scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमलास्ट लाफराहुल गाँधी का पीएम बनने का सपना बना कार्टूनिस्टों के लिए मसाला

राहुल गाँधी का पीएम बनने का सपना बना कार्टूनिस्टों के लिए मसाला

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए दिन के सबसे अच्छे भारतीय कार्टून।

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

आज के कार्टूनों का मुख्य आकर्षण राहुल गांधी का बयान रहा जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस 2019 के आम चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटें बटोरकर चुनाव जीतती है तो वह देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।

इस पर चुटकी लेते हुए आलोक निरंतर सुझाव देते हैं कि शायद सोनिया गांधी अब उस रिमोट से छुटकारा पा सकती हैं कथित तौर पर जिसका इस्तेमाल वह मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री होने के समय करती थीं।

इंडियन एक्सप्रेस में मीका अजीज दर्शाते हैं कि वह मुकुट तो चाहते हैं लेकिन शायद राहुल गांधी अब भी इसके लिए तैयार नहीं हो पाए हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वर्यु दिखाते हैं कि राहुल गांधी ने कितने लंबे समय की यातना और इंतजार के बाद यह बड़ा फैसला लिया है कि वे प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार से कहा है कि कावेरी जल विवाद पर सरकार की कोताही अदालत के नियमों की सरासर अनदेखी करना था। द हिंदू में केशव ने कांग्रेस को पानी साझा करने के मुद्दे के समाधान के साथ आने में सक्षम न होने के कारण उसका मजाक उड़ाया है और यह बताया है कि कैसे ये उन्हें चुनावों में डुबा सकता है।

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस उनकी सीसीटीवी परियोजना को बाधित करने की साजिश कर रहे हैं। दैनिक भास्कर में मंसूर नकवी अपने कार्टून के माध्यम से बताते हैं कि अब किस तरीके से केजरीवाल के कैमरों की निगरानी की जा रही है।

केशव| द हिंदू
संदीप अध्वर्यु| टाइम्स ऑफ इंडिया
मीका अजीज|इंडियन एक्सप्रेस
मंसूर नकवी|दैनिक भास्कर

Read in English:Last Laughs: Cartoonists have field day after Rahul Gandhi says he wants to be next PM

 

share & View comments