scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमलास्ट लाफज्ञानवापी जैसा वीडियो सर्वे वित्त मंत्रालय में हो और LIC का मार्किट में डेब्यू करने के लिए बीमा पॉलिसी

ज्ञानवापी जैसा वीडियो सर्वे वित्त मंत्रालय में हो और LIC का मार्किट में डेब्यू करने के लिए बीमा पॉलिसी

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर कार्टून में मंजुल कह रहे हैं कि वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर एक शिवलिंग मिले के दावे से आर्थिक सुधार जैसे प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटक सकता है. अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद का वीडियोग्राफी सर्वे कराने का आदेश दिया था.

साजिथ कुमार | Twitter/@sajithkumar

साजिथ कुमार भी वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में किए गए तीन दिवसीय अदालत के आदेश वाले वीडियो सर्वे का हवाला दे रहे हैं. वो सुझाव दे रहे हैं कि कुछ सरकारी कार्यालयों में भी इस तरह के सर्वे कराए जा सकते हैं.

संदीप अध्वर्यु | Twitter/@CartoonistSan

संदीप अध्वर्यु ने कांग्रेस नेतृत्व का जनता के साथ संवाद करने के संघर्ष पर कटाक्ष किया है.

आर. प्रसाद | Economic Times | Twitter@rprasad66

कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘भारत जोड़ो’ यात्रा करने की कांग्रेस की योजना पर आर. प्रसाद तंज कस रहे हैं क्योंकि यह सुधार और जनता तक नए सिरे से पहुंचना चाहता हैं.

आलोक निरंतर | Twitter/@caricatured

स्टॉक एक्सचेंज में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ की लिस्टिंग का जिक्र करते हुए आलोक निरंतर कहते हैं कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी अब बाजार की अनिश्चितताओं के अधीन होगी.

(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments