दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में संदीप अध्वर्यु हिमालयन ‘यति’ के मिथक का इस्तेमाल दिल्ली पुलिस से सवाल करने के लिए कर रहे हैं कि यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ अभद्र भाषा के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. गौरतलब है कि राजधानी के बाहरी इलाके में एक महापंचायत में हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ हथियार उठाने का आह्वान किया गया.
सतीश आचार्य हलाल मीट को लेकर हालिया विवाद पर टिप्पणी कर रहे हैं जो हिन्दुत्व ग्रुप ने शुरू किया था जिसमें इस्लामिक तौर तरीकों से जानवरों को मारा जाता है.
कीर्तिश भट्ट ने नवरात्रि के नौ दिवसीय हिंदू उत्सव के दौरान मांस की दुकानों पर रोक लगाने के आह्वान पर तंज कस रहे हैं जिसे दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के महापौरों ने बुलाया है. कार्टूनिस्ट एक जोड़े को आभारी दिखाता है कि कोई भी धर्म यह नहीं बताता कि क्या खाना चाहिए, भले ही कई लोग बता रहे हों कि क्या नहीं खाना है.
आलोक निरंतर एक पुनर्विकास घोटाले में महाराष्ट्र के सांसद संजय राउत की संपत्ति को संलग्न करने वाले प्रवर्तन निदेशालय को संदर्भित करता है. राउत बीजेपी का विरोध करने वाले दलों के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ मुखर रहे हैं.
साजिथ कुमार का सुझाव है कि श्रीलंका में आर्थिक संकट ‘मेड इन चाइना’ है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)