scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमलास्ट लाफक्यों बरबरी कांग्रेसी की नई खादी है, और राहुल गांधी 'भारतीय जोड़ो यात्रा' के दौरान मैचमेकर्स से मिले

क्यों बरबरी कांग्रेसी की नई खादी है, और राहुल गांधी ‘भारतीय जोड़ो यात्रा’ के दौरान मैचमेकर्स से मिले

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के कार्टून में सतीश आचार्य इशारा करते हैं कि कैसे भारतीय जनता पार्टी के एक ट्वीट, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ‘महंगी’ टी-शर्ट पहनने की बात कही गई, ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच वाकयुद्ध शुरू कर दिया.

Sajith Kumar | Twitter

साजिथ कुमार महिलाओं के एक समूह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बातचीत पर टिप्पणी करते हैं. ट्विटर पर बातचीत के बारे में लिखते हुए, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ‘महिला मनरेगा कार्यकर्ताओं’ ने गांधी को बताया कि ‘वे जानते हैं कि आरजी (राहुल गांधी) तमिलनाडु से प्यार करते हैं और वे उनकी शादी एक तमिल लड़की से कराने के लिए तैयार हैं.’

Sandeep Adhwaryu | The Times of India

संदीप अध्वर्यु – नव-उद्घाटित कर्तव्य पथ का जिक्र करते हुए – केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चित्रित करते हैं, जो हाथरस की घटना को लेकर अक्टूबर 2020 में कथित तौर पर दंगे भड़काने की साजिश रचने के आरोप में पुलिस हिरासत में थे.

Alok Nirantar | Twitter/@caricatured

आलोक निरंतर दर्शाते हैं कि कैसे पुणे शहर में लगातार बारिश ने कहर बरपाया और बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम और बिजली कटौती हुई, जिससे पड़ोसी मुंबई के निवासी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

E P Unny | The Indian Express

ई.पी. उन्नी भी कार्तव्य पथ जिक्र करते हुए, राजनीतिक अनिश्चितता की ओर इशारा करते हैं, जिसने राज्यपाल रमेश बैस की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ‘लाभ के पद’ में विधायक के रूप में अयोग्य घोषित करने के अपने फैसले को बताने में देरी के कारण झारखंड को मुश्किल में डाल दिया है.

(इस ख़बर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments