दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में आर. प्रसाद नरेंद्र मोदी सरकार की एडवाइजरी को लेकर यूक्रेन में भारतीय छात्रों के बीच फैली अराजकता और भ्रम की ओर इशारा कर रहे हैं, जिसमें उन्हें पड़ोसी देशों के लिए अपना रास्ता खोजने को कहा गया है.
संदीप अध्वर्यु ने बच्चों की मौत के बाद भी यूक्रेन में रूसी सेना के हमलों को तेज करने पर टिप्पणी की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि सोमवार को 16 बच्चे मारे गए क्योंकि उन्होंने रूस के इस दावे का मज़ाक उड़ाया कि वह सिर्फ सैन्य लक्ष्यों का पीछा कर रहा हैं. अध्वर्यु ने पुतिन के अपने बच्चों को अच्छी तरह से खिलाने और सुरक्षित होने के साथ समानता दिखाई है.
साजिथ कुमार ने चुनावी रैलियों के दौरान यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के केंद्र सरकार के प्रयासों पर जोर देने के लिए राजनीतिक नेताओं का मजाक बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूपी के सोनभद्र में एक चुनावी रैली में कहा कि भारत की ‘बढ़ती शक्ति’ ने नागरिकों को युद्ध प्रभावित देश से निकालने में मदद की है.
नाला पोनप्पा भी यूक्रेन से भारतीय छात्रों को बाहर निकालने की कोशिशों पर टिप्पणी कर रहे हैं, जो अभी भी वहां फंसे बहुसंख्यकों का ध्यान खींच रहे हैं.
यूक्रेन पर रूस के हमले और मौजूदा विधानसभा चुनावों के कारण कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच आलोक निरंतर सरकार के संतुलनकारी कदम पर तंज कस रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)