दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के प्रदर्शित कार्टून में, आलोक निरंतर मे गुजरात की चुनावी लड़ाई का जिक्र किया है, जहां 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा. 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी को इस बार आम आदमी पार्टी (आप) से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसके विपरीत, कांग्रेस ने अब तक राज्य में बड़ी रैलियां नहीं की हैं.
आर प्रसाद ने गुजरात के राजकोट जिले में एक रैली के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर भाजपा के हमले पर प्रकाश डाला है. कांग्रेस ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
कीर्तिश भट्ट का कार्टून समाचार चैनलों के उन ‘खोजी’ तरीकों की ओर इशारा करता है जो अपने दर्शकों को लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा श्रद्धा वाकर की हत्या की कहानी से जोड़े रखने के लिए कर रहे हैं. कार्टून में लिखा है: ‘सुना है कि आप (समाचार चैनल के रिपोर्टर) लोग जांच वगैरह करते हैं. आपके चैनल में इंस्पेक्टर, हवलदार की नौकरी है क्या?
नाला पोनप्पा का कार्टून फीफा 2022 विश्व कप में बीयर पर प्रतिबंध पर प्रकाश डालता है. 20 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होने से सिर्फ दो दिन पहले कतर ने प्रतिबंध पर यू-टर्न लिया था. इसके अलावा, ‘आचार संहिता‘ ने फैन्स को सलाह दी है कि ‘टैटू वाले कपड़े न पहनें’.
सतीश आचार्य ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ट्विटर पर वापसी का मज़ाक उड़ाया है, जब एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन पर से प्रतिबंध हटा दिया. पिछले साल ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)