को छोड़कर पुलिस की छापेमारी से पहले पाकिस्तान भाग गए. अब टीनेजर हो चुका उनका बेटा उमर राजा अफाक, अभी भी कुलगाम में अपने परिवार के घर में रहता है. साजिद ने जो नेटवर्क स्थापित किया था, वह भी काफी फला-फूला.

खतरनाक समाधान

2014 से, ये नेटवर्क पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस निदेशालय के लिए महत्वपूर्ण हो गए थे, क्योंकि इसने नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी बढ़ाकर आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर प्रतिक्रिया करना शुरू कर दिया था. 2015 में, जैश-ए-मोहम्मद फिदायीन ने गुरदासपुर में हमला किया, इसके बाद 2016 में पठानकोट एयर बेस और उरी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया. गुस्साए, भारत ने नियंत्रण रेखा के पार से हमला किया- लेकिन आईएसआई ने भी इसमें अपनी भागीदारी बढ़ा दी.

भले ही 2016 के हमलों ने कश्मीर के बाहर जिहादी हमलों को समाप्त कर दिया, जैश-ए-मोहम्मद फिदायीन इकाइयों ने नगरोटा और सुंजवान में सैन्य ठिकानों के साथ-साथ लेथपोरा में सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया. पूर्व रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुलवामा से पांच महीने पहले सितंबर 2018 में सार्वजनिक रूप से नियंत्रण रेखा के पार अधिक हमलों की वकालत शुरू की थी.

बालाकोट पर भारत के मिसाइल हमले के बाद नियंत्रण रेखा के पार हमला करने के पाकिस्तान के फैसले से कुछ आधिकारिक तथ्य सामने आए हैं – यह एक ऐसा कदम है जिसके कारण दोनों देशों के मामला परमाणु युद्ध तक बढ़ जाने का खतरा लग रहा है.

भले ही संघर्ष की वास्तव में परमाणु युद्ध तक बढ़ने की संभावना कम थी, जनरल तारिक ने कहा, युद्ध का जोखिम खुद ही इससे दूर रहने के इलाज के रूप में काम करेगा. यह “एक मानसिकता थी और कभी भी जमीनी हकीकत नहीं थी.”

कठिन प्रश्न

पूर्व सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने देखा कि भारत और पाकिस्तान दोनों धीरे-धीरे पीछे हट रहे हैं, और गुप्त कूटनीति के कारण अंततः 2021 में युद्धविराम हो गया. हालांकि, युद्धविराम पाकिस्तानी राजनीति का शिकार हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि बाजवा ने उन्हें भारत के साथ शांति बनाए रखने के लिए मजबूर किया. खान के डर से, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कश्मीर पर कुछ रियायतें हासिल किए बिना, भारत के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए अनिच्छुक रहे हैं.

जैसा कि विद्वान रोहन मुखर्जी ने उल्लेख किया है, बालाकोट हमले से भारत को मिले सबक मिले-जुले थे. भले ही देश ने आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के अपने संकल्प को दिखाया, लेकिन उनका मानना है कि भारतीय सैन्य शक्ति “युद्ध बढ़ने पर पर हावी होने की स्थित में नहीं” है. हालांकि पाकिस्तान हिल गया था, लेकिन भारत को भी परेशानी हुई.

मोदी ने तब से दिखाया है कि वह भारत-पाकिस्तान संघर्ष की वजह से होने वाले नुकसान से अच्छी तरह वाकिफ हैं. नियंत्रण रेखा के पार हमलों को तो छोड़ ही दें, उन्होंने 2021 के बाद से हमलों के मद्देनज़र कठोर विवाद से भी परहेज किया है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे यह संयम बनाए रखना कठिन हो सकता है—खासकर अगर कोई आतंकवादी हमला बड़ी संख्या में लोगों की जान ले लेता है.

जैसे-जैसे दोनों देशों में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भीमबेर गली हमला दिखाता है कि युद्ध का जोखिम—गलत कदमों और गलत अनुमानों से—बढ़ेगा.

(लेखक दिप्रिंट में राष्ट्रीय सुरक्षा संपादक हैं. उनका ट्विटर हैंडल @praveenswami है. व्यक्त किए गए विचार निजी हैं.)

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः LAC पर, नई वास्तविकता का सामना करें या रेड लाइन्स की घोषणा करें और चीन को चिह्नित मैप दें 


 

share & View comments